किसानों को खालिस्तानी न कहे मीडिया : एडिटर्स गिल्ड - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

किसानों को खालिस्तानी न कहे मीडिया : एडिटर्स गिल्ड

media-should-not-call-farmers-as-khalistani-editors-guild
नयी दिल्ली 04 नवंबर, एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने मीडिया के एक हिस्से द्वारा राजधानी में किसान आंदोलन में भाग लेने आये किसानों को "खालिस्तानी" और "देशद्रोही" बताए जाने की कड़ी निंदा की है और मीडिया से जिम्मेदार एवं निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अनुरोध किया है । एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की अध्यक्ष सीमा मुस्तफा और महासचिव संजय कपूर द्वारा शुक्रवार को यहां जारी विज्ञप्ति में यह चिंता व्यक्त की गई है कि मीडिया का एक हिस्सा किसानों को खालिस्तानी तथा देशद्रोही बता रहा है और उनके आन्दोलन को बदनाम कर रहा है। विज्ञपति में कहा गया है कि बिना किसी सबूत के किसानों पर इस तरह के आरोप लगाना उचित नहीं।यह पत्रकारिता की जिम्मेदारी और नैतिकता के खिलाफ है इसलिए मीडिया संस्थानों को सलाह दी जाती है कि वे खबर देते समय निष्पक्षता और संतुलन का पालन करें और अपने पूर्वाग्रह का पालन करें। वे किसी गलत और झूठे वृतांत का हिस्सा न बने और अपनी विश्वसनीयता बनाए रखें।

कोई टिप्पणी नहीं: