माराडोना को श्रृद्धांजलि देने के लिये जर्सी उतारने पर मेस्सी पर जुर्माना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

माराडोना को श्रृद्धांजलि देने के लिये जर्सी उतारने पर मेस्सी पर जुर्माना

messy-ban-to-tribute-maradona
बार्सीलोना, तीन दिसंबर, डिएगो माराडोना को श्रृद्धांजलि देने के लिये अपनी जर्सी उतारने वाले लियोनेल मेस्सी पर 600 यूरो (720 डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है । स्पेनिश फुटबॉल महासंघ की प्रतिस्पर्धा समिति ने रविवार को स्पेनिश लीग में ओसासुना पर बार्सीलोना की 4 . 0 से जीत के बाद यह जुर्माना लगाया । अर्जेंटीना के स्टार मेस्सी ने गोल करने के बाद बार्सीलोना की जर्सी उतारकर माराडोना के पुराने क्लब नेवेल्स ओल्ड ब्वायज की जर्सी पहनी । इसके बाद दोनों हाथ आसमान में उठाकर चुंबन दिया । मैच के बाद मेस्सी ने अपनी इस तस्वीर के साथ माराडोना की तस्वीर पोस्ट करके लिखा ,‘‘ फेयरवेल , डिएगो ।’’ माराडोना का पिछले सप्ताह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। महासंघ ने बार्सीलोना पर भी 180 यूरो का जुर्माना किया । मेस्सी को इसके लिये पीला कार्ड भी देखना पड़ा । वह और क्लब इस फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं: