सेंसेक्स पहली बार 45 हजार के पार पहुंचा;निफ्टी में 125 अंक की बढ़त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

सेंसेक्स पहली बार 45 हजार के पार पहुंचा;निफ्टी में 125 अंक की बढ़त

sensex-above-45-thousand
मुम्बई 04 दिसंबर, अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति के बयानों से संबल पाकर उत्साहित निवेशकों ने शुक्रवार को जमकर बाजार में पूंजी लगायी जिससे पहली बार बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स एक फीसदी की छलांग लगाकर 45 हजार के आंकड़े के पार बंद हुआ। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की निफ्टी भी 125 अंक की बढ़त में बंद हुआ। बैंकिंग सहित बीएसई के 19 समूहों में हुई लिवाली के दम पर सेंसेक्स 446.90 अंक की तेजी में 45,079.55 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 124.65 अंक की बढ़त में 13,258.55 अंक पर बंद हुआ। बीएसई के 20 समूहों में से आज मात्र ऊर्जा समूह के सूचकांक गिरावट में रहे। शेष सभी 19 समूह के सूचकांक में बढ़त दर्ज की गयी। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक कोरोना वैक्सीन को लेकर भी बाजार में सकारात्मकता बनी हुई है। इसके अलावा मौद्रिक नीति समिति की घोषणायें भी निवेशकों के रूझान को बनाये रखीं।

कोई टिप्पणी नहीं: