गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 10 अंक चढ़ा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 15 दिसंबर 2020

गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 10 अंक चढ़ा

sensex-small-up
मुंबई ,15 दिसंबर, आखिरी समय में लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजार आज गिरावट से उबरते हुये नये शिखर पर पहुँचने में कामयाब रहा। यूरोपीय बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के कारण बीएसई का सेंसेक्स 9.71 अंक यानी 0.02 प्रतिशत चढ़कर 46,263.17 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9.70 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की बढ़त में 13,567.85 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले दूसरे एशियाई बाजारों में बिकवाली के दबाव में लगभग पूरे दिन दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान में रहे। मझौली कंपनियों में निवेशकों ने जमकर लिवाली की। बीएसई का मिडकैप 0.42 प्रतिशत चढ़कर 17,733.87 अंक पर पहुँच गया। छोटी कंपनियों का सूचकांक स्मॉलकैप 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,696.17 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर चार प्रतिशत से अधिक चढ़े। एचडीएफसी और टेक महिंद्रा में दो फीसदी से अधिक की तेजी रही। एफएमसीजी क्षेत्र पर दबाव के कारण हिंदुस्तान यूनिलिवर और नेस्ले इंडिया के शेयर दो प्रतिशत से अधिक लुढ़क गये। कोविड-19 महामारी के मामले बढ़ने से अधिकतर प्रमुख एशियाई बाजार लाल निशान में रहे। हांगकांग का हैंगसेंग 0.69 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.19 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.17 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.06 प्रतिशत लुढ़क गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.77 फीसदी और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.16 प्रतिशत की बढ़त में रहा। 

कोई टिप्पणी नहीं: