शेहला रशीद के पिता का आरोप बेटी से जान को खतरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

शेहला रशीद के पिता का आरोप बेटी से जान को खतरा

shehla-rashid-father-blame-daughter
जेएनयू की पूर्व छात्र नेत्री व सामाजिक कार्यकर्त्ता होने का दावा करने वाली शेहला रशीद के खिलाफ उनके पिता अब्दुल रशीद शोरा ने शिकायत दर्ज कराई है। शेहला के पिता ने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी को पत्र लिखते हुए कहा कि उन्हें अपनी बेटी से जान का ख़तरा है। अब्दुल रशीद के अनुसार शेहला रशीद कुख्यात गतिविधियों में शामिल है। उन्होंने कहा कि मेरे घर में राष्ट्र विरोधी गतिविधियाँ चल रही हैं। अब्दुल रशीद शोरा ने जम्मू-कश्मीर के डीजीपी को जो पत्र लिखा है, उसमें उन्होंने शेहला की बैंक अकाउंट की जाँच की माँग की है। उनका कहना है कि वो कुख्यात लोगों से 3 करोड़ रुपए नकद लिए हैं। उन्होंने माँग की है कि फिरोज पीरजादा, जहूर वटाली और रशीद इंजीनियर के बीच के रहस्यमय वित्तीय डील की जाँच की जाए। शेहला के पिता ने डीजीपी को तीन पन्ने में लिखित शिकायत दर्ज किया है। जिसमें वे मुख्य रूप से शेहला पर देशविरोधी गतिविधि में शामिल होने का आरोप लगाए हैं। इसके आलावा वे शेहला के बैंक अकाउंट के भी जांच की मांग की है। वहीं, जम्मू पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पत्र को श्रीनगर के एसएसपी को भेज दिया गया है। पिता के आरोपों पर पलटवार करते हुए शेहला ने ट्वीट कर कहा कि आपमें से बहुत से लोगों ने मेरे जैविक पिता का वो वीडियो देखा होगा, जिसमें वो मेरे और मेरी मम्मी और बहन के खिलाफ अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हैं। सीधे शब्दों में कहें तो वह एक बीवी-बीटर और एक अपमानजनक, नापाक आदमी है। हमने आखिरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है और यह स्टंट उसी की प्रतिक्रिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: