आईसीवाईएम संत जोंस यूथ Sing a carol 3.0 प्रतियोगिता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

आईसीवाईएम संत जोंस यूथ Sing a carol 3.0 प्रतियोगिता

sing-a-coral-compitition
चेलिडंगाल. आसनसोल धर्मप्रांत में चेलिडंगाल.यहां पर संत जोंस चर्च है.संत जोंस चर्च के पल्ली पुरोहित और यूथ एनिमेटर के बीच बेहतर तालमेल के कारण सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम सही ढंग से क्रियान्वयन हो पाता है.बहरहाल क्रिसमस पर्व की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. क्रिसमस पर्व की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है.संत जोंस पल्ली,चेलिडंगाल के उत्साही यूथ व अन्य भक्तों ने अाज से कैरोल गाना शुरू कर दिया है.वैश्विक कोरोना महामारी के कारण भक्ति गीत मंडली घर घर न जाकर पारा (मोहल्ला मोहल्ला) में जाकर बालक येसु के आने की जानकारी दे रहे हैं.फादर डॉलफी मैथियास पल्ली पुरोहित,फादर माइकल हांसदा, फादर एडवर्ड लुईस, पैरिश काउंसिल, पैरिश यूथ mr.Thomas पीटर (युवा एनिमेटर) इस बीच आईसीवाईएम संत जोंस यूथ Sing a carol 3.0 प्रतियोगिता की पूरी तैयारी कर ली गयी. इस बार आईसीवाईएम संत जोंस यूथ के द्वारा sing a carol 3.0 प्रतियोगिता आयोजित की गयी है.आयोजकों का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण स्कूलों को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया गया है.आयोजकों के द्वारा हमलोग कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं और अन्य लोगों को भी सख्ती से पालन करवाएंगे.22 दिसम्बर को 04:00 बजे से प्रतियोगिता शुरू होगी. संत जोंस चर्च के हॉल में,चेलिडंगाल. कोलकाता महाधर्मप्रांत के आसनसोल धर्मप्रांत के संत जोंस चर्च पल्ली में क्रिसमस के शुभावसर पर मिस्सा 24 दिसम्बर को 6 बार  संत जोंस चर्च पल्ली में करने  का निश्चय किया गया है. पारा क कोरोना के कारण एक ही समय में दो जगहों पर त्योहारी मिस्सा होगा.


क्रिसमस की पूर्व संध्या पर

24 दिसम्बर को संध्या 6:00 चर्च में  हुचुक पारा A और हुचुक पारा और 6:00 हॉल में ऑक्सफोड पारी और चेलिडंगाल A. 24 दिसम्बर को संध्या 7:30 चर्च में लोरेटो पारा और हिल व्यूह और 7:30 हॉल में अंग्रेजी भाषी., 24 दिसम्बर को संध्या 9:00 चर्च में मास्टर पारा और चेलिडंगाल B और 9:00 हॉल में हुचुक पारा C और साटिन पारा.


क्रिसमस दिवस पर

25 दिसम्बर को सुबह 6:00 चर्च में सभी 200 भक्तों के लिए., 25 दिसम्बर को सुबह 8:00 चर्च में सभी 200 श्रद्धालुओं के लिए .शाम को मिस्सा नहीं होगा

कोई टिप्पणी नहीं: