बिहार : पटना में गिरफ्तार हुए तब्लीगी को कोर्ट ने सुनाई सजा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

बिहार : पटना में गिरफ्तार हुए तब्लीगी को कोर्ट ने सुनाई सजा

tabligi-punishment-patna
पटना : कोरोना के शुरूआती दौर में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर पटना के कुर्जी से गिरफ्तार हुए तब्लीगी जमात से जुड़े 17 लोगों को कोर्ट ने सजा सुनाई है। कोर्ट के समक्ष जुर्म स्वीकार करने के बाद कोर्ट ने तबलीगी जमात से जुड़े सभी विदेशी नागरिकों को कोर्ट में एक दिन खड़ा रहने के साथ ढाई-ढाई हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। सजा मिलने के बाद सभी जमाती दिनभर कोर्ट में खड़े रहे और इसके बाद सभी ने जुर्माना भरा। सुनवाई के दौरान तब्लीगी जमात से जुड़े सभी लोगों ने कोर्ट से  माफी मांगते हुए कहा कि कानून का उल्लंघन जानबूझकर नहीं किया है, जो भी हुआ है वो भूलवश हुआ है। ज्ञातव्य हो कि 17 जमातियों में से फुलवारी शरीफ थाना ने 7 और दीघा पुलिस ने 10 जमातियों को अप्रैल महीने में वीजा नियमों का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया था। इनमें से 16 किर्गिस्तान और एक उज्बेकिस्ता का नागरिक है। जमात से जुड़े इन लोगों पर आरोप था कि वे सभी टूरिस्ट वीजा पर भारत में प्रवेश कर धर्म का प्रचार कर रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं: