विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 16 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 16 दिसंबर 2020

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 16 दिसंबर

निर्माणाधीन सौठिया फाटक से नवीन कलेक्ट्रेड परिसर तक बनाई जा रही संडक को जन सुविधा की दृष्टि से पीलिया नाले तक (रंगई रेल्वे पुल तक) जोड़ा जाये - विधायक भार्गव


विदिशाः- विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने कलेक्टर विदिशा एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग  को पत्र लिखकर जन सुविधा एवं शहर में मुख्य सडक से यातायात के भार को कम करने की दृष्टि से पूर्व कांग्रेस सरकार के समय मेरे द्वारा मांग कर, सौठिया फाटक से नवीन कलेक्ट्रेड परिसर तक सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत करवाया था, जिसके संबंध में कार्य प्रारंभ होने पर प्रशासन एवं विभाग के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा की उक्त सड़क निर्माण कार्य को शहर के ओवर ब्रिज एवं बस स्टेण्ड व ईदगाह चैराहे तक यातायात के भार को कम करने की दृष्टि से सडक को नवीन कलेक्ट्रेड परिसर से 500-600 मीटर दूर स्थित पीलिया नाले से जोडे जाने की महती आवश्यकता है जिससे एक तरफ शहर में यातायात के भार को कम करने में सफलता प्राप्त होगी वही दूसरी ओर उक्त मार्ग का भोपाल वायपास मांर्ग के रूप में शहर वासियों के लिए उपयोगी होगा। इस संबंध में उन्होने जिला प्रशासन एवं विभाग से जनहित की दृष्टि से नवीन कलेक्ट्रेड परिसर से पीलिया नाले तक सड़क निर्माण कार्य में वृद्धि किये जाने का अनुरोध किया है जिससे की इस सड़क निर्माण कार्य पर व्यय की जा रही राशि का पूर्ण रूप से सदउपयोग हो सके एवं आम नागरिको को सुविधा प्राप्त हो सके। 


आरोग्यम केन्द्र का जायजा 


vidisha news
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने आज ग्राम अटारीखेजडा के ‘‘आरोग्यम’’ उप स्वास्थ्य केन्द्र का जायजा लिया है। उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजो की देखभाल के लिए किए गए प्रबंधो के संबंध में पूछताछ की वहीं केन्द्र में स्टोरेज कक्ष में भण्डारित दवाईयों के अलावा अन्य पंजी स्टॉक का भी अवलोकन किया है।  कलेक्टर डॉ जैन ने उप स्वास्थ्य केन्द्र अटारीखेजडा में बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति कराए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार को दिए हैं भ्रमण के दौरान संस्था प्रभारी चिकित्सक के द्वारा आरोग्यम केन्द्र में व्यवस्थाओं के मद्दे नजर किन-किन कार्यो को कराया जाना अतिआवश्यक है कि ओर ध्यान आकर्षित कराया है। 


ग्यारसपुर विकासखण्ड हेतु मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त  


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ पंकज जैन ने ग्यारसपुर अनुविभाग क्षेत्र में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 के विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण हेतु खण्ड स्तरीय एवं निकायवार मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है।  त्रि-स्तरीय पंचायत के लिए मास्टर ट्रेनर जनपद पंचायत ग्यारसपुर के सामाजिक अंकेक्षण अधिकारी श्री दिनेश शर्मा को जबकि जनपद शिक्षा केन्द्र ग्यारसपुर के बीआरसी श्री अनिल शर्मा को, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वन के प्राचार्य श्री आरके जैन, पीएम आवास योजना  के ब्लाक कॉर्डिनेटर श्री राकेश पाठक को इसक अलावा जनपद शिक्षा केन्द्र ग्यासपुर के एमआरसी श्री रूपेश मालवीय को सौपा है।


सिरोंज हेतु नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स 


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ पंकज जैन ने सिरोज अनुविभाग क्षेत्र में नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 के विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण हेतु खण्ड स्तरीय एवं निकायवार नोडल अधिकारी तथा मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है।  कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार नगरीय निकाय हेतु नोडल अधिकारी नगर पालिका सिरोंज के सीएमओ श्री रमाशंकर शर्मा को दायित्व सौपा है। पंचायत आम निर्वाचन के लिए नोडल अधिकारी जनपद पंचायत सिरोंज के सीईओ श्री शोभित त्रिपाठी को दायित्व सौपा गया है।  सिरोंज निकाय एवं पंचायत के लिए मास्टर ट्रेनर्स का दायित्व जिन्हें सौंपा गय है उनमें नगरपालिका सिरोंज के सहायक यंत्री रोहित तोमर को, जनपद पंचायत सिरेंज के उपयंत्री श्री सुनील घोडेश्वर को, पॉलिटेक्निक कॉलेज सिरोंज के व्याख्याता द्वय श्री कमल तथा श्री भरत सिंह यादव को, एलबीएस कॉलेज सिरोज के सहायक प्राध्यापक श्री सीएस मौर्य को सौपा गया है तथा पंचायतों के लिए मास्टर ट्रेनर जनपद पंचायत के उप यंत्री श्री नीतेश ठाकुर, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रावजी पथ के शिक्षक श्री सुनील चौरसिया, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक श्री संजीव माथुर को सौंपा गया है। 


लटेरी हेतु नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स 


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ पंकज जैन ने लटेरी अनुविभाग क्षेत्र में नगरीय परिषद एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 के विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण हेतु खण्ड स्तरीय एवं निकायवार नोडल अधिकारी तथा मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है।  नगर परिषद लटेरी के लिए नोडल अधिकारी नगर परिषद लटेरी के सीएमओ श्री अशोक कुमार कैथल को तथा पंचायतों के लिए नोडल अधिकारी जनपद सीईओ श्री निर्देशक शर्मा को दायित्व सौंपा गया है। लटेरी के लिए मास्टर ट्रेनर्स का दायित्व जिन्हें सौपा गया है उनमें जनपद शिक्षा केन्द्र के  उपयंत्री श्री राकेश पुरोहित एवं माध्यमिक विद्यालय लटेरी के सहायक प्रधानाध्यापक श्री बाबूलाल वर्मा, जनपद पंचायत के उपयंत्री श्री रामलखन वैरवा को एवं बालक प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक श्री कुशलकांत शर्मा को सौंपा गया है।


नटेरन एवं शमशाबाद हेतु नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स 


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ पंकज जैन ने नटेरन एवं शमशाबाद अनुविभाग क्षेत्र में नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 के विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण हेतु खण्ड स्तरीय एवं निकायवार नोडल अधिकारी तथा मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है।  नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए नोडल अधिकारी बीईओ श्री एमएल मालवीय नटेरन को तथा नगरीय निकाय शमशाबाद के लिए नोडल अधिकारी हाई स्कूल बिछिया के प्राचार्य श्री जीपी राठी को दायित्व सौंपा गया है।  नटेरन जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय शमशाबाद के लिए मास्टर ट्रेनर्स का दायित्व जिन अधिकारी, कर्मचारियों को सौंपा गया है उनमें उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री एनके अहिरवार को तथा एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोहद के प्रभारी प्राचार्य श्री राकेश सेन, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शमशाबाद के प्राचार्य श्री आशीष सक्सेना एवं माध्यमिक शाला सालाखेडी के माध्य शिक्षक श्री प्रकाश झा को दायित्व सौपा गया है।


नागरिक मानवाधिकार उल्लंघन की ऑनलाइन शिकायत भी कर सकेंगे, अपनी सुविधानुसार किसी भी माध्यम से कर सकते है मानवाधिकार उल्लंघन की शिकायत


राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, नई दिल्ली द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार मानव अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों के निराकरण हेतु आयोग में वर्तमान में 06 तरीकों से शिकायतें अग्रेषित की जा सकती हैं। नागरिक ऑनलाइन फ्री पोर्टलू www. hrcnet.nic पत्राचार, मदद टोल फ्री नम्बर 144334, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के मदद सेंटर में उपस्थित होकर लिखित शिकायत, मोबाइल नम्बर 9810298900 द्वारा एवं नागरिक सेवा केंद्र (सीएससी) में 30 रुपए का शुल्क जमाकर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: