झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 जनवरी 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 जनवरी

देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गिय लाल बाहदुर शास्त्री की 55वीं पूण्य तिथि के अवसर पर जिला कांग्रेस ने दी श्रृदांजली।


jhabua news
झाबुआ। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गिय लाल बाहदुर शास्त्री की 55वी पूण्य तिथि के अवसर पर जिला कांग्रेस ने श्रृदांजली दी। देश के दूसरे प्रधानमंत्री और ‘‘जय जवान जय किसान‘‘ का नारा देने वाले लाल बाहदुर शास्त्री जी की पूण्य तिथि पर अपने संदेश में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया ने उन्हंे अपनी ओर से भाव पूर्ण श्रृदांजली अर्पीत करते हुए कहा कि देश की एकता अखंडता को सुरक्षित रखने और राष्ट्र की प्रगति में सैनिकों और किसानों के योगदान को सम्मान देने के लिए उन्होंने ‘‘जय जवान जय किसान‘‘ का अमर मंत्र दिया। देश में कृषि को बढ़ावा देने और दुग्ध उत्पादन में क्रांति के लिए शास्त्री जी के प्रयासों को सदैव आद्र पूर्वक स्मरण किया जायेगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने इस अवसर पर कहा कि वे अपनी साफ सुथरी छबी व सादगी के लिए हमेशा जाने जायेंगे। शास्त्री जी सच्चे गांधीवादी थे उन्होंने अपना सारा जीवन सादगी से बिताया और उसे गरीबों की सेवा में लगाया। शास्त्री जी ने देश में हरित क्रांति के नींव रखी थी देश में संकट के समय अन्न दाता किसानों के उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं बनाई वहीं देश की सुरक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर बल दिया। विधायक वालसिंह मेड़ा और वीरसिंह भूरिया ने उन्हें अपनी ओर से श्रृदांजली अर्पित करते हुए कहा कि भारतीय स्वाधिनता संग्राम के सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों व आन्दोलनों में उनकी सक्रिय भागीदारी रही है और उसके परिणाम स्वरूप उन्हें कई बार जेल में भी रहना पड़ा । उन्होंने सन 1921 में असहयोग आन्दोलन 1930 का दाण्डी मार्च तथा 1942 के भारतछोड़ो आन्दोलन में भी सक्रिय भूमिका निभाई । जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचन्द डामोर एवं रूपसिंह डमोर ने अपनी ओर से श्रृदांजली देते हुए कहा कि भारत रत्न लाल बाहदुर शास्त्री ने अपने दृढ़ नेतृत्व से देश को विषम परिस्थितियों में एकजूट कर जवानों और किसानों में अदभूत उर्जा का संचार किया । जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट् ने उन्हें नमन् करते हुए कहा कि वे असाधारण व्यक्तित्व के धनी सादगी, ईमानदारी देश भक्ति और कर्तव्यनिष्ठा के प्रतिक थे। भारत रत्न लाल बाहदुर शास्त्री जी ने एक ओर अपनी सादगी से राजनीति में नए मानक स्थापित किये वे शुचिता की प्रतिमुर्ती श्वेत क्रांती व हरित कं्राति के प्रेरणा स्त्रोत थे । राष्ट्र के उत्थान हेतु आपके अविस्मरणीय प्रयास हमारे लिये प्रेरणा है । जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष प्रकाश रांका, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति डामोर, संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल, प्रवक्ता आचार्य नामदेव सहित कंाग्रेसजनों ने स्वर्गिय लाल बाहदुर शास्त्री जी को स्मरण करते हुए उन्हें श्रृदांजली पे्रषित की है।


अनास डेम पर पदस्थ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी उतरे अनिष्चितकालीन हड़ताल पर, समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा, पीएफ 12 की जगह 25 प्रतिषत काटकर भ्रष्टाचार किया जा रहा


jhabua news
झाबुआ। शहर से गुजरने वाले इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनास नदी प्लांट (डेम) पर पदस्थ दैनिक वेतन वेतन भोगी कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलने एवं प्रोफेषनल फंड 12 की जगह 25 प्रतिषत कटोती कर उसमें भ्रष्टाचार करने से नाराज कर्मचारियों ने 11 जनवरी, सोमवार से अनिष्चितकालीन हड़ताल आरंभ कर दी है। कर्मचारियों का कहना है कि उनके द्वारा इस संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं सहायक यंत्री के साथ वेतन प्रदान करने वाले ठेकेदार को भी अवगत करवाने पर समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रविन्द्र भानपुरिया, पंकज बामनिया, विनय डामोर, मुकेष बामनिया, दिनेष डामोर, अक्षय गोमे, कमल डामोर, रवि गरवाल, नंद किषोर, धुमसिंह गरवाल, नंद किषोर, राहुल भूरिया, मुन्ना, केनु, बालू, दरिया, अजय, विनोद, दुला, पांडु आदि ने बताया कि पीएचई विभाग अंतर्गत आने वाले अनास नदी के प्लांट पर पदस्थ 20 कर्मचारियांे को पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिलने से उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। उन्हें अपने परिवार का पालन-पोषण करने में काफी कठिनाईयांे का सामना करना पड़ रहा है।


ठेकेदार द्वारा चलाया जा रहा कमीषन का खेल

वहीं उक्त कर्मचारियांे ने बताया कि नियमानुसार मासिक वेतन 8 हजार 250 रू. में से सभी कर्मचारियों का 12 प्रतिषत पीएफ काटा जाना चाहिए, लेकिन 25 प्रतिषत पीएफ काटा जा रहा है। इस तरह से पीएफ की राषि में वेतन प्रदान करने वाले ठेकेदार विजय जोषी, मेघनगर द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है। पूछने पर कहा जाता है कि इसमें पीएचई विभाग के अधिकारियों का भी कमीषन होने से ऐसा करना पड़ता है।


शहर में नहीं हुआ जलप्रदाय

ज्ञातव्य रहे कि अनास डेम से ही अनास नदी का पानी मषीनों द्वारा फिल्टर एवं स्टोरेज कर जलप्रदाय करने का प्रमुख कार्य इन्हीं कर्मचारियों द्वारा किया जाता है। सोमवार से अनिष्चितकालीन हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों द्वारा शहर में जलप्रदाय का कार्य नहीं किया गया, जिससे शहरवासियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उक्त कर्मचारियों के अनुसार उनके द्वारा हड़ताल से पूर्व उक्त समस्याआंे से पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं सहायक यंत्री झाबुआ को अवगत करवाने पर भी ध्यान नहीं दिए जाने से कर्मचारी अनिष्चितकालीन हड़ताल करने को मजबूर है। 12 जनवरी, मंगलवार को कर्मचारियों द्वारा इस संबंध मंे कलेक्टोरेट पहुंकचर जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निराकरण की मांग की जाएगी।


नपा के अधीनस्थ कर्मचारी भी 12 जनवरी से हड़ताल पर

दूसरी ओर अनास डेम पर ही पदस्थ नगरपालिका परिषद् झाबुआ के अधीनस्थ 12 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी, जो जलप्रदाय करने में आॅपरेट का कार्य करते है। उन्होंने भी बताया कि विगत 5 महीने से उन्हें वेतन प्राप्त नहंी हुआ है। वह भी ठेका पद्धति से होकर उन्हें प्रतिमाह 7 हजार रू. वेतन प्रदान किया जाता है, जो नहंी मिलने से 12 जनवरी, मंगलवार से अनिष्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे।


एआईजे के जिलाध्यक्ष मनोज पुरोहित एवं युवा इकाई अध्यक्ष उमेश चैहान ने संपूर्ण कार्यकारिणी की घोषणा की, मेन इकाई के जिला महामंत्री दौलत गोलानी एवं जिला सह-सचिव कमलेष सोनी मनोनीत


jhabua news
झाबुआ। पत्रकारों के हितों की लड़ाई लडने वाला तथा देश का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन भारतीय पत्रकार संघ (एआईजे) जिसके 25 से अधिक राज्यों में मुख्यालय और पदाधिकारी होने के साथ हीं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके इस संगठन में लगातार पत्रकारों का विश्वास बढ़ता जा रहा है और निरंतर पत्रकार इस संगठन से जुडते जा रहे है। बडे शहरों से लेकर ठेठ ग्रामीण क्षेत्रों तक अपनी पकड़ और सदस्यों को जोड़ा जा रहा है। पहली बार झाबुआ जिले में ग्रामीण स्तर के पत्रकारों को जोडते हुए उन्हें विभिन्न पदों पर नियुक्ति करते हुए एआईजे द्वारा ग्रामीण पत्रकारों को भी शहरी पत्रकारों के समान सम्मान देते हुए विभिन्न पदों पर नियुक्ति कर जिम्मेदारियां सोंपी गई है, वहीं इस अवसर पर जिले के कई पत्रकारों ने एआईजे की सदस्यता भी ग्रहण की है।


किया गया अनुमोदन

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन की उपस्थिति में 9 जनवरी रविवार शाम को गरीमामय आयोजन के बीच एआईजें के वरिष्ठ पदाधिकारी सलीम शेरानी, संदीप जैन राजरतन, मनोज उपाध्याय, निलेश भानपुरिया, विक्की पंडित और प्रदेश अध्यक्ष किशोर दगदी की अनुशंशा एवं सहमति से झाबुआ जिलाध्यक्ष मनोज पुरोहित और युवा इकाई जिलाध्यक्ष उमेश चैहान द्वारा कार्यकारिणी और पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपे गए।


मुख्य इकाई में इनकी हुई नियुक्यिां

मुख्य ईकाइ के रूप में जिलाध्यक्ष मनोज पुरोहित के साथ जिला उपाध्यक्ष निर्मल व्यास एवं धीरज बंुदेला, जिला महासचिव रहीम शैरानी, जिला सह-सचिव डाॅ. कमलेश सोनी एवं दिलीप मालवीय, जिला सचिव जीवन राठौड़, जिला कोषाध्यक्ष राजेश कांसवा, जिला संयोजक वत्सल आचार्य, जिला महामंत्री दौलत गोलानी, जिला मीडिया प्रभारी राकेश पोतदार एवं पियूष पटवा को मनोनीत किया गया। कार्यकारिणी सदस्यों में ओमप्रकाश मालवीय, अर्जुन ठाकुर, मुकेश सिसौदिया, प्रकाश पडियार, रमेश सोलंकी एवं संजय उपाध्याय को सम्मिलित किया गया।


यह बने तहसील अध्यक्ष

मुख्य इकाई में झाबुआ जिले की पांचों तहसीलों के अध्यक्षों की घोषणा भी की गइर्। जिसमें पेटलावद अध्यक्ष के रूप में संजय बैरागी जामली, थंादला अध्यक्ष आत्माराम शर्मा, झाबुआ अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव), रानापुर अध्यक्ष गणेश आर पोरवाल एवं मेघनगर अध्यक्ष के रूप में दशरथसिंह कठ्ठा को नियुक्त किया गया।


युवा इकाई में यह हुए नियुक्त

इसी क्रम में युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप जैन (राजरतन) झाबुआ की अनुशंशा पर जिलाध्यक्ष उमेश चैहान ने युवा इकाई की घोषणा की। जिसमें जिला उपाध्यक्ष परिवेश पटेल रामनगर, अजय पाटीदार रायपुरिया एवं नवेद रजा, जिला महासचिव भूपेन्द्र बरमंडलिया, जिला महासचिव सुरेश परमार सारंगी एवं अंकित चैहान, जिला सचिव जीवन पाटीदार एवं राकेश घोडावत कल्याणपुरा, जिला सचिव प्रितेश जैन बामनिया, जिला कोषाध्यक्ष भरत शर्मा कल्याणपुरा, जिला सचिव अक्षय चैहान खवासा एवं जिला मिडिया प्रभारी उत्सव सोनी बामनिया को मनोनित किया गया।


यह बने तहसील अध्यक्ष

युवा इकाई में पांचो तहसील अध्यक्ष की नियुक्तिया भी की गई। जिसमें पेटलावद अध्यक्ष के रूप में हर्षवर्धनसिंह राठौड सारंगी, झाबुआ अध्यक्ष मुकेश परमार, थांदला अध्यक्ष लवनेश गिरी गोस्वामी, रानापुर अध्यक्ष केशवसिंह ठाकुर, मेघनगर अध्यक्ष सुनिल डाबी को नियुक्ति पत्र देते हुए मनोनित किया गया। कार्यकारिणी के विस्तार पर झाबुआ जिले के सभी पत्रकारों ने बधाई एवं शुभकामाए दी।


सकल व्यापारी संघ महिला इकाई की बैठक हुई संपन्न, 16 जनवरी को होने वाली गिल्ली-डंडा प्रतियोगिता की रूपरेखा को दिया गया अंतिम रूप, 15 वर्ष से अधिक उम्र की मातृ शक्तियां ले सकेंगी भाग


jhabua news
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ महिला इकाई झाबुआ द्वारा शहर मंे प्रथम बार मातृ शक्तियों के मनोरंजन एवं उन्हें प्रोत्साहन देने की दृष्टि से मकर सक्रांति के उपलक्ष में गिल्ली-डंडा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियों संबंधी एक महत्वपूर्ण बैठक पैलेस गार्डन पर संपन्न हुई। जिसमें उक्त आयोजन की अंतिम रूपरेखा तय की गई। जानकारी देते हुए सकल व्यापारी संघ महिला इकाई अध्यक्ष भूमिका माहेष्वरी एवं सचिव नेहा संघवी  ने बताया कि वर्तमान में मकर सक्रांति के पावन पर्व पर लोग प्रायः पतंग उड़ाने का तो आनंद लेते है, लेकिन प्राचीनतम समय से चली आ रहीं गिल्ली-डंडा खेलने की पंरपरा विलुप्त सी होती जा रहीं है। गिल्ली-डंडा खेलने में विषेष रूप से महिलाओं और बालिकाओं की रूचि होती है। जिसे देखते हुए सकल व्यापारी संघ महिला इकाई द्वारा आगामी 16 जनवरी को स्थानीय लक्ष्मीनगर स्थित अंबा पैलेस पर दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक गिल्ली-डंडा प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। यह प्रतियोगिता सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं वरिष्ठ समाजेसवी अजय रामावत के विषेष सहयोग से आयोजित की जा रहीं है।


विजेता, उपजिवेता पुरस्कार के साथ कई अन्य आकर्षक उपहार भी

प्रतियोगिता में 15 वर्ष से ज्यादा उम्र की समस्त मातृ शक्तियां शामिल हो सकेंगी। विजेता प्रतिभागी को 1100 रू. एवं उप विजेता प्रतिभागी को 751 रू. का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा कई अन्य आकर्षक उपहार सकल व्यापारी संघ महिला इकाई से जुड़ी एवं इनरव्हील क्लब ‘मेन’ की संस्थापक ज्योति रांका तथा सह-सचिव प्रिया त्रिवेदी की ओर से प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीयन हेतु अध्यक्ष भूमिका माहेष्वरी से मोबाईल नंबर 99071-11091, सचिव नेहा संघवी से 88398-40340, संरक्षक कुंता सोनी से 94251-01386, प्रिया त्रिवेदी से 93402-54940 एवं मंजुला शाह से 83491-34488 पर संपर्क किया जा सकता है।


यह रहेगा आकर्षण

प्रतियोगिता में स्वल्पाहार की व्यवस्था के साथ बच्चांे एवं बड़ों के लिए कई अन्य लक्की गेम्स, आयोजनस्थल पर सेल्फी पाईंट, मकर सक्रांति पर आधारित बेस्ट ड्रेस अवार्ड भी रखे गए है। बैठक में सकल व्यापारी संघ महिला इकाई की संरक्षक श्रीमती कुंता सोनी, कल्पना सकलेचा, ओमश्री सेंगर, मोहिनी गौड़ आदि भी उपस्थित थी।


विश्व हिंदी दिवस पे सकारात्मक पत्रकारीता के लिये स्टार रिपोर्ट को मिला सम्मान , आप सभी का दिल से धन्यवाद  हार्दिक हुँड़िया


jhabua news
थांदला । आज विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष में मुक्ति फाउंडेशन द्वारा आयोजित  कार्यक्रम में  पिछले १४ सालों से हिन्दी में प्रकाशित  स्टार रिपोर्ट मैगेजीन के प्रधान संपादक हार्दिक जी हुंडीया एंव सुनीता जी हुंडीया का  लोकप्रिय कवि , लेखक   और प्रसिद्ध टीवी धारावाहिक तारक महेता का उल्टा चश्मा के मुख्य कलाकार शैलेश लोढाजी के हाथों से सकारात्मक पत्रकारीता के लिये सम्मान पत्र से सम्मान किया गया ।  इस अवसर पर  अलग अलग क्षेत्र के कविगण के साथ साथ समारोह के मुख्य आयोजक केशवराय जी , जानेमाने कवि और मंच संचालक देवमणि पांडे जी सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे।


अखिल विष्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई जाएगी, गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग पर स्वामी विवेकानंद की पूजन कर दीप यज्ञ होगा


झाबुआ। अखिल विष्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 12 जनवरी, मंगलवार को गायत्री परिवार द्वारा संपूर्ण जिले में स्वामी विवेकानंद जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) मनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से गायत्री परिवार प्रज्ञा संस्थाओं पर स्वामी विवेकानंदजी की पूजन, दीप प्रज्जवलन सहित अन्य कार्यक्रम किए जाएंगे। जानकारी देते हुए गायत्री परिवार के जिला समन्वयक पं. घनष्याम बैरागी एवं नारी जागरण अभियान की जिला संयोजिका श्रीमती नलिनी बैरागी ने बताया कि संपूर्ण विष्व में भारतीय संस्कृति की पताका फहराने वाले युवा सन्यासी स्वामी विवेकानंदजी की जयंती पर 12 जनवरी, मंगलवार को अखिल विष्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान मंे सभी घरों मंे संध्या 7 बजे 5-5 दीपक प्रज्जवलित कर राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता तथा देष की दिषा और धारा को बदलने का संकल्प लिया जाएगा। शांतिकुंज हरिद्वार पर प्रखर प्रज्ञा, सजल श्रद्धा सहित संपूर्ण परिसर में 5 हजार दीपकांे का दीपदान सहित संपूर्ण विष्व में गायत्री परिवार की संस्थाओं, मंदिरों, सभी शाखाओं, शक्तिपीठों, प्रज्ञा पीठों एवं चेतना कंेंद्रों पर भी दीप प्रज्जवलन के आयोजन होंगे। संपूर्ण आयोजन गायत्री परिवार की संरक्षिका श्रद्धेय शैल दीदी, अखिल विष्व गायत्री परिवार के प्रमुख एवं देव संस्कृति विष्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. प्रणव पंड्या के मार्गदर्षन में होंगे।


काव्य गोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता, लघु नाटिका का आयोजन

संपूर्ण कार्यक्रमों मंे कोविड-19 के नियमों का पालन किया जाएगा। अखिल विष्व शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देषानुसार इस दिन स्वामी विवेकानंदजी के जीवन पर प्रातःकाल गोष्ठी, काव्य पाठ, भाषण प्रतियोगिता, लघु नाटिका अथवा लेख प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा सकती है। साथ ही दीप प्रज्जवलन, देवपूजन, स्वामीजी के चित्र पर माल्यार्पण, युवा गीत या प्रार्थना, अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंदजी के जीवन पर उद्बोधन, रचनात्मक अभियानों का वीडियो, स्वामी विवेकानंदजी के जीवन पर आधारित कोई प्रेरक प्रसंग, शांतिपाठ आदि भी आयोजन किया जा सकता है। वहीं सांयकाल संगीत, विषिष्ट अतिथियों द्वारा इस दिन पर विषेष प्रेरक संदेष, मषाल प्रज्जवलन, दीप यज्ञ, संकल्प एवं जयघोष तथा शांतिपाठ के आयोजन किए जा सकते है।


पूजन कर दीप यज्ञ होगा

पं. घनष्याम बैरागी एवं श्रीमती नलिनी बैरागी ने बताया कि इसी क्रम में गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग झाबुआ पर भी स्वामी विवेकानंदजी की पूजन कर दीप यज्ञ का आयोजन रखा गया है। जिसमें शक्तिपीठ से जुड़े सभी गायत्री परिजनांे एवं श्रद्धालुओं से उपस्थित रहने की अपील की गई है वहीं इस दिन जिले के समस्त लोगांे से अपने-अपने घरांे में सांयकाल 7 बजे 5-5 दीपक प्रज्जवलित कर संकल्प लेने हेतु अनुरोध किया गया है।


राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण को लेकर शासकीय कर्मचारी आवास काॅलोनी मंे भजनों का हुआ आयोजन


jhabua news
झाबुआ। राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण को लेकर जन-जागरण अभियान के तहत स्थानीय शासकीय कर्मचारी आवास कॉलोनी में 10 जनवरी, सोमवार शाम को भजन का आयोजन किया गया। जिसकी प्रभारी नम्रता यादव रहीं। प्रारंभ के प्रभु श्री रामजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वजलन मातृ शक्तियांे ने किया। बाद सत्त करीब एक घंटे तक सुंदर भजन वाद्य यंत्रांे के साथ प्रस्तुत किए। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती किरण शर्मा, किर्ती देवल, लता देवल, सुरेखा पाठक शेवन्ति यादव ,राजश्री परमार, शीला सिसोदिया, शशि यादव, वंदना नायर, ज्योत्सना मालवीया, मीनाक्षी यादव, वेदना जोशी अंजू शर्मा, सीमा त्रिवेदी, श्रीमती बघेल के साथ क्षेत्र की अनेक महिलाएं उपस्थित थी।


“”सम्मान” अभियान” (कुछ कहो, कुछ करो समझदारी से)


jhabua news
झाबुआ । माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश द्वारा दिनांक 11.01.2021 को मिंटो हॉल में दोपहर 1रू30 बजे प्रदेश स्तरीय महिला जन जागरूकता अभियान “सम्मान” का शुभारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ व्यापक स्तर पर जिला झाबुआ में पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में किया गया। जिसमें जिला झाबुआ के सभी थानो में महिला जन जागरूकता अभियान “सम्मान” का शुभारंभ कार्यक्रम को प्रसारित किया गया। जिसमें सैकड़ो की सख्यां में लोग उपस्थित हुए व लाईव वेबकास्ट देखा।  कार्यक्रम को प्रदेश व्यापी अभियान बनाने के लिए जिले के थानों का स्टाफ, एनजीओ, सामाजिक संगठन, ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों, स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं, आदिवासी समाज के लोगों इत्यादि जुड़कर इस अभियान को प्रसारित करने का भरपूर प्रयास किया।जिले के सभी थानों में समाज के सभी लोगों ने जुड़कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया। आगामी 15 दिनों तक यह कार्यक्रम विभिन्न प्रतियोगिताओं जन जागरूकता, तकनीको, पोस्टर, होल्डिंग, ऑडियो-वीडियो इत्यादि के माध्यम से जन-जन के महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आनंद सिंह वास्कले, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक श्री आशीष पटेल द्वारा विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं। अभियान के माध्यम से समाज के ऐसे लोगों की पहचान करना है जो महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु अपना अहम योगदान निभाते हैं। इन्हें “असली हीरो” के रूप में जाना जाएगा व सम्मानित किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक झाबुआ ने आमजन से अपील की है कि “सम्मान” अभियान को सफल बनाने में पुलिस का सहयोग करें ताकि हम सब मिलकर महिलाओं को सुरक्षा का वातावरण दे सकें।


“मध्यस्थता से फैला उजियारा, समझौते से झगड़ा हारा


झाबुआ,। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय के तत्वाधान में गत दिवस मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि मध्यस्थता से अनेक पुराने मामले आपसी बातचीत और सुलह-समझौते के आधार पर आसानी से निराकृत हो जाते है और दोनों पक्षों में आपसी भाई-चारा एवं सद्भावना बनी रहती है। उन्होने कहा कि मध्यस्थता से फैला उजियारा एवं समझौते से झगड़ा हारा। समझौता और राजीनामा प्रत्येक परिस्थिति में लाभदायक रहता है, जिससे पक्षकारों के समय और धन की बचत होती है। कोर्ट फीस भी वापिस हो जाती है एवं पक्षकारों के मध्य पुराने सम्बन्ध फिर से बहाल हो जाते है। विशेष न्यायाधीश श्री महेश शर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये बताया कि आपसी राजीनामा से ही पुराने मामलों में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकते है। प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश श्री राजेश देवलिया ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आयोजन में बड़ी संख्या में उपस्थित आम पक्षकारांें को मध्यस्थता प्रक्रिया के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि सभी प्रकार के सिविल मामलों जैसे जमीन, मकान आदि के विवाद चैक बाउंस पारिवारिक विवाद एवं राजीनामा योग्य आपराधिक मामलों को मध्यस्थता के माध्यम से सुलझाने के लिए पक्षकारगण पहल कर सकते है एवं मामला न्यायालय से रैफर कराकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्मम से शीघ्रता पूर्वत अपने मामलें का निपटारा करा सकते है, जिसको सभी को लाभ उठाना चाहिए। कार्यक्रम में नगर के समाजसेवी श्री यशवंत भण्डारी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से  वर्ष 2020 में जिला विधिक सेवा प्राधिरकण के द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रम जैसे- विधिक साक्षरता शिविर, महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम, आॅनलाईन बेबीनार, कोरोना संक्रमण वायरस से रोकथाम बचाव के कार्य, प्रशिक्षण कार्यशालाओं एवं जागरूकता कार्यक्रम की सीडी दिखाई गई। जिसकी उपस्थित पक्षकारगणों के द्वारा अत्याधिक सराहना की गई। कार्यक्रम में  जिला न्यायालय के सभी न्यायाधीशगण प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्री संजय चैहान, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री गौरव प्रज्ञानन, न्यायिक मजिस्टेªट श्री राजकुमार चैहान, श्री हर्ष ठाकुर, सुश्री प्रतिमा वास्कले, श्रीमती तनवी ठाकुर, श्री रवि तंवर एवं बड़ी संख्या में न्यायालयीन पक्षकारगण उपस्थित थे। 


किसानों को आवश्यक सलाह


झाबुआ। जिले में रबी मौसम की मुख्य फसलें गेंहॅंू एवं चना हैं वर्तमान समय लगातार बादलयुक्त मौसम के बने रहने से इल्लियों एवं रस चूसक कीटों के प्रकोप की अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं, जिससे चने की फसल में इल्ली का प्रकोप बढ़ने की संभावना है और कई क्षेत्रों में इसका प्रकोप देखा जा रहा है। इसके साथ ही जिले के अधिकांश कृषक अपने घरों में मुर्गी पालन करते है एवं प्रदेश के कई जिलों में पक्षियों में बर्ड फ्लू नामक वायरस जनित रोग का तेजी से फैलाव हो रहा है।यह रोग पक्षियों से मनुष्यों में भी फैल सकता है। इसलिये विशेष सावधानियां रखने की आवश्यकता है।


चने की फसल में इल्ली नियंत्रण

चने के खेत में जगह-जगह टी आकार की 2-2.5 फिट ऊचाई की 20-25 खूटियाॅ प्रति एकड़ गाडें़ व चने की इल्ली के नर शलभ को आकर्षित कर पकड़ने हेतु 8 फोरोमेन टैªप प्रति एकड़ लगायें। फसल की सतत निगरानी करें। जैविक नियंत्रण हेतु एन.पी.व्ही. का 250 इल्ली तुल्यांक घोल का प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें। रासायनिक नियंत्रण के लिए प्रोफेनोफास 45 मि.ली. या इमामेक्टिन बंेजोएट 10 मि.ली. प्रति स्प्रे पम्प की दर से छिड़काव करें। गेंहू की फसल में दीमक नियंत्रण के लिए क्लोरोपयारीफास दवा 3.0 ली./हेक्टेयर की दर से सिंचाई जल के साथ फसल को दें। सब्जियों/सरसों में रसचूसक कीट के नियंत्रण के लिए इमिडाक्लोप्रिड या थयोमिथाक्सिम दवा 5 ग्राम प्रति पम्प की दर से छिड़काव करें।


मुर्गियों व मनुष्यों में बर्ड फ्लू बीमारी में बचाव के लिए सावधानियां

बर्ड फ्लू बीमारी को देखते हुए मुर्गियों को घर से बाहर न निकलने दें एवं जंगली, बाहरी पक्षियों व मनुष्यों के संपर्क में न आने दें। मुर्गियों को दाना पानी आदि देने के लिए उनके पास जाने से पहले एवं बाद में हाथों को अच्छी तरह से धोएं एवं मुख पर मास्क लगाकर रखें। मुर्गियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए विटामिन सी, विटामिन ई व विटामिन डी के साथ ही हल्दी का पाउडर पानी में घोल कर देें। आपके आस-पास किसी भी पक्षी के मरने पर इसकी सूचना तत्काल निकतम पशुपालन विभाग को दें एवं उसके पास किसी को न जाने दें।


मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जैन द्वारा किसानों के भ्रमणदल के वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया


jhabua news
झाबुआ। उद्यान विभाग झाबुआ के द्वारा राज्य पोषित योजनान्तर्गत जिलें के किसानों को टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट, उन्नत खेती व तकनिकी से अवगत कराने व जिलें में खेती के क्षैत्र में उन्नतशीलता लाने के लिए पाॅच दिवसीय भ्रमण के लिए भेजा गया है। भ्रमण दल को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। दल रवाना करते समय सहायक संचालक उद्यान श्री अजय चैहान एवं तकनिकी सहायक श्री जगदीश डावर उपस्थित थें। दल प्रभारी श्री लक्ष्मणसिंह बघेल, उद्यान विकास अधिकारी है। इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य राज्य के बाहर महाराष्ट्र में खेती की विभिन्न तकनिकों एवं टमाटर आधारित इकाई से अवगत कराना है। जिसके अन्तर्गत जलगांव में टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट का अवलोकन कराना है। पुना (पंचगनी) में मैप्रो एवं मालस प्रा.लि. यूनिट में टमाटर आधारित इकाई का अवलोकन, यूनिट में टमाटर केचअप बनाया एवं स्ट्राबेरी एवं अन्य फसलों की प्रोसेसिंग बनाने के बारें में कृषक ज्ञान प्राप्त करेगेें। साथ ही सांगली में आदित्य फूड इंडिया प्रा.लि. में टमाटर से केचअप एवं आम से पल्प बनाने की तकनिकी देखेगें। महात्मा फूलें कृषि विश्वविद्यालय राहुरी (महाराष्ट्र) में नेट हाउस,पाॅली हाउस, अंगूर व अनार की खेती का अवलोकन व फलोद्यान का उत्पादन व रखरखाव संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त करेगें।

कोई टिप्पणी नहीं: