कोडरमा, 22 जनवरी, झारखंड में कोडरमा जिले के कोडरमा थाना क्षेत्र के फुलवरिया जंगल स्थित घटोरिया माइका माइन्स में चाल धंसने से गुरुवार को चार मजदूरों की मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि बड़ी संख्या में गुरुवार को मजदूर माइका के खनन कार्य में जुटे थे, तभी ऊपर से मिट्टी और पत्थर का एक बड़ा हिस्सा गिर गया और इसकी चपेट में आने से छह लोग दब गए। इनमें से दो लोगों को घायल अवस्था में किसी तरह बाहर निकाला गया जबकि दो लोगों की मौत के बाद शव को बाहर निकाला जा चुका है, वहीं दूसरी तरफ दो और लोग चंद्र दास और महेंद्र दास के शव मलबे में दबे होने की आशंका हैं। इस बीच घटोरिया माइका माइंस में काम कर रही महिलाओं ने बताया कि वे लोग माइका माइन्स के ऊपरी हिस्से में माइका और ढिबरा चुनने के कार्य में लगे हुए थे, जबकि 6 मजदूर 25 से 30 फीट के नीचे गड्ढे में माइका निकालने का कार्य कर रहे थे। इसी दौरानहादसा हो गया और छह लोग दब गए जिसमें दो लोगो को घायल अवस्था मे बाहर निकाला गया हैं। वहीं, घटना की सूचना पर गुरुवार रात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद और कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम सर्वप्रथम घटनास्थल पर पहुंचे, इसके बाद रात तकरीबन डेढ़ बजे पुलिस अधीक्षक डॉ. एहतेशाम वकारीब समेत अन्य वरीय अधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। राहत एवं बचाव कार्य में लगे दल ने अबतक तक दो मजूदर का शव को बाहर निकाल लिया है, जिसमें एक की पहचान फुलवरिया निवासी कौशल्या देवी और बरसोतियाबार निवासी लखन दास के रूप में की गई है, जबकि दो मजदूरों के शवों को निकालने की कोशिश जारी है।
शुक्रवार, 22 जनवरी 2021
झारखंड : माइका माइन्स में चाल धंसने से चार मजदूर की मौत
Tags
# अपराध
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें