झारखंड : माइका माइन्स में चाल धंसने से चार मजदूर की मौत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 22 जनवरी 2021

झारखंड : माइका माइन्स में चाल धंसने से चार मजदूर की मौत

4-labour-died-in-kodarma-mines
कोडरमा, 22 जनवरी, झारखंड में कोडरमा जिले के कोडरमा थाना क्षेत्र के फुलवरिया जंगल स्थित घटोरिया माइका माइन्स में चाल धंसने से गुरुवार को चार मजदूरों की मौत हो गई है।  पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि बड़ी संख्या में गुरुवार को मजदूर माइका के खनन कार्य में जुटे थे, तभी ऊपर से मिट्टी और पत्थर का एक बड़ा हिस्सा गिर गया और इसकी चपेट में आने से छह लोग दब गए। इनमें से दो लोगों को घायल अवस्था में किसी तरह बाहर निकाला गया जबकि दो लोगों की मौत के बाद शव को बाहर निकाला जा चुका है, वहीं दूसरी तरफ दो और लोग चंद्र दास और महेंद्र दास के शव मलबे में दबे होने की आशंका हैं। इस बीच घटोरिया माइका माइंस में काम कर रही महिलाओं ने बताया कि वे लोग माइका माइन्स के ऊपरी हिस्से में माइका और ढिबरा चुनने के कार्य में लगे हुए थे, जबकि 6 मजदूर 25 से 30 फीट के नीचे गड्ढे में माइका निकालने का कार्य कर रहे थे। इसी दौरानहादसा हो गया और छह लोग दब गए जिसमें दो लोगो को घायल अवस्था मे बाहर निकाला गया हैं। वहीं, घटना की सूचना पर गुरुवार रात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद  और कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम सर्वप्रथम घटनास्थल पर पहुंचे, इसके बाद रात तकरीबन डेढ़ बजे पुलिस अधीक्षक डॉ. एहतेशाम वकारीब समेत अन्य वरीय अधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। राहत एवं बचाव कार्य में लगे दल ने अबतक तक दो मजूदर का शव को बाहर निकाल लिया है, जिसमें एक की पहचान फुलवरिया निवासी कौशल्या देवी और बरसोतियाबार निवासी लखन दास के रूप में की गई है, जबकि दो मजदूरों के शवों को निकालने की कोशिश जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं: