झारखण्ड : 48 लोगों ने अपना रक्त दान किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 जनवरी 2021

झारखण्ड : 48 लोगों ने अपना रक्त दान किया

blood-donation-bokaro
बोकारो। आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती है। तुम मुझे खून दो, मैं तुम्‍हें आजादी दूंगा....! जय हिन्द! जैसे नारों से आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज 125वीं जयंती है। इस जयंती को यादगार बनाने के उद्देश्य से स्वैच्छिक संस्था अद्वितीय फाउंडेशन, चंद्रपुरा ने रक्तदान-महादान के तहत एक अच्छा प्रयास..जिंदगी के लिए किया है।आज के रक्तदान के दिन 48 लोगों ने अपना रक्त दान किया। रक्तदाता रेमंड जोसेफ ने कहा कि 5 सितम्बर 2019 को चंद्रपुरा,बोकारो के कुछ कर्मठ युवाओं ने मिलकर अद्वितीय फाउंडेशन, स्वैच्छिक  संस्था गठित की. इस संस्था के अध्यक्ष सुब्रतो सरकार हैं,जो चंद्रपुरा में ही रहते हैं। रक्तदाता रेमंड जोसेफ ने आगे कहा कि मैं भी उक्त संस्था का सक्रिय सदस्य हैं.मेरा ब्लड ग्रुप A+ है और नियमित रक्तदान करता हूं। आज के रक्तदान- महादान- जीवनदान के आयोजक , अद्वितीय फाउंडेशन है। रक्तदान शिविर युवा रंग मंच,निमिया मोड़,चंद्रपुरा में किया गया। शनिवार 23 जनवरी को सुबह 09:00 से 02:00 बजे के बीच में 48 रक्तदाताओं ने अपना रक्त दान किया। इस रक्तदान शिविर में रक्त संग्रह करने के लिए, बोकारो रेड क्रॉस सोसाइटी  की टीम आई थी। इस सोसाइटी द्वारा ही रक्त को संरक्षित कर स्वयं ब्लड को ले जाकर सोसाइटी के बैंक में जमा कर दिया।जहां से जरूरतमंद व्यक्तियों को दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: