शिलांग, 22 जनवरी, मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में एक अवैध कोयला खदान में एक यांत्रिक ढांचा ढहने से छह खनिकों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उपायुक्त ई खरमाल्की ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को दिनेशलालु, सरकरी और रेयम्बई गांवों के एक त्रिकोणीय जंक्शन पर हुई। उन्होंने कहा, ‘‘इस हादसे में छह लोगों की मौत हुई है। श्रमिक जब खदान में गड्ढा खोद रहे थे तो अचानक यांत्रिक ढांचा ढह गया जिसके बाद वे एक गड्ढे में गिर गए और उनकी मौत हो गई।’’ अधिकारी ने बताया कि हादसे में मारे गये छह लोगों में से पांच की पहचान हो गई है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर पड़ोसी प्रदेश असम के रहने वाले थे। उपायुक्त ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि श्रमिक कोयला खनन में लगे थे या पत्थर खनन गतिविधियों में। पुलिस ने नियोक्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच जारी है। गौरतलब है कि दिसम्बर 2018 में राज्य में इसी तरह की एक खनन दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई थी।
शुक्रवार, 22 जनवरी 2021

मेघालय में खदान दुर्घटना में छह लोगों की मौत
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें