तिरुवनंतपुरम, 13 जनवरी, केरल में बुधवार को ब्रिटेन से लौटे एक संक्रमित व्यक्ति समेत कोविड-19 के 6,004 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8.25 लाख तक पहुंच गई। केरल की स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने एक बयान में कहा कि वर्तमान में 65,373 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में 69,081 नमूनों की जांच की गई। बयान के मुताबिक, , ' राज्य में अब तक 86,20,873 नमूने परीक्षण के लिए भेजे जा चुके हैं। बुधवार को संक्रमणमुक्त हुए 5158 लोगों के साथ ही राज्य में अब तक 7,56,817 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।' मंत्री ने कहा कि ब्रिटेन से हाल ही में राज्य लौटे एक और व्यक्ति में बुधवार को संक्रमण की पुष्टि हुई। इसी के साथ ब्रिटने से आने वाले 56 लोगों में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। केरल में 26 मरीजों की मौत के बाद राज्य में अब तक 3,373 मरीज इस घातक वायरस के चलते जान गंवा चुके हैं
गुरुवार, 14 जनवरी 2021

केरल में कोविड-19 के 6,004 नए मामले सामने आए
Tags
# देश
# स्वास्थ्य
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
स्वास्थ्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें