नयी दिल्ली, 15 जनवरी, राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामले अब 2,700 के करीब रह गए हैं। राहत की एक और बात यह है कि राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.85 फीसदी पहुंच गयी है। दिल्ली में शुक्रवार को सक्रिय मामले 142 और घटकर अब 2,795 रह गये। राजधानी में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 295 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,31,884 तक पहुंच गयी है जबकि 427 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,18,357 हो गयी। राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.85 फीसदी पहुंच गयी है। इस दौरान 10 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,732 पर पहुंच गया है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.70 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर है। राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 66,921 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जांच संख्या बढ़कर 97.33 लाख के पार पहुंच गयी है। प्रत्येक 10 लाख आबादी पर जांच का औसत 5,12,297 है। इस बीच, राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या घटकर 2,451 रह गयी है जो गुरुवार को 2,501 थी।
शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर बढ़ कर 97.85 फीसदी
Tags
# देश
# स्वास्थ्य
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
स्वास्थ्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें