देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 99.23 लाख के पार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 जनवरी 2021

देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 99.23 लाख के पार

99.3-lakhs-covid-recovered
नयी दिल्ली 02 जनवरी, देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के 15 हजार 452 नये मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,03,22,678 हो चुकी हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि इससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 99.23 लाख से ज्यादा हो गयी है जबकि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2.47 लाख के नीचे आ गई हैं। विभिन्न राज्यों से शनिवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 16,191 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ तीन लाख 22 हजार से अधिक हो गयी है। इसी दौरान 17,597 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 99,23,356 तथा रिकवरी दर बढ़कर 96.12 प्रतिशत हो गयी। सक्रिय मामले और घटकर 2,47,146 पर आ गये और इनकी दर 2.46 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 187 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,49,442 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 5,328 नये मामले सामने आये तथा इस महामारी से पीड़ित 4,985 और लोग स्वस्थ हुए जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 65,300 के पार पहुंच गयी। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज नये मामले, स्वस्थ मामले और सक्रिय मामलों की संख्या पूरे देश में सर्वाधिक है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में 5,328 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,71,253 पहुंच गयी और 4,985 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 7,02,576 हो गयी। इसी अवधि में 21 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,116 हो गयी है। राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों में 320 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या बढ़कर 65,374 रह गयी। सभी सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और कोविड-19 केन्द्रों पर इलाज चल रहा है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में शनिवार को 1,053 की और वृद्धि होने के बाद सक्रिय मामले बढ़कर 53,137 पहुंच गये। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 3,218 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,38,854 हो गयी है।


इसी अवधि में 2,110 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 18,34,935 हो गयी है तथा 51 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 49,631 तक पहुंच गया। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में फिर से गिरावट दर्ज की गयी है। राज्य में शनिवार को 755 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9.21 लाख से अधिक हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालाें की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामले घट कर 10,800 के करीब पहुंच गये। कर्नाटक में 755 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 9,21,128 हो गयी है। इस दौरान 976 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 8,98,176 हो गयी है। इसी अवधि में तीन और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 12,099 हो गया है। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या अधिक होने के कारण सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है। राज्य में सक्रिय मामले 224 और घट कर अब 10,834 रह गये। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 494 नए मामले सामने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 6,26,448 हो गई है जबकि इस दौरान 14 और लोगों की मौत से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,571 पर पहुंच गई है। दिल्ली में कोरोना के फिलहाल 5342 सक्रिय मामले है। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले घटकर 3,194 रह गये। राज्य में अब तक कोरोना से 7,111 लोगों की मौत हुई है और 8,72,545 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 8,272 रह गयी है तथा अभी तक 12,146 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7,99,427 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 11,008 रह गये हैं और 9,766 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5,33,305 लोग स्वस्थ हुए हैं। पूरे विश्व में भारत अब अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में अब तक 2,01,47,745 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 3,47,973 मरीजों की मौत हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं: