मुंबई, 15 जनवरी, भोजपुरी सिनेमा की स्टार अभिनेत्री-गायिका अक्षरा सिंह का नया गाना ‘करी ना बलम जी मनमानी’ मकर संक्रांति के पावन अवसर पर रिलीज हो गया है। इस गाने का थीम पति‘पत्नी के बीच के संवाद पर आधारित है।नये साल में अक्षरा को अपने इस गाने से बेहद उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि ये गाना सबों की जिंदगी से प्रेरित है। आप भी जब गाने को सुनेंगे, तो मजा आयेगा। मेरी कोशिश होती है कि मैं अपने गानों से हेल्दी इंटरटेंमेंट के साथ सबका मनोरंजन करूं। ऐसे में आपका प्यार और आशीर्वाद बेहद मायने रखता है। राकेश मिश्रा एक अच्छे कलाकार हैं। उनके साथ काम करने में हमेशा मजा आता है। हम पहले भी साथ काम कर चुके हैं। इस गाने में हमने अपना बेस्ट दिया है। गौरतलब है कि गाना ‘करी ना बलम जी मनमानी’ को अक्षरा सिंह ने गाया है। लिरिक्स मनोज मतलबी का है। संगीत अविनाश झा घुंघरू का है। कोरियोग्राफर एम.के.गुप्ता जोय हैं।
शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

अक्षरा सिंह का नया गाना ‘करी ना बलम जी मनमानी’ रिलीज
Tags
# बिहार
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें