बिहार : राजापुल पटना के पास धरना पर बैठ गए कांग्रेसी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

बिहार : राजापुल पटना के पास धरना पर बैठ गए कांग्रेसी

congress-protest-patna
पटना। आज जब कांग्रेसियों को पुलिस ने आगे बढ़ने नहीं दिया, तब सब के सब राजापुल पटना के पास धरना पर बैठ गये।कांग्रेसियों को राज्यभवन जाकर स्मार पत्र गर्वनर साहब को देना था। केन्द्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानून एवं पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमत में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ शुक्रवार दोपहर बिहार कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम से कांग्रेसजनों ने एक विशाल प्रदर्शन निकाला। किसान अधिकार दिवस के तौर पर इस विशाल प्रदर्शन का नेतृत्व बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव पूर्व केन्द्रीय मंत्री तारिक अनवर कर रहे थे। विशाल प्रदर्शन को राजभवन का घेराव करना था, लेकिन प्रदर्शन को पुलिस ने राजापुर पुल के नजदीक रोक दिया। तारिक अनवर एवं मदन मोहन झा सहित सभी कांग्रेसजन राजापुर पुल पर ही धरना पर बैठ गये और तीन कृषि कानून एवं पेट्रोल, डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ नारे लगाने लगे। इस अवसर पर कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए तारिक अनवर एवं मदन मोहन ने कहा कि किसान आंदोलन के 51 दिन पूरा होने के बाद भी किसानों की समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ। पिछले 6 वर्षों के कार्यकाल में नरेन्द्र मोदी की सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क क्रमश: 32.98 रुपए और 31.83 रुपए प्रति लीटर कर दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में पेट्रोल एवं डीजल पर अतिरिक्त 19 लाख करोड़ रुपए अर्जित किये हैं। इस कारण किसान एवं आम जनता महंगाई से त्रस्त है। प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस के अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव डॉ. शकील अहमद खान, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार, कौकब कादरी, श्यामसुन्दर सिंह धीरज, पूर्व मंत्री विजय शंकर दूबे, एमएलसी प्रेमचन्द्र मिश्र , विधायक बिजेन्द्र चौधरी, पूर्व मंत्री डॉ. ज्योति भारती एवं कृपानाथ पाठक, ब्रजेश पांडेय, एचके वर्मा, डॉ. हरखू झा, प्रो. उमाकान्त सिंह, राजेश राठौड़, ऋषि मिश्रा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमिता भूषण, पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह, बंटी चौधरी, सिसिल साह,पूनम पासवान समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: