बिहार : एक बार फिर टला मंत्रीमंडल विस्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 जनवरी 2021

बिहार : एक बार फिर टला मंत्रीमंडल विस्तार

bihar-cabinet-expansion-postponed
पटना. रविवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने मुख्यमंत्री आवास जाकर नीतीश से मुलाकात की थी.सोमवार को घोषणा कर दी गयी नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार होना तय हो गया है.मंगलवार को  राजभवन के राजेन्द्र मंडप में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में महामहिम राज्यपाल फागू चौहान 11. 30 बजे नये मंत्रियों को शपथ दिलायेगें.एक बार फिर टाल दिया गया. रविवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने मुख्यमंत्री आवास जाकर नीतीश से मुलाकात की थी. इन नेताओ की मुलाकात के बाद यह कयास लगाये जाने लगा कि बीजेपी और जदयू के बीच मंत्रिमंडल को लेकर आम सहमति बन गयी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सोमवार को खुशखबरी मिल जाएगी.सीएम नीतीश कुमार के द्वारा संकेत देने के बाद यह साफ हो गया कि जल्द ही मंत्रिमंडल में कई नये चेहरो को जगह मिल सकती है.राजपूत कोटे से, सुमित सिंह, जो पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे हैं, मंत्रिमंडल में जगह पा सकते हैं. सुमित ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीतकर आने के बाद जेडीयू का दामन थामा था. जमुई के चकाई से विधायक बने, सुमित सिंह चिराग पासवान के धुर विरोधी माने जाते हैं. इस वक्त नीतीश मंत्रीमंडल में 13 मंत्री शामिल हैं, विस्तार के बाद 23 और मंत्रियों के शामिल होने की गुंजाइश है. अगर नीतीश की पिछली सरकार को देखें तो उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत 35 मंत्री शामिल थे. रविवार की शाम मुलाकात के बाद एनडीए गठबंधन के दो बड़े दलों बीजेपी और जदयू के बीच सहमति बन गयी है और मंगलवार को नये मंत्रियों को शपथ दिलायी जायेगी. एक सादे समारोह में महामहिम राज्यपाल मंत्रिमंडल के नव निर्वाचित सदस्यो को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगें.नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार कल11:30 बजे नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे राज्यपाल.राजेंद्र मंडपम में होगा शपथ ग्रहण समारोह. विदित है कि 16 नवम्बर 2020 को बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्‍व वाली एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को राजभवन में आयोजित हुआ. जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, उन्‍होंने लगातार चौथी बार राज्‍य के सीएम पद की शपथ ली है. राज्‍यपाल फागु चौहान ने उन्‍हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश के अलावा बीजेपी कोटे से दो उप मुख्‍यमंत्री (तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी) ने भी शपथ ली.जनता दल-यूनाइटेड के कोटे से अशोक चौधरी, विजय चौधरी, मेवालाल चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव और शीला मंडल ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की जबकि बीजेपी के मंगल पांडेय, जीवेश मिश्रा, रामप्रीत पासवान, अमरेन्द्र प्रताप सिंह और रामसूरत राय ने शपथ ली है.बाद में बिहार की नीतीश सरकार में मंत्री पद की शपथ लेते ही विवादों में घिरे शिक्षा मंत्री डॉ मेवालाल चौधरी का इस्तीफा ले लिया गया है. मेवालाल पर प्रोफेसर की नियुक्ति के मामले में घोटाले का आरोप है. राजद नेता तेजस्वी यादव समेत अन्य विपक्षी दल लगातार उन पर हमले कर रहे थे.

कोई टिप्पणी नहीं: