बिहार : वैक्सीन आने के पहले हमारे स्वास्थ्य कर्मी तैयार हो गये हैं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 3 जनवरी 2021

बिहार : वैक्सीन आने के पहले हमारे स्वास्थ्य कर्मी तैयार हो गये हैं

bihar-health-worker-ready-for-vaccine
पटना. भारत में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया है. बिहार में राजधानी पटना के साथ जमुई और बेतिया में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया है. देश के हर राज्य में दो-दो शहरों में ड्राई रन आयोजित किया गया. बिहार के तीन जिले को चुना गया.राजधानी के फुलवारी शरीफ अस्पताल में ड्राई रन हुआ. मॉक ड्रिल के दौरान लगभग 100 स्वास्थ्यकर्मियों पर वैक्सीनेशन किया गया. पहले उनका रजिस्ट्रेशन हुआ.फिर टीका लेने वालों को 30 मिनट तक ऑब्जर्वेशन में रखा गया.इसके लिए ऑब्जर्वेशन कक्ष भी बनाए गए हैं.इस दौरान सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि सभी राज्यों में वैक्सीनेशन के मॉक ड्रिल को प्रमुखता से लिया गया है. दानापुर अनुमंडल अस्पताल में शनिवार को वैक्सीन का ट्रायल रन शुरू हो गया.इसकी शुरुआत स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने किया. यह ट्रायल रन पटना के तीन जगहों पर किया जा गया. इसमें फुलवारीशरीफ, दानापुर और शास्त्रीनगर शामिल हैं. शास्त्रीनगर में अनिता कुमारी नामक ए.एन.एम.से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय और स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने जानकारी मांगी तो उक्त ए.एन.एम.ने सटीक जानकारी दे दी.  प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि यह एक मॉक ड्रिल है.हमारे पास जब वैक्सीन आ जाएगी तब किस-किस तरह की मुश्किल आ सकती हैं, इसके जरिए हम पता लगा सकेंगे. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि बिहार के हर जिले के लिए हमने तैयारी की है. हमारी टीम पूरी तत्परता के साथ इस चुनौती को ले रही है.बिहार में वैक्सीन आने के पहले हमारे स्वास्थ्य कर्मी को तैयार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पहले स्वास्थ्य कर्मियों को और उसके बाद नगर परिषद के कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा. पहले फेज में उन्हें वैक्सीनेशन में शामिल होने के बाद ही दूसरे फेज में आम लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं: