बिहार : महिलाओं ने रक्तदान करके इतिहास रचा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 31 जनवरी 2021

बिहार : महिलाओं ने रक्तदान करके इतिहास रचा

women-donate-blood
मधेपुरा। आज मधेपुरा की धरती से महिलाओं ने रक्तदान करके इतिहास रचा है। वहीं एक महिला को दो यूनिट ब्लड चढ़ाने के लिए चाहिए। उसका पति बेहाल हैं।उनको दो यूनिट ब्लड के लिए पापड़ बेलना पड़ रहा है। कोशी प्रक्षेत्र में पहली बार सिर्फ महिलाओं ने रक्तदान किया है।इस तरह का कारनामा करने का श्रेय हनी ब्यूटी पार्लर को जाता है। उनके ही एक प्रयास से संभव हो सका है। एक प्रयास एवं हनी ब्यूटी पार्लर के संयुक्त तत्वावधान में आज महात्मा गांधी जी 73 वीं शहीद दिवस के अवसर पर नारी शक्ति स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन पूर्णतः सफल रहा । जिसमें कुल 7 यूनिट रक्तदान केवल रक्तवीरांगनाओं  के द्वारा किया गया। सभी रक्तवीरांगनाओं का नाम है-नेहा कुमारी, तब्बसुम प्रवीण, अर्चना देवी , अनुष्का कश्यप, छोटी कुमारी एवं स्वेता कुमारी। इस तरह आज सभी रक्तवीरांगनाओं ने यह साबित कर दिया कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं ।  हमारे उत्साहवर्धन के लिए उर्मिला दीदी , प्रांगण रंगमंच के अध्यक्ष संजय परमार सर , निखिल भैया , सुनित साना भैया , अक्षय भैया , सोनी राज , सूरज सिंह तोमर भैया , गरिमा उर्विशा,भूषण जी एवं अन्य लोग मौजूद रहे। दूसरी ओर कुर्जी होली फैमिली हॉस्पिटल,पटना में संचालित एमएलटी कोर्स दिनेश और लीना की हैं।वहां पर डेली खून निकालो और जांच करो में लगे रहते थे। एमएलटी कोर्स खत्म करने के बाद दिनेश और लीना परिणय सूत्र में बंधे थे। बताया जाता है कि इस समय गंभीर रूप से लीना  बीमार हैं.इस समय वह पारस अस्पताल पटना में भर्ती हैं। लीना गुर्दे और हृदय की समस्या से पीड़ित है। उसे तत्काल 2 यूनिट A + रक्त चाहिए। किसी रक्तदाता से निवेदन है कि वे स्वेच्छा से आकर लीना को रक्तदान कर दें। A + बाध्यता नहीं है।किसी भी प्रकार के रक्त समूह के रक्तदाता रक्तदान कर सकते हैं।ऐसा करके लीना की जिंदगी बचाने में योगदान करें.रक्तदान करके लीना को जीवन दान प्रदान  करें। लीना के पतिदेव दिनेश सिंह ने मोबाइल नम्बर जारी किये है। दिनेश सिंह कहते हैं कि मुझसे संपर्क करें 7234982694.

कोई टिप्पणी नहीं: