बिहार : मानोपुर में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 जनवरी 2021

बिहार : मानोपुर में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ

  • महापौर उपेन्द्र सिंह द्वारा पूजा अर्चना के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया।

sri-mad-bhagwat-gita-path-bihar
अरुण कुमार (बेगूसराय) भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के मानोपुर गाँव में शनिवार को सात दिवसीय भागवतकथा की शुरूआत की गई।भाजपा के वरिष्ठ नेता सह बेगूसराय के मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह, बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह फ़िल्म अभिनेता अमिय कश्यप, कथावाचक संत राजीव कृष्ण महाराज आदि अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।ज्ञानमंच से लोगों को संबोधित करते हुए मेयर उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आध्यात्मिक विकास के बिना समाज के सर्वांगीण विकास की कल्पना नहीं की जा सकती एवं भागवत कथा जैसे आयोजन सांस्कृतिक विकास के साथ साथ सामाजिक विकास को भी प्रतिबिंबित करते हैं।आयोजन समिति की ओर से व्यवस्थापक नीरज कुमार, अशोक कुमार राय आदि ने मंच पर अतिथियों का स्वागत किया।कथा के पहले दिन राजीव कृष्ण महाराज ने कथा की महत्ता पर विस्तृत प्रकाश डाला।वृंदावन से आये गायक रसिया जी, हीरा, ओमप्रकाश, कन्हैया, इन्द्रकांत झा, केशव की टीम ने श्रद्धालुओं को झुमाया तो स्थानीय गायिका निधि आर्या, सुनिधि आर्या एवम शाल्मली ने देर संध्या तक अपने भजनों से लोगों को बांधे रखा।मौके पर पूर्व उप मुखिया बृज किशोर कुँवर, अरविंद पाठक, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं: