गया : इस बार गया में आकर्षक एवं शिक्षाप्रद झांकी का प्रदर्शन होगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

गया : इस बार गया में आकर्षक एवं शिक्षाप्रद झांकी का प्रदर्शन होगा

republic-day-parade-prepration-gaya
गया। आगामी गणतंत्र दिवस समारोह (26 जनवरी 2021) के आयोजन के लिए जिला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य रुप से प्रमुख कार्यालयों, स्थानों पर झंडोत्तोलन का समय, आकर्षक एवं शिक्षाप्रद झांकी का प्रदर्शन, प्रभात फेरी, परेड का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य आयोजन गांधी मैदान स्टेडियम में किया जाएगा, जहां पूर्वाहन 9:00 बजे झंडोतोलन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त गांधी मंडप, गांधी मैदान में पूर्वाहन 10:00 बजे, प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय गया में पूर्वाहन 10:20 बजे, समाहरणालय, गया में पूर्वाहन 10:30 बजे, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पूर्वाहन 10:50 बजे, जिला परिषद कार्यालय में पूर्वाहन 10:55 बजे, पुलिस केंद्र में पूर्वाहन 11:05 बजे, डीआरडीए में पूर्वाहन 11:10 बजे, गया नगर निगम में पूर्वाहन 11:15 बजे, बंदोबस्त कार्यालय में पूर्वाहन 11:20 बजे तथा संवास सदन समिति में पूर्वान्ह 11:30 बजे किया जाएगा।  मुख्य राष्ट्रीय समारोह स्थल गांधी मैदान में झंडोत्तोलन के पश्चात आकर्षक, शिक्षाप्रद एवं जन सरोकार से जुड़े योजनाओं/कार्यक्रमों पर झांकी निकालने का निर्णय लिया गया। यह झांकी समारोह स्थल के साथ-साथ जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र में जाएगी ताकि लोगों को योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त हो सके। झांकी मुख्य रूप से जिला निर्वाचन कार्यालय, जिला लोक शिकायत कार्यालय, खाद्य सुरक्षा एवं उपभोक्ता संरक्षण, ज़िला कृषि कार्यालय, जीविका, डीआरडीए, जिला पंचायती राज कार्यालय, जिला योजना कार्यालय, जिला आपदा कार्यालय, आईसीडीएस, उत्पाद विभाग, विद्युत विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य विभागों द्वारा झांकी निकाला जाएगा। इसके लिए एक समिति का गठन किया गया है जो झांकी का चयन करेगी। उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समिति के अन्य सदस्य अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा सहित अन्य व्यक्ति समिति में शामिल होंगे।  झंडोत्तोलन के ठीक बाद राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति की जाएगी, इसके लिए दो समूहों का गठन जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा की जाएगी। बैठक में राजकीय समारोह में परेड एवं मार्च पास्ट पर विचार-विमर्श किया गया। इस कार्य हेतु बीएमपी3, डीएपी, सीआरपीएफ, एसएसबी, होमगार्ड (पुरुष एवं महिला), स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राएं, एनसीसी, सीनियर विंग के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।  बैठक में निर्णय लिया गया कि परेड में वर्ग 9 के ऊपर के ही छात्र/ छात्राएं ही शामिल होंगे। इसका पूर्वाभ्यास दिनांक 16 जनवरी 2021 से 24 जनवरी 2021 तक किया जाएगा। फाइनल पूर्वाभ्यास दिनांक 24 जनवरी 2021 को होगा, जिसमें जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि दर्शकों/ गणमान्य व्यक्तियों के बैठने हेतु कोविड-19 के दिशा निर्देशों का अनुपालन आवश्यक होगा। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन गया संग्रहालय, गया में कराने का निर्णय संभावित है, इसमें वर्ग 9 से अधिक वर्ग के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के निर्णायक मंडली में जिला स्थापना उप समाहर्त्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य व्यक्ति होंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मादक पदार्थ निषेध रहेगा, इसके अंतर्गत मादक पदार्थों/मांस-मछली की बिक्री पर रोक लगाने की व्यवस्था सहायक उत्पाद आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, गया एवं वरीय पुलिस अधीक्षक गया करेंगे। साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। निबंध प्रतियोगिता, खेलकूद, झांकी में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार दिए जाएंगे। मुख्य समारोह स्थल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लाइव टेलीकास्ट कराने का निर्णय लिया गया।  गणतंत्र दिवस समारोह में कोविड-19 के मद्देनजर दर्शकों की उपस्थिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रभात फेरी इत्यादि कार्यक्रम का निर्धारण सरकार के दिशा निर्देश के अनुरूप किया जाएगा। बैठक में जिला पदाधिकारी सहित नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, नगर निगम, गया, अपर समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता, विभागीय जांच, अपर समाहर्त्ता, लोक शिकायत निवारण, जिला नजारत उप समाहर्त्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, निदेशक डीआरडीए, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य शाखा, विशेष कार्य पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं विद्यालयों/विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: