मधुबनी : रामचन्द्र पासवान की 64वीं जयंती श्रद्धांजलि सभा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

मधुबनी : रामचन्द्र पासवान की 64वीं जयंती श्रद्धांजलि सभा

ram-chandra-paswan-anniversery-madhubani
मधुबनी, 01 जनवरी (आर्यावर्त संवाददाता) आज स्थानीय टाउन क्लब मैदान स्टेशन रोड मधुबनी स्थित लोजपा जिला प्रधान कार्यालय में निवर्तमान जिला अध्यक्ष श्री बचनू मंडल की अध्यक्षता में दलित सेना के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सांसद तथा लोजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोकप्रिय जननेता स्व.रामचन्द्र पासवान जी की 64वीं जयंती अपार श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाई गई । इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर निवर्तमान लोजपा जिला अध्यक्ष बचनू मंडल, दलित सेना जिला अध्यक्ष गुरुदेव पासवान, प्रधान महासचिव आदित्य नंदन उर्फ अनुपम राजा, मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ शंकर मेहता, प्रवक्ता अजीत नाथ मिश्रा,प्रखण्ड अध्यक्ष शिवजी पासवान, डॉ.आर सी प्रसाद, परवेज आलम,गौतम मेहता, सुधीर पासवान, कन्हैया सिंह सहित दर्जनों नेताओं ने स्व. रामचन्द्र बाबू के कृतित्व एवं लोकप्रिय समाजसेवी व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्हें दलित एवं समाजवादी कार्यकर्ताओं का सदैव हितैषी तथा शुभचिंतक बताया । लोजपा जिला अध्यक्ष बचनू मंडल ने बताया कि आदरणीय रामचन्द्र बाबू कार्यकर्त्ताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु सदैव सर्वसुलभ उपलब्ध एवं सजग रहते थे। अपन सहज व्यक्तित्व के कारण वे आम-जनता एवं कार्यकर्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय थे। सम्पूर्ण लोजपा परिवार को आज भी उनकी कमी काफी हद तक खलती है। लोजपा की मजबूती हेतु उनके समर्पित योगदान के लिए लोजपा परिवार सदैव उन्हें श्रद्धापूर्वक याद करता रहेगा ।


कोई टिप्पणी नहीं: