गया : सड़क सुरक्षा से संबंधित जन-जागरूकता कार्यक्रम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 16 जनवरी 2021

गया : सड़क सुरक्षा से संबंधित जन-जागरूकता कार्यक्रम

road-safty-week-gaya
गया. सांसद, गया श्री विजय कुमार की अध्यक्षता में संसदीय क्षेत्र सड़क सुरक्षा समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई, जिसमें मुख्य रुप से सड़क दुर्घटना रोकने के लिए कारगर उपाय, रोड-जाम के निष्पादन के लिए आवश्यक कार्यवाही, बाराचट्टी/ शेरघाटी जीटी रोड पर उत्पादों की आवाजाही की रोक लगाने के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरा का अधिष्ठापन, जिले में ड्राइविंग स्कूल का निर्माण तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित जन-जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा माननीय सांसद का स्वागत किया गया। बैठक में माननीय सांसद द्वारा बताया गया कि वाहन चालन में कम उम्र के बच्चे तथा युवाओं द्वारा सही ढंग से  वाहन नहीं चलाने के कारण अधिकतर दुर्घटनाएं होती है। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी एम.वी.आई. को निर्देश दिया कि सार्वजनिक स्थानों पर वाहन चेकिंग के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस की जांच अवश्य करें। साथ ही अधिक उम्र के वाहन चालकों के आंखों के जांच कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे वाहन खड़ा करने/पार्क करने के कारण अधिकतर दुर्घटनाएं होती है। इस पर सख्त कार्यवाही करने तथा साथ ही पिछली बैठक में दिए गए निर्देश का अनुपालन भी करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी ने बताया कि सड़क-सुरक्षा संबंधी जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सार्वजनिक स्थलों, पेट्रोल पम्प पर सड़क-सुरक्षा से संबंधित आवश्यक निर्देश का प्रदर्शन हॉर्डिंग के माध्यम से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सहायक आयुक्त मद्य निषेध को निर्देश दिया कि जी.टी. रोड पर 40 सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाएं। बैठक में बताया गया कि 16 कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही खराब कैमरो की मरम्मत का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिलों में 3 ड्राइविंग स्कूल खोलने का निर्देश सरकार द्वारा दिया गया है। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा जीटी रोड पर क्रेन एवं एंबुलेंस रखने का सुझाव दिया गया ताकि दुर्घटना होने पर त्वरित सहायता कार्य उपलब्ध कराया जा सके। साथ ही आमस, बाराचट्टी एवं शेरघाटी में प्राथमिक उपचार की सामग्री के साथ चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति कराने का अनुरोध किया गया। जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को अनुपालन करने का  निर्देश दिया। बैठक में जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक,  नगर पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता,  जिला परिवहन पदाधिकारी,  जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी,  सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, सभी अनुमंडल पदाधिकारी,  सहायक आयुक्त, मद्य निषेध विशेष कार्य पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थें।

कोई टिप्पणी नहीं: