बेगूसराय : जिला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 जनवरी 2021

बेगूसराय : जिला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

कुल 12 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई और सभी की जेल भेज दिया गया।

begusarai-police-arrest-12
अरुण कुमार (बेगूसराय) जिला पुलिस जगह जगह पर फेश मास्क जो कि व्यक्ति अपने चेहरे पर नहीं लगाए थे उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के साथ साथ सड़क पर दौड़ते वाहनों की भी सघन जांच करते हुए जिला पुलिस कुल जुर्माने का तौर पर 115,000 की वसूली की है।बरामद सामग्रियों में सिर्फ एक चोरी की मोबाइल ही बरामद हुई।


 गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण।

(01) नीमा चाँदपुरा थाना कांड संख्या-75/18,दिनांक 08-08-2018,धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के अभियुक्त छोटेलाल राय,पे० स्व० तिलक राय,सा० अयोध्यावाड़ी, थाना मुफसील, जिला बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया है।

(02) गढ़पुरा थाना कांड संख्या-97/20,दिनांक 23-10-2020,धारा-302/201/34 भा०द०वि० के अभियुक्त अजय कुमार यादव,पे० रामनारायण यादव,सा०गढ़पुरा, थाना गढ़पुरा, जिला बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया है।

(03) मुफसिल (सिंघौल) थाना कांड संख्या-665/20, दिनांक- 30-12 2020,धारा-302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त मृत्युंजय कुमार,पे० सुरेश कुमार,सा० इटवा,थाना मुफसिल (सिंघौल),जिला बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया है।

(04) बखरी (परिहारा) थाना कांड संख्या-19/21, दिनांक-17-01-2021,धारा-37(सी) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2018 के अभियुक्त श्रीकृष्ण प्रकाश केशरी,पे० शिवजी प्रसाद केशरी,सा० सांखू, थाना बखरी (परिहारा) जिला बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया है।

(05) नगर (लोहियानगर) थाना कांड संख्या-43/21, दिनांक 16-01-2021,धारा-37(बी) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम2016 के अभियुक्त 01. रौशन कुमार,पे०स्व० शैलेन्द्र सिंह,सा० पनहास,थाना नगर (लोहियानगर), 02. कौशल कुमार झा,पे० महेश्वर झा, सा० स्टेशन रोड,वार्ड नम्बर-32,थाना नगर, 03. मनीष शर्मा,पे० रामरश शर्मा,सा० मारवाड़ी मुहल्ला मियांचक पूर्वी,थाना नगर (रतनपुर) सबों का जिला बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया है।

(06) नगर (लोहियानगर) थाना कांड संख्या-45/21, दिनांक-16-01-2021,धारा-120(बी)(1)/115/34 भा०द०वि० के अभियुक्त 01. दीपक कुमार,पे० अनिल पोद्दार, 02. सिंटू पांडेय,पे० स्व० राजाराम पांडेय,दोनों सा० लोहियानगर, थाना नगर(लोहियानगर), 03. ललन कुँवर,पे० रामाश्रय कुँवर, सा० तियाय, वार्ड नम्बर 07, थाना भगवानपुर, सभी जिला बेगूसराय को एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: