सिलाव. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में रहने वाले असहाय लोगों के बीच में सात सौ कंबल वितरित किया गया.कंबल को पाकर लोग काफी खुश हुए.हालांकि अन्य लोगों के द्वारा भी कंबल वितरित किया जाता है.मगर यह खास था.कई प्रकार से चिन्हित करने के बाद ही लोगों को कंबल दिया गया. आज कंबल वितरित करके लौटे बिहार वाटर डेंवलपमेंट सोसाइटी के निदेशक फादर अमलराज ने लाइल आर्यावर्य को कहा कि हमलोगों ने सर्दी के मौसम में गरीब,लाचार व बेसहाराें का सहारा बने हैं.यह नेक कार्य सोमवार को किया गया. उन्होंने कहा कि आभा ग्रुप परियोजना द्वारा संचालित बिहार वाटर डेंवलपमेंट सोसाइटी के द्वारा सिलाव, राजगीर और नालंदा में सर्वाग्रीण विकास का कार्य किया जाता है.उस एरिया के करीब सात सौ लाचार, बेसहारा गरीब लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया. मौके पर बिहार वाटर डेंवलपमेंट सोसाइटी के निदेशक अमलराज ने कहा कि ठंड के इस मौसम में कंबल का वितरण ही सच्ची मानव सेवा है.आगे कहा कि गरीब और निसहाय की सेवा करना ही सच्चा धर्म है.
गुरुवार, 21 जनवरी 2021

बिहार : सात सौ गरीबों के बीच कंबल वितरित
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें