बिहार : कई मामलों में अब डिजिटली होगा FIR - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 27 जनवरी 2021

बिहार : कई मामलों में अब डिजिटली होगा FIR

digital-fir-in-bihar
पटना : बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों लगातर अपराध की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पटना में इन दिनों हाथ से मोबाइल छीनकर भागने वाले बाइकर गैंग सक्रिय हैं। इन सभी बाइकर्स महँगी रफ्तार वाली गाड़ी से घटना को अंजाम देते हैं। इसी कड़ी में बिहार पुलिस विभाग द्वारा एक बड़ी पहल की गई है। दरअसल बिहार पुलिस द्वारा आमलोगों को सुविधा पहुंचाने के लिए एक नई शुरुआत की गई है। अब जिस काम के लिए थाने में चक्कर काटने पड़ते थे इनसे निजात मिल जाएगी। अब बिहार पुलिस एफआईआर या सनहा मोबाइल द्वारा से ही दर्ज कर लेगी। बिहार पुलिस द्वारा नई पहल के तहत जिन लोगों का मोबाइल या पर्स चोरी हो जाएगी उनको थाना नहीं आना होगा वो बस अपने मोबाइल से ही व्हाट्सअप के जरिए अपना एफआईआर या सनहा दर्ज करा सकते हैं। किसी भी आवेदक को सबसे पहले अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर से साथ पूरा घटनाक्रम के बारे में लिखना होगा उसके बाद आवेदक व्हाट्सएप के जरिए इस आवेदन को भेजेगा। इस आवेदन की मॉनिटरिंग जिले के पुलिस अधीक्षक या आइजी कार्यालय से किया जाएगा। इसके लिए सबसे पहले तिरहुत रेंज के आइजी ने पब्लिक फ्रेंडली पुलिसिंग के तहत व्हाट्सएप नंबर 7070201201 जारी किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: