स्वदेश पहुंचे विजेता भारतीय खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 जनवरी 2021

स्वदेश पहुंचे विजेता भारतीय खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत

grand-welcome-to-indian-test-team
मुंबई, 21 जनवरी, ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर 2-1 से श्रृंखला जीत लगातार तीसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम करने वाली चैंपियन भारतीय टीम गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश लौटी और खिलाड़ियों सहित टीम के प्रत्येक सदस्य का भव्य स्वागत हुआ। कार्यवाहक कप्तान अजिंक्या रहाणे और मुख्य कोच रवि शास्त्री सहित टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ मुंबई पहुंचे, जहां मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया जबकि ब्रिस्बेन टेस्ट के नायक रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत तड़के दिल्ली पहुंचे और उनका भी यहां स्वागत हुआ। दूसरे टेस्ट में पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज टी नटराजन बेंगलुरू गये जहां से वह अपने तमिलनाडु स्थित सलेम गांव के लिए रवाना हुए। जानकारी के मुताबिक ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, युवा आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और गेंदबाजी कोच भरत अरुण अभी दुबई में हैं जो शुक्रवार सुबह स्वदेश पहुंच सकते हैं। उल्लेखनीय है कि कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद भारत ने मंगलवार को ब्रिस्बेन में चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर 2-1 से श्रृंखला जीती। 

कोई टिप्पणी नहीं: