बिहार : मेरे लिए यह अस्पताल ताजमहल जैसा : रेणु देवी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 जनवरी 2021

बिहार : मेरे लिए यह अस्पताल ताजमहल जैसा : रेणु देवी

hospital-like-taz-mahaz-renu-devi
बेतिया । सूबे की उप मुख्यमंत्री हैं रेणु देवी। पश्चिम चम्पारण जिले बेतिया की रहने वाली हैं.उनका जन्म गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुआ था।गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के C ब्लाक का उद्घाटन समारोह में भाग लेने आयी थीं।उन्होंने इस अस्पताल को उनके सपनों का ताजमहल करार देते हुए कहा कि इसी अस्पताल में उनका जन्म हुआ था और आज यह अस्पताल मेडिकल कॉलेज बन गया है। उनके लिए तो यह अस्पताल ताजमहल जैसा ही है। बताते चले कि वर्षों से प्रतिक्षारत बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एक नए भवन का उद्घाटन गुरुवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey), उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Deputy Chief Minister Renu Devi) के साथ-साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल (BJP State President Dr. Sanjay Jaiswal )ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम में भाजपा के कई विधायक और राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र दुबे ने भी शिरकत की। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के C ब्लाक का उद्घाटन किया, जिसमें आज से मरीजों को आत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इस ब्लाक में अभी 500 बेड की फैसिलिटी है, जहां मरीज अपना इलाज अत्याधुनिक सुविधा से करा सकते हैं। वहीं उद्घाटन के बाद मंगल पांडेय ने पूरे ब्लॉक के साथ साथ मेडिकल कॉलेज का जायजा लिया। मंगल पांडेय ने बताया कि बिहार की स्वास्थ्य सेवा के विस्तार में आज का दिन बेहद अहम हैं। 77 करोड़ की लागत से बने 500 बेड के इस ब्लॉक में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी। वहीं उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में एक नई व्यवस्था की शुरुआत भी हुई है, जिसके तहत एक मशीन भी लगाई गई है, जिससे अस्पताल के अंदर ही ऑक्सीजन जेनरेट होगी और उसी मशीन से ऑक्सीजन की सप्लाई हर बेड पर की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि आने वाले एक साल के अन्दर पूरा मेडिकल कॉलेज का भवन बनकर तैयार हो जाएगा, जिसका जिले की जनता को लाभ मिलेगा। वहीं मौके पर मौजूद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने बताया कि आने वाले समय में इस मेडिकल कॉलेज में विदेशों से आने वाले डॉक्टर फाइनल इयर के छात्रों को समय देंगे और विदेश में कंस्लटेंट हैं, वह यहां के छात्रों को भी पढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्नयन एप्प की तरह ही यहां के बच्चे अपनी पढ़ाई ऑनलाइन विदेश में बैठे चिकित्सकों से कर सकेंगे, जिसकी व्यवस्था करना हमारी जिम्मेवारी होगी। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा कि सी-ब्लॉक पूरी तरह तैयार है। यह मरीजों को तोहफा के रूप में प्राप्त हो रहा है। यहां मरीजों को शौचालय, पानी, बिजली के साथ-साथ सभी आवश्यक संसाधन मुहैया होंगे । 24 घंटे चिकित्सक, नर्स एवं पारा मेडिकल स्टाफ तैनात रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: