भारत को राहत, सभी खिलाड़ियों और स्टाफ के टेस्ट नेगेटिव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 4 जनवरी 2021

भारत को राहत, सभी खिलाड़ियों और स्टाफ के टेस्ट नेगेटिव

indian-players-covid-negative
मेलबोर्न, 04 जनवरी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात जनवरी से सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को बड़ी राहत मिली है और उसके सभी खिलाड़ियों और स्टाफ के कोरोना टेस्ट नेगेटिव आए हैं। नए साल के मौके पर भारतीय टीम के पांच खिलाड़ी रोहित शर्मा, रिषभ पंत, शुभमन गिल, नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ एक इंडोर रेस्टोरेंट में खाने गए थे जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस मामले की जांच करने पर सहमति जतायी थी। इस मामले के सामने आने के बाद इन पांचों भारतीय खिलाड़ियों को एहतियातन आइसोलेशन में रखा गया था। हालांकि सभी खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद टीम इंडिया ने राहत की सांस ली होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला सात जनवरी से सिडनी में होगा। दोनों टीमों के बीच सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है।

कोई टिप्पणी नहीं: