दिल्ली : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने दिल्ली पहुंचते हैं एक बहुत बड़ा पॉलिटिकल धमाका किया है। आरसीपी सिंह ने ऐलान किया है कि जदयू दिल्ली में म्युनिसिपल कॉरपोरेशन का चुनाव लड़ेगा। जानकारी हो कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह दिल्ली में है। उन्होंने दिल्ली में दिल्ली प्रदेश की बैठक बुलाई थी। इसके बाद इस बैठक से जो बातें निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक जदयू दिल्ली में MCD चुनाव लड़ेगी। इसको लेकर जदयू नेता संजय झा ने कहा कि दिल्ली में जदयू का संगठन मजबूत हुआ है। पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी 2 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और लगभग 1 लाख वोट भी प्राप्त हुए थे। इस बार भी पार्टी कोरोना संक्रमण के दौरान दिल्ली वासियों के लिए बहुत ही बेहतरीन काम किया है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि दिल्ली में पार्टी एमसीडी का चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली और खासकर पूर्वांचल के लोगों का विश्वास होने लगा है कि जदयू के काम करने वाली पार्टी है।जानकारी हो कि इससे पहले बिहार में भी जदयू अपने को मजबूत करने के लिए 41 प्रवक्ता 39 लोकसभा प्रभारी समेत 41 जिला अध्यक्ष नियुक्त किया था जिसमें से 28 नए लोग हैं।
रविवार, 31 जनवरी 2021

जेडीयू दिल्ली में लड़ेगी MCD का चुनाव : आरसीपी
Tags
# देश
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें