झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 जनवरी 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 जनवरी

धर्मरक्षक कि तीन दिवसीय खेल प्रतियोगीता हुआ शुभांरभ            


jhabua news
पारा । धर्म रक्षक सेवा समिति के तत्वाधान मे पारा नगर मे कि जा रही तीन दिवसीय देशी खेल प्रतियोगीता का शुभारंभ नगर बालक हायर सेकैन्ड्री स्कुल मे शनिवार को हुआ। तीन दिनो तक चलने वाली इस प्रतियोगीता मे कब्ड्डी व तीरंदाजी जेसे देशी खेल खले जाएगे। खेल प्रतियोगीता का शुभारंभ कार्यक्रम के अतिथि  भाजपा पारा मण्डल के अध्यक्ष सज्जनसिह अमलीयार , सकल व्यापारी संघ पारा के अध्यक्ष नितिन राठोड बाल हायर सेकैन्ड्री स्कुल के प्रभारी प्रार्चाय अबरार खान सहीत अीलीप किराड बसंत परमार व राजेन्द्र पांचाल ने मां सरस्वती के चित्र पर दिप प्रज्चलित कर व पुष्पमाला पहना कर प्रतियोगीता का शुभारंभ किया। पश्चात झाबुआ ए व झाबुआ बी ठीम के बिच कबड्डी का मेच खेला गया। मेच के रेफरी रतनसिह डावर व राकेश परमार थै। अससे पुर्व अतिथियो ने सभी खिलाडीयो से मेदान मे परिचय प्राप्त किया। इस अवसर बडी संख्या मे दर्शक उपस्थित थे जो लगातार खिलाडीयो का मनोबल बडा रहे थे।

                          

रजला मे हुआ विधायक ट्राफी का समापन, विधायक ने भी बल्लेबाजी  मे हाथ अजमाया  

          

jhabua news
पारा । समिपस्थ ग्राम रजला के भागीधूला मैदान पर क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ । समापन पर फोर्स क्लब झाबुआ वर्सेस फ्रेंड्स क्लब रजला’ के बीच मेच खेला गया। जिसमें जीत फोर्स क्लब, झाबुआ ने रजला को हराया । समापन कार्यक्रम के ’मुख्य अतिथि पेटलावद, विधायक बालसिंह मेडा, अनिल सोलंकी, दिनेश मेडा, राजेश पारगी  राकु अजानर झीतरा,तड़वी, पूनम सिंह कैलाश पंचाल सोमजी पुजारी थे। रजला  में पहली बार फ्रेन्डस क्लब के द्वारा क्रिकेट मेच प्रतियोगीता का आयोजन हुआ जिसका का समापन कर आज पुरस्कार वितरण किया गया। विधायक प्रतिनिधि दिनेश मीणा  ने प्रथम पुरस्कार वितरण किया गया तथा द्वितीय पुरस्कार अनिल सोलंकी ने वितरण किया गया । श्री सोलंकी ने खिलाड़ियों को उद्बोधन देखकर खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन कर जीत की बधाई दे कर स्वागत किया गया । सफल टूर्नामेंट के लिए समिति सदस्यों को भी बधाई दी । इस अवसर पर विधायक वालसिह मेडा ने भी उपस्थित होकर मेदान मे खिलाडीयो से परिचय प्राप्त किया बाद मे विधायक मेडा ने  भी मेदान मे बल्ले पर अपना हाथ अजमाया । अस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य , विजय ,अजय गुड़िया,रमेश चैहान, संजू चैहान,पंकज चैहान,शोभम पंचाल विपिन कोचरा, गोलू बारिया  ,पंकज पाल संदीप परमार , मुकेश चैहान, अक्षय, आदि उपस्थित थे।


रोटरी क्लब ‘मेन’ के फिजियोथैराॅपी सेंटर का शुभारंभ 18 जनवरी सोमवार को, दोपहर 1 से शाम 5 तक रहेगा खुलेगा


jhabua news
झाबुआ। रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ द्वारा स्थानीय सिद्धेष्वर काॅलोनी स्थित रोटरी सदन में संचालित श्रीमती अनिता बसंल रोटरी फिजियोथैरापी सेंटर, जो कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण पिछले कुछ माह तक बंद किया गया था, जिसे कोविड के प्रकोप कम होने के बाद 18 जनवरी, सोमवार से पुनः संचालित (प्रारंभ) किया जा रहा है। जानकारी देते हुए फिजियोथैरापी सेंटर के संचालक एवं रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ के पूर्व अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव) ने बताया कि शुभारंभ अवसर पर अतिथि के रूप में जिला दहेज सलाहकार बोर्ड (डीपीए) के अध्यक्ष एवं जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी और रोटरी मंडल 3040 के सहायक मंडलाध्यक्ष एवं रिजनल चेयरमेन उमंग सक्सेना उपस्थित रहंेगे। यह सेंटर प्रतिदिन लोगांे के लिए दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। कंेंद्र पर अपनी सेवाएं पूर्वानुसार ही सुप्रसिद्ध डाॅ. खूषबू दवे प्रदान करंेगी।


बीपीएल कार्डधारियांे के लिए निःषुल्क सेवा

उपचार हेतु नामानिल शुल्क रखा गया है। इसके साथ ही बीपीएल धारकों के लिए यह सेवाएं निःषुल्क रहेंगी। रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष मनोज अरोरा, सचिव कार्तिक नीमा, रोटरी सदन के ट्रस्टीगण नुरूद्दीनभाई बोहरा, प्रदीप रूनवाल, दिनेष सक्सेना, मगनलाल गादिया ने शुभारंभ अवसर पर क्लब के समस्त पदाधिकारी-सदस्यों और गणमान्यजनांे से उपस्थित रहने हेतु अपील की है।


क्षेत्रीय सांसद डामोर ने 2 लाख की सर्मपण निधि श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण हेतु महाभियान समिति को प्रदान की, समिति ने ह्रदय से सांसद का माना आभार


jhabua news
झाबुआ। श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि का एकत्रितकरण संपूर्ण जिले में राम भक्तों द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर सांसद गुमानसिंह डामोर ने भी इस महाभियान में अपना विषेष सहयोग प्रदान करते हुए 2 लाख रू. की समर्पण निधि महाभियान समिति को प्रदान की। इस हेतु समिति ने सांसद श्री डामोर का ह्रदय से आभार माना है। जानकारी देते हुए समिति के वरिष्ठ डाॅ. वैभव सुराना ने बताया कि श्री राम जन्म मंदिर निर्माण हेतु संपूण भारत में देषव्यापारी महाभियान चल रहा है। करोड़ो राम भक्तों की आस्था एवं श्रद्धा के केंद्र मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण हेतु महाभियान के तहत पिछले दिनांे संपूर्ण जिले में प्रभात फैरी का भी आयोजन किया गया। इसी क्रम में जिला मुख्यालय झाबुआ पर भी भव्य प्रभात फैरी शहर के मध्य राजवाड़ा स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर से निकाली गई। जिसमें हजारांे राम भक्तों ने केषरिया ध्वज के साथ भगवान श्री राम के जयकारों से पूरे शहर को गूंजायमान किया।


सांसद ने 2 लाख रू. की समर्पण निधि प्रदान की

पिछले दिनांे से राम भक्तों द्वारा श्री राम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके क्रम में 17 जनवरी, रविवार शाम को क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर एवं पूर्व आईएएस श्रीमती सूरज डामोर ने 2 लाख रू. की राषि का चेक अपने निवास पर श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण महाअभियान समिति झाबुआ के वरिष्ठ बृजेन्द्र चून्नू शर्मा, ओम शर्मा, डाॅ. वैभव सुराना, विवेक दुबे, बलवंत हाड़ा, डाॅ. सुमित सोनी को प्रदान किया। समिति द्वारा प्रभु श्री राम के चरणांे में उक्त राषि समर्पण हेतु सासंद श्री डामोर एवं परिवारजनों का आभार प्रकट किया गया।


गिल्ली-डंडा प्रतियोगिता में हर्षा गिधवानी की टीम रहीं विजेता, बेस्ट ड्रेसेस अवार्ड भी हर्षा गिधवानी ने प्राप्त किया, सकल व्यापारी संघ महिला इकाई ने शहर में प्रथम बार किया गिल्ली-डंडा प्रतियोगिता का आयोजन


jhabua news
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ महिला इकाई झाबुआ द्वारा मकर सक्रांति के उपलक्ष में मातृ शक्तियांे की प्रतिभाआंे को प्रोत्साहन देने हेतु शहर में प्रथम बार गिल्ली-डंडा प्रतियोगिता का आयोजन 16 जनवरी, शनिवार को स्थानीय लक्ष्मीनगर स्थित अंबा पैलेस पर किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में सकल व्यापारी अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव पंकज जैन मोगरा के साथ वरिष्ठ समाजेसवी अजय रामावत उपस्थित थे। प्रतियोगिता में विजेता हर्षा गिधवानी की टीम रहीं। वहीं बेस्ट कासच्यूम का अवार्ड भी हर्षा गिधवानी ने प्राप्त किया। इसके अलावा प्रतियोगिता में कई अन्य आकर्षक उपहार एवं पुरस्कार भी प्रतियोगियांे को प्रदान किए गए। प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन सकल व्यापारी संघ महिला इकाई अध्यक्ष भूमिका माहेष्वरी ने देते हुए बताया कि हमारी संस्था का उद्देष्य झाबुआ की मातृ शक्तियों को समय-समय पर प्रोत्साहित कर उनमें छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारना है। मातृ शक्ति देष ही नहीं अपितु विष्व की सबसे बड़ी शक्ति होकर आज वह किसी भी स्पर्धा और क्षेत्र में पीछे नहीं है। वह आज ना केवल गृहिणी होकर पुरूष वर्ग के साथ हर कार्य में कंधे से कंधा मिलाकर चलने में पूरी तरह से सक्षम है।


विलुप्त होती गिल्ली डंडा पंरपरा को जारी रखना हमारा उद्देष्य

महिला इकाई सचिव नेहा संघवी ने बताया कि मकर सक्रांति पर गिल्ली डंडा प्रतियोगिता जो आज पूरी तरह से विलुप्त सी गई है। विषेषकर महिलाओं एवं बालिकाआंे की ही गिल्ली-डंडा खेलने में रूचि रहती है, इसलिए सकल व्यापारी संघ महिला इकाई ने शहर की मातृ शक्तियों को इस खेल में अपनी रूचि का खुलकर प्रदर्षन करने के साथ एक दिन उनके भरपूर मनोरंजन के लिए यह स्पर्धा आज रखी है और हमे खुषी है कि शहर की अधिकांषत महिलाओं ने प्रतियोगिता में भाग लेकर आज वह इस प्रतियोगिता में अपना  सर्वश्रेष्ठ प्रदर्षन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।


राष्ट्रीय कराते खिलाड़ी को बनाया मुख्य अतिथि

चूंकि यह मातृ शक्तियों का कार्यक्रम होने से आयोजक संस्था द्वारा कार्यक्रम का मुख्य अतिथि कराते की राष्ट्रीय स्तर की खिलाडी निधि त्रिपाठी को बनाया गया। इस अवसर पर अपने संदेष में निधि ने मातृ शक्तियों को अत्यधिक प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज देष और विष्व की महिलाएं अपने आप को कमजोर नहीं महसूस करते हुए हर क्षेत्र और कार्य में पूरी तरह से पारंगत है। आज कोई भी क्षेत्र, खेल और विद्या नहीं छूटी है, जिसमें महिलाओं की सहभागिता नहीं रहीं हे या उनके राष्ट्रीय और अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोषन करने के किस्से सामने नहीं आए हो।


4.30 घंटे तक सत्त चली प्रतियोगिता

सकल व्यापारी संघ महिला इकाई झाबुआ की यह प्रतियोगिता अंबा पैलेस परिसर में दोपहर 12.30 से शाम 5 बजे तक सत्त चली। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और बालिकाओं ने सम्मिलित होकर गिल्ली-डंडों पर अपने हाथ आजमाएं और इस खेल को पूरी उमंगता और उत्साह के साथ खेलने का आनंद लिया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में विषेष सहयोग एवं मार्गदर्षन महिला इकाई की संरक्षक श्रीमती कुंता सोनी, मंजुला शाह, बेला कटलाना, मीना टेलर ने प्रदान किया। संचालन मोहिनी गोड़ ने किया।


हर्षा गिधवानी की टीम रहीं विजेता

गिल्ली-डंडा प्रतियोगिता में विजेता टीम हर्षा गिधवानी, माया वैष्णव, अनिता कटलाना, रिद्धम डार्क, प्रियंका आहूजा एवं खूषबू आहूजा रहीं। वहीं रनर अप टीम ज्योति पोरवाल, भावना सोलंकी, अंतिमा पोरवाल, वर्षा सोलंकी, रिता डामोर, यषोदा यादव रहीं। इसके अलावा विमन आॅफ द मैच का पुरस्कार रीना डामोर, वूमन आॅफ द सीरिज माया वैष्णव और बेस्ट ड्रेस अवार्ड का खिताब भी हर्षा गिधवानी ने झाबुआ जिले की आदिवासी संस्कृति की वेषभूषा पहनकर प्राप्त किया। वह इस वेषभूषा में अन्य सभी महिलाआंे और बालिकाओं से पृथक एवं सजी-संवरी नजर आई। इस हेतु उनका निर्णायकों द्वारा चयन किया गया।


इन्हांेने संपन्न करवाई स्पर्धा

सभी पुरस्कार एवं उपहार सकल व्यापारी संघ महिला इकाई की संरक्षक ज्योति रांका एवं सह-सचिव प्रिया त्रिवेदी की ओर से प्रदान किए गए। वहीं स्पर्धा खेल प्रषिक्षक नजरू मेड़ा, लालाभाई कप्तान, नरेषराज पुरोहित ने संपन्न करवाई। जिसमंे कलेक्ट्रोरेट स्पोर्टस झाबुआ ने भी आवष्यक सहयोग प्रदान किया। अंत में आभार महिला इकाई की सचिव नेहा संघवी ने माना।

कोई टिप्पणी नहीं: