झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 4 जनवरी 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 जनवरी

श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु निकाली गई भव्य कलष-यात्रा, जय श्री राम के गूंजे जयकारे


jhabua news
झाबुआ। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण महाअभियान के तहत जिले के झकनावदा नगर में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त मातृ शक्तियां एक जैसी पारंपरिक वेशभूषा चुंदड़ी वाली साड़ी में सिर पर कलश लेकर कतारबद्ध चली। साथ ही समस्त पुरुष सफेद वेशभूषा में साफा बांधकर सम्मिलित हए। कलश यात्रा मिस्त्री मोहल्ला स्थित श्रीराम मंदिर से विधिवत रूप से शुरू हुई। जिसमे आगे घोड़े पर बच्चे भगवा ध्वज लेकर नजर आए। साथ ही बुलेट गाड़ी पर भगवा ध्वज लेकर अन्य लोगांे ने सहभागिता की। यात्रा बस स्टैंड, इंदिरा कॉलोनी, सिर्वी मौहल्ला, कुम्हार मौहल्ला, सदर बाजार होते हुए नीम चैक स्थित श्रीराम मंदिर प्रांगण पहुंची।


जय श्री राम के गूंजे जयकारे

जहां यह कलश यात्रा एक सभा में परिवर्तित हुई। उक्त यात्रा का प्रवेष मार्गों में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पूरा नगर भगवा ध्वज से सजा दिखाई दिया। यात्रा के दौरान डीजे पर प्रस्तुत प्रभु श्री राम के भजनों से कुछ देर के लिए मानो पूरा वातावरण अयोध्या नगरी में तब्दील हो गया। वहीं यात्रा में भाग लनेे वाले समस्त लोगांे ने प्रभु जय श्रीराम के जमकर जयकारे भी लगाए।


यह रहीं मुख्य झलकियां

कलश यात्रा में धार जिले की प्रसिद्ध शहनाई, झकनावदा महाकाल मित्र मंडल के प्रसिद्ध तासे,, घोड़े पर ध्वज लेकर बैठे बच्चे, बुलेट पर साफा बांधकर बैठे युवक, एक जैसी वेशभूषा में माताएं-बहने एवं पुरुष, रथ में प्रभु श्री राम के साथ बच्चों द्वारा राम, लक्ष्मण, हनुमानजी की वेशभूषा धारण किए हुए आकर्षण का केंद्र रहे।


यह रहे मुख्य रूप से उपस्थित

आयोजन के मुख्य अतिथि आकाश चैहान जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक झाबुआ, झाबुआ जिले की हृदय स्थली श्रृंगेश्वर धाम क्ै गादीपति महंत श्री रामेश्वर गिरीजी महाराज, नरसिंह देवला धाम के महंत श्री  धर्मराजजी पाटीदार, बनी-रायपुरिया तहसील के संघ संचालक, कैलाश मालीवाड़, जिला सह-कार्यवाह सहित बजरंग सेना के जिला पदाधिकारी और कई संघों के पदाधिकारी उपस्थित थे। झकनावदा के समस्त सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्ण मेहनत और लगनता के साथ आयोजन को सफल बनाया गया।


निकला फ्लैग मार्च

श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण महाअभियान के तहत झकनावदा में निकलने वाली कलश यात्रा के पूर्व पेटलावद एसडीओपी, थाना प्रभारी रायपुरिया एवं झकनावदा चैकी प्रभारी जीएस मावी, ने अपने दल के साथ झकनावदा में फ्लैग मार्च भी निकाला एवं पूरी कलश यात्रा में कडी सुरक्षा की कमान संभाली।


हमे अपनी भारतीय संस्कृति और परंपरा को बनाए रखना होगा -ः पूनाजी महाराज, ग्राम फुलधावड़ी में हिन्दू धर्म सभा का हुआ आयोजन, 30 परिवारों ने पुनः हिन्दू धर्म अंगीकार किया


jhabua news
झाबुआ। झाबुआ विकासखंड के ग्राम फुलधावडी में जनजाति समाज धर्म रक्षा समिति द्वारा हिन्दू धर्म सभा (पुर्न-जागरण सम्मेलन) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के संरक्षक पूनाजी महाराज, अध्यक्ष अमरसिंह वाखला खरड़ू, उपाध्यक्ष मांगीलाल भूरिया पीपलीपाड़ा, सचिव बाबू भाबोर आमलिफलिया, सह-सचिव लाला भाबोर भोडली उपस्थित रहे। जिनके द्वारा उपस्थित समिति के सदस्यों एवं हिन्दू समाजजनों को भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को बचाए रखने तथा हिन्दू भाई-बहनों को एकजुट होकर कार्य करने का आव्हान किया गया। सम्मेलन के दौरान ही ग्रामीण क्षेत्रों के 30 परिवार, जो किसी कारणवष दूसरे संप्रदाय से जुड़ गए थे, उन्हांेने पुनः हिन्दू धर्म मंे वापसी की। कार्यक्रम का संचालन समिति सचिव एवं भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मांगीलाल भूरिया ने करते हुए आमंत्रित अतिथियांे का समिति की ओर से पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। इससे पूर्व भारत माता एवं हनुमानजी की तस्वीर पर अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण भी किया। संबोधित करते हुए अतिथियांे ने मुख्य रूप से कहा कि आज हिन्दू संप्रदाय के लोगांे को कुछ विधर्मियों द्वारा तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। हिन्दू धर्म के सभी महाराजांे ने मिलकर यह जंग फुलधावडी गांव से छेड़ दी है।


30 ग्रामीण परिवारों ने पुनः हिन्दू धर्म अंगीकार किया

अतिथियों ने उपस्थित समिति कार्यकर्ता और ग्रामीणजनांे से आव्हान किया कि हम सभी भक्ति मार्ग पर चलकर हमारी संस्कृति और परपंरा को बचाए रखने में अपनी भूमिका का निर्वहन करे। हम शबरी माता और वाल्मिकी भील की कुल के है। सम्मेलन के दौरान ही प्रेरित होकर करीब 30 ग्रामीण परिवारजनांे ने जो किसी कारण से अन्य धर्म से जुड़ गए थे, उनकी पुनः घर वापसी होते हुए हिन्दू धर्म की सदस्यता ग्रहण की। उक्त परिवारांे को प्रेरित करने मंे समिति संरक्षक पूनाजी महाराज का विषेष सहयोग रहा।


यह रहे उपस्थित

कार्यक्रम में मुख्य रूप से नागरसिंह महाराज ग्राम देहदा, कमल महाराज ग्राम कोकावद (कालीदेवी), वरसिंह महाराज ग्राम अंतरवेलिया, सुखदेव महाराज देहदा, मोहनदास सीताराम महाराज गलती, अनसिंह महाराज डूंगरा धन्ना भी मुख्य रूप से उपसिथत रहे। सम्मेलन में ग्राम फुलधावडी के साथ आसपास के गांवांे के सैकड़ों ग्रामीण महिला-पुरूषों ने सहभागिता की।


स्वच्छ भारत मिषन अंतर्गत वार्ड क्र. 2 एवं 3 में नगरपालिका ने किया अभियान संचालित,  शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की रहवासियांे से अपील


jhabua news
झाबुआ। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 2 जनवरी, शनिवार को जिला कलेक्टर रोहित सिंह के निर्देश एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी एलएस डोडिया तथा नपा अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार और समस्त परिषद के मार्गदर्शन में शहर के वार्ड क्र. 2 एवं 3 में अभियान संचालित किया गया। जिसमें वार्ड के रहवासियों से संपर्क उन्हें सफाई वाहन में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डिब्बों मंें डालने के साथ थर्ड और फोर्थ बाॅक्स के बारे में भी बताया गया। दोनो वार्डोंे में भ्रमण अवसर पर सफाई वाहन के साथ नगरपालिका के स्वास्थ्य अधिकारी यूनूसउद्दीन कुरैषी, सेनेट्री प्रभारी कमलेष जायसवाल एवं सहायक स्वच्छता निरीक्षक टोनी मलिया ने सम्मिलित होकर इस बारे मंे रहवासियांे को जागरूक करने का कार्य प्राथमिकतापूर्वक किया। साथ ही शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने मंें वार्डवासियों से सहयोग की भी अपेक्षा व्यक्त की।


नाले-नालियों और सड़कांे पर ना फैंके कचरा

श्री कुरैषी एवं श्री जायसवाल ने भ्रमण के दौरान बताया कि रहवासी एवं दुकानदार अपने घरों का गीला और सूख कूड़ा-कचरा सड़कांे और नाले-नालियों में नहीं फैंकते हुए डस्टबिन में एकत्रित कर सफाई वाहन के आने पर उसमें डाले। सड़कांे और नाले-नालियों पर कचरा फैंकने से संबंधित पर प्रषासन द्वारा जुर्माना लगाया जा सकता है। सफाई वाहन में तीसरे बाॅक्स में गौ-माता के लिए रोटी डाले। शहर स्वच्छ और साफ रहेगा, तो बिमारियां भी नहीं फैलेंगी तथा झाबुआ का नाम मप्र और देष में रोषन होगा। नपा का यह अभियान आगामी दिनों मंे भी जारी रहेगा।


फिट इंडिया मूवमेंट के तहत 3 दिवसीय बैंड-मिंटन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, कुल 60 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा


jhabua news
झाबुआ। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत 3 दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन झाबुआ के वार्ड क्रमांक-8, सुभाष मार्ग में सुभाष मार्ग मित्र मंडल द्वारा किया गया। जिसमंे विभिन्न आयु वर्ग से कुल 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजित प्रतियोगिता में 3-12 वर्ष के बालक-बालिका वर्ग में 8 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें वंशिका नानावटी प्रथम, एवं मोक्ष जैन द्वितीय रहे, 13-16 वर्ष आयु समूह में 12 प्रतिभागियों ने सम्मिलित होकर दर्शिल जैन प्रथम एवं सक्षम अरोड़ा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 18 वर्ष से अधिक महिला वर्ग में 20 महिला प्रतिभागियों ने शामिल होकर खुशी जैन प्रथम एवं रिया धबाई द्वितीय स्थान पर रहीं। इसी प्रकार पुरुष वर्ग में 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें ओम सोनी प्रथम और अनिल मिंड़ा द्वितीय रहे।


विजेताओं को किया पुरस्कृत

सभी वर्ग के विजेता खिलाड़ियों को ट्राॅफी एवं सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ के युवा सचिव कार्तिक नीमा की ओर से प्रदान किए गए। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष मनोज अरोरा, वार्ड क्रमांक 8 के सक्रिय पार्षद जितेंद्र पांचाल, भजपा मंडल झाबुआ के पूर्व अध्यक्ष दीपेष बबलू सकलेचा एवं पूर्व महामंत्री हेमेंद्र नाना राठौर द्वारा सभी विजेता एवं उपविजेता को पुरस्कृत किया गया। संचालन प्रणव शाह ने किया।


इनका रहा विषेष सहयोग

तीन दिवसीय प्रतियोगिता को सफल बनाने मंे विशेष सहयोग मित्र मंडल से जुड़े अनिल मिंड़ा, नानकिया भाई, पंकज पीठवा, बहादुर भाटी, दीपक जैन, कुलदीप धबाई, प्रमोद परमार, संदीप कानूनगो, विजय मेरावत, निलेश शाह, कान्हा अरोड़ा, नक्षत्र नीमा, भव्य जैन, कमलेश गेहलोत, नितिन मोदी, विशाल शाह ,राजा जैन, सुनील परमार आदि का रहा।


बहादुर सागर तालाब के घाटों की वार्ड पार्षद द्वारा करवाई जा रहीं नियमित सफाई, पूजन स्थलों को भी करवाया जा साफ, वार्ड में दु्रत गति से चल रहे विभिन्न कार्य


jhabua news
झाबुआ। शहर के वार्ड क्र. 1 में समस्त व्यवस्थाएं चाॅक-चैबंद करने एवं वार्डवासियों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करने हेतु वार्ड के युवा तथा सक्रिय पार्षद पपीष पानेरी निरंतर प्रयत्नषील है। उनके द्वारा वार्ड में सौंदर्यीकरण के साथ आवष्यक मूलभूत कार्यों को मुख्य रूप से करवाया जा रहा है। इसी क्रम में आजाद वाटिका का पुर्न निर्माण, राम सेतु पुलिया का निर्माण कर सौंदर्यीकरण, गुंबजांे पर रंग-रोगन के साथ बहादुर सागर तालाब, जो वर्तमान में पूरी तरह से फूलों और पत्तियों के ढ़ेर से पट गया है, उसकी सफाई का कार्य भी आगामी दिनों में वार्ड पार्षद श्री पानेरी द्वारा नगरपालिका एवं शहर की जनता के विषेष सहयोग से करवाया जाएगा। ज्ञातव्य रहे कि वार्ड क्र. 1 में जहां आजाद वाटिका, अम्बे माता मंदिर, प्राचीन जगदीष मंदिर, प्राचीन सिद्धी विनायक गणेष मंदिर, राजा-महाराजाआंे के जमाने के ऐतिहासिक गुंबज, झाबुआ का सबसे बड़ा बहादुर सागर तालाब (बड़ा तालाब), श्री रामषरणम्, बड़ा हनुमान मंदिर, गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग, जिले का एकमात्र अग्रणी शासकीय शहीद चन्द्रषेखर आजाद महाविद्यालय, काॅलेज मैदान, सर्किट हाऊस, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सहित अन्य बैंके, एटीएम आदि होने से इस मार्ग पर चैवीसों घंटे आवागमन होकर रहवासी, राहगीरों और वाहन चालकांे को आना-जाना लगा रहता है। जिसके चलते वार्ड में सौंदर्यीकरण, जीर्णोद्धार और सफाई के कार्य पिछले एक माह से वार्ड पार्षद श्री पानेरी द्वारा नगरपालिका के विषेष सहयोग से दु्रत गति से करवाए जा रहे है।


इन कार्यों को दी जा रहीं प्राथमिकता

आजाद वाटिका, जो असाामजिक तत्वों के कारण लंबे समय से उपेक्षित होकर जीर्णोद्धार कार्य शेष है। युवा वार्ड पार्षद द्वारा वाटिका के किनारों पर बाउंड्रीवाल बनाकर फव्वारे और पूरे बगीचे की सफाई, जेसीबी मषीन से समतलीकरण, हरियाली को बढ़ावा देेते हुए पेड़-पौधे लगाने, विद्युत लंेप लगाकर रात्रि में रोषनाई करने जैसे कार्य इन दिनों करवाए जा रहे है वहीं ऐतिहासिक गुंबजों के इर्द-गिर्द भी जहां असामाजिक तत्वों का अड्ड़ा लगा रहता था वहीं आवारा मवेषी भी प्रवेष कर जाने से गुंबजों के किनारों पर अधिक ऊंचाई वाली जालियां लगाकर इनके प्रवेष को रोकने और जालियां लगने के बाद लोग यहंा गंदा कूड़ा-कचरा भी नहीं फैंक सकेंगे। जिससे यहां सफाई रहने के साथ गुंबजांे का रंग-रोगन भी पार्षद द्वारा आगामी दिनांे में करवाया जाएगा।


घाटों एवं पूजन स्थलों की नियमित सफाई हो रहीं

झाबुआ के बहादुर सागर तालाब (बड़ा तालाब), जो शहर का प्रमुख तालाब होकर यहां घाटों पर जो लोगों द्वारा पूजन-पाठ आदि करने के बाद कूड़ा-कचरा डालने या कपड़े आदि धोने से गंदगी पसरी रहती थी। उसकी भी वार्ड द्वारा समय-समय पर सफाई करवाने के अतिरिक्त नसिया भवन के पास पीपल के वृक्ष के पूजन स्थल पर भी सफाई करवाई जा रहीं है, ताकि शहरभर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेषानी का सामना ना करना पड़े।


बड़ा तालाब का भी होगा कार्य

पार्षद श्री पानेरी ने बताया आगामी दिनांे में बड़े तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य भी नगरपालिका एवं अन्य विभागों तथा झाबुआ शहर के लोगों के सहयोग से किया जाएगा। पार्षद द्वारा वार्ड में अपनी निरंतर सक्रियता एवं जागरूकता का परिचय देने से उनके इन कायों की सर्वत्रा प्रसंषा हो रहीं है।


ठंड के मौसम में अचानक से हुई बारिश से सुबह चारो तरफ कोहरे की चादर

 

jhabua news
थांदला । नगर व ग्रामीण अंचलों में शीत लहर से ठंड की ठिठुरन देखने को मिल रही है इस दरमियान शनिवार देर रात अचानक से बारिश ने मौसम का मिजाज ही बदल दिया। प्रातःकाल पूरा अंचल कोहरे की चादर से आच्छादित दिखाई दिया। बादलों की ओट से सूर्य देव ने भी देर से ही दर्शन दिये। हालांकि तापमान में ज्यादा गिरावट देखने को नही मिली लेकिन विशेषज्ञों व अनुभवी बुजुर्गों की माने तो आने वाले सप्ताह में शीत लहर व ठंड बड़ने लगेगी। 


किसान खेती में लगे व्यापार रहा मंदा

वातावरण में आये बदलाव व मावठे से फसलों को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है कपास को नुकसान व गेंहू आदि अन्य फसलों को इससे फायदा पहुँचने की उम्मीद जताई जा रही है। ग्रामीण किसान सुबह से ही खेती में लग गए है वही नगर में ग्राहकों की कमी देखी गई जिसके चलते धंधा मंदा रहा व बाजारों से रौनक गायब रही।


विश्व मैत्री दिवस पर जैन समाज ने सामायिक आराधना फेस्टिवल मनाया


थांदला । तेरापंथ के धर्म गुरु आचार्य महाश्रमणजी की पावन प्रेरणा से श्वेताम्बर स्थानकवासी, मूर्ति पूजक एवं तेरापंथ आदि सकल जैन संघ ने नव वर्ष के प्रथम रविवार को विश्व मैत्री दिवस मनाते हुए सामयिक फेस्टिवल का आयोजन किया। जिन शासन गौरव जैनाचार्य उमेशमुनिजी ष्अणुष् के कृपापात्र पूज्य श्री धर्मदास गण प्रवर्तक पूज्य श्री जिनेन्द्रमुनिजी के आज्ञानुवर्ती महासती निखिलशीलाजी आदि ठाणा - 4 के पावन सानिध्य में स्थानीय पौषध भव पर प्रातः 9 से 10 बजे आयोजित सामयिक फेस्टिवल में सैकड़ो श्रावक श्राविकाओं ने सम्पूर्ण सावद्य पापकारी क्रियाओं का त्याग कर छः काय जीवों को अभयदान देते हुए  सामयिक की आराधना करते हुए महामंत्र नवकार का जाप किया।


गुरु भगवन्तों का मंगल प्रवेश

पूज्य श्री धर्मदास गण नायक प्रवर्तक पूज्य श्री जिनेन्द्रमुनिजी, पूज्य श्री गिरिशमुनिजी, पूज्य श्री रविमुनिजी आदि ठाणा - 3 का मंगल प्रवेश सोमवार को प्रातः 9 बजे खवासा से थांदला होने की संभावना है। पूज्यश्री अभी खवासा से 4 किमी दूर सागवा विराजित है। वही परम पूज्य राष्ट्र संत शिरोमणि वचन सिद्धि आचार्य प्रवर श्रीमद्विजय हेमेंद्र सूरीश्वरजी म.सा. के शिष्य रत्न परम पूज्य शासन प्रभावक वर्तमान आचार्य श्रीमद् विजय ऋषभचंद्र सुरीश्वरजी म.सा. के अज्ञानुवरती मुनिराज श्री  चंद्रयश विजयजी म.सा. एवं मुनिराज श्री वैराग्ययश विजयजी म.सा. आदि ठाणा 2 का मंगल प्रवेश कुशलगढ़ कि ओर से नयापुरा स्थित जिन मन्दिर, जैन उपाश्रय पर हुआ।


जिला एवं जनपद स्तरीय तकनिकी सेल/कन्ट्रोल रूप का गठन 


झाबुआ।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन ने संचालक पंचायत राज संचनालय भोपाल के निर्देशों के परिपालन में 15 वें वित्त के निर्देश के क्रम में वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लिए बीपीडीपी एवं डीपीडीपी प्लान तैयार करने के संबंध में तकनिकी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला तथा जनपद स्तरीय तकनिकी सेल/कन्ट्रोल रूप का गठन किया है। जिला एवं जनपद स्तर पर जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी को नोडल अधिकारी तथा प्रबंधक ई-गर्वनेश एवं सीनीयर डाटा मेनेजर जिला पंचायत को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है। जनपद पंचायत पेटलावद के लिए कम्प्युटर आॅपरेटर श्री नानुराम जामले, थांदला के लिए श्री मानसिंह डामोर, मेघनगर के लिए श्री रितेश मिश्रा, झाबुआ के लिए श्री विजय राठोर, रामा के लिए श्री पवन मिश्रा तथा जनपद पंचायत राणापुर के लिए श्री करण दिलारे की ड्यूटी लगाई गई है। श्री जैन ने नोडल अधिकारियों तथा सहायक नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बीपीडीपी तथा डीपीडीपी निर्माण में आनेवाली तकनिकी समस्याओं का निराकरण के लिए सुनिश्चित करें।


जिला स्तरीय प्रशिक्षण टीम का गठन


झाबुआ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन ने 15 वें वित्त के तहत वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लिए बीपीडीपी तथा डीपीडीपी प्लान तैयार करने के संबंध में जिला स्तरीय प्रशिक्षण टीम का गठन किया है। इस टीम में डाॅ0 एस.एस.गडरिया, सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग श्री प्रशांत आर्या, उप संचालक पशुचिकित्सा श्री विलसन डावर, जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री एल.एन.प्रजापति, जिला प्रबंधक श्री सुहेल अहमद, परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री मनोज बारस्कर, उप संचालक कृषि श्री नगीन रावत, सहायक संचालक मत्स्य श्री उमेश चन्द्र भाटी, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री अजय चैहान, अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन सुश्री निलम मेड़ा, जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन श्री विशाल राय, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री धीरज अखण्ड, सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री भूरसिंह रावत, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री एन.एस.भिन्डे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री अजय सिंह चैहान, डाटा मेनेजर मनरेगा जिला पंचायत श्री धीरज सिंह ठाकुर, जिला समन्वयक एसबीएम जिला पंचायत श्री भगत सिंह चैहान, तकनिकी विशेषज्ञ वाटर शेड जिला पंचायत श्री ए.के.पाटीदार तथा सहायक संचालक पंचायत राज जिला पंचायत श्री बेनडिक डामोर को रखा गया है।


बीपीडीपी तथा डीपीडीपी प्लान तैयार करने के लिए जिला स्तर पर नोडल तथा सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त


झाबुआ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन ने 15 वें वित्त के तहत वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लिए बीपीडीपी तथा डीपीडीपी प्लान तैयार करने के लिए जिला स्तर पर नोडल तथा सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, जिला प्रबंधक टीआरईएफ (सहायक) श्री सुहेल अहमद को नोडल अधिकारी तथा परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री मनोज बारस्कर, जिला समन्वयक सीबीएम श्री चैहान, सहायक परियोजना अधिकारी पंचायत प्रकोष्ठ श्री भूरसिंह रावत को सहायक नोडल अधिकारी बनाय गया है। कम्प्युटर आॅपरेटर श्री विनोद देवडा, श्री मुकेश जैन, श्रीमती अंतिमपाल चैहान की ड्यूटी लगाई गई है।


ब्लाक स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति

 

झाबुआ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन ने 15 वें वित्त के तहत वर्ष 2020-21 तथा 2021-22 के लिए बीपीडीपी तथा डीपीडीपी प्लान तैयार करने के संबंध में ब्लाक स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.एल.टाॅक को रामा जनपद पंचायत के लिए, मुख्य कार्यपालअ अधिकारी श्री आर.सी.हालू को थांदला के लिए, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सी.एस.मण्डलोई को झाबुआ के लिए, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विरेन्द्र सिंह रावत को मेघनगर के लिए, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एन.एस. चैहान को पेटलावद के लिए तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जोशुआ पीटर को जनपद पंचायत राणापुर के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।


जनपद स्तरीय बैठकों के लिए तिथियां निर्धारित


झाबुआ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन ने 15 वें वित्त के अंतर्गत वर्ष 2020-21 तथा 2021-22 के लिए बीपीडीपी तथा डीपीडीपी प्लान तैयार करने के संबंध में जनपद पंचायत स्तर पर गठित आईपीपीसी तथा सेक्टरियल वर्किग ग्रुप एसडब्ल्युजी की बैठक आयोजित करने के लिए तिथियां निर्धारित की है। झाबुआ जनपद पंचायत के लिए 7 जनवरी को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक, रामा के लिए 7 जनवरी को दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे तक, राणापुर के लिए 8 जनवरी को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक, मेघनगर के लिए 8 जनवरी को दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे तक, थांदला के लिए 11 जनवरी को दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक तथा पेटलावद जनपद पंचायत के लिए 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक बैठक होगी। जिला स्तर से बैठक के सुपरविजन के लिए सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री भूरसिंह रावत तथा जिला प्रबंधक टीआरईएफ श्री सुहेल अहमद को अधिकृत किया गया है।


एक ही दिन में 5 हजार 390 आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा जिले में मिशन चिरंजंीवी आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बनाने के लिए विशेष मूहीम चलाई जा रही है। इस योजना के तहत जिले में एक जनवरी को 5 हजार 390 हितग्राहियों के कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण की गई है। झाबुआ विकास खण्ड में 417, रामा में 594, राणापुर में 572, मेघनगर में 1424, पेटलावद में 1399 तथा थांदला में 984 हितग्राहियों के कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण की गई है। इस मिशन आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जिले में 10 लाख 33 हजार 371 कार्ड बनाने का लक्ष्य है। जिसके विरूद्ध एक जनवरी 2021 तक 3 लाख 34 हजार 510 कार्ड बनाए जा चुके हैं। इस योजना के तहत कार्ड बनाने की प्रक्रिया निरंतर जारी है।


आवेदन आमंत्रित


झाबुआ। मध्य प्रदश्ेा लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2019 दिनांक 12.01.2020 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी जिसका परिणाम 21 दिसम्बर 2020 को घोषित किये जाने के फलस्वरूप मुख्य परीक्षा के लिए चयनित अजा0, अजजा0 वर्ग के अभ्यर्थी जो झाबुआ जिले के मूल रूप से निवासी हैं तथा जिनके परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक नहीं हैं, को सूचित किया गया है कि सिविल सेवा प्रोत्साहन योजनान्र्तगत प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए आवेदन 15 जनवरी 2021 तक आमंत्रित किये जा रहे है। निर्धारित प्रारूप में आवेदन कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास झाबुआ से प्राप्त कर आवेदन मय आवश्यक दस्तावेजों के संलग्न पूर्ण कर निर्धारित समयावधि में अनिवार्यतः कार्यालय में जमा कराया जाना सुनिश्चित करें। समयावधि पश्चात् अथवा विलम्ब की स्थिति में प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।


धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी


झाबुआ। अतिरिक्त जिलादण्डाधिकारी श्री जे.एस.बघेल ने जिले में मानव जीवन की सुरक्षा, लोकशांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत सम्पूर्ण झाबुआ जिले की सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रतिबधांत्मक आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत सोशल मीडिया पर कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक संदेश, चित्रों, वीडियो, आॅडीयो, आदि मेसेज पोस्ट नहीं करेगा। सोशल मीडिया पर कोई भी व्यक्ति सामाजिक एवं व्यक्तिगत रूप से आपत्तिजनक व अश्लील संदेशों को प्रकाशित नहीं करेगा। किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक, द्ववेशपूर्ण अथवा धार्मिक भावनाओं को भडकाने वाले संदेश एवं चित्र, आॅडियो, वीडियों प्रसारित नहीं करेगा। ऐसे चित्र, वीडियों, आॅडियों, कमंेट्स आदि पर प्रतिबंध हो, जो आंतकवाद, जातिवाद, साम्प्रदायिक्ता से संबंधित हो प्रतिबंध रहेगा। ऐसे चित्र आॅडियो, वीडियों कमेंट्स जो महिला एवं अल्पसंख्यक वर्ग या समूदाय, जाति विशेष के विरूद्ध प्रतिकूल टिप्पणी करते हो, प्रतिबंधित रहेंगे। समस्त सार्वजनिक आयोजन, सभा, जुलूस, वाहन रैली, धरना प्रदर्शन की अनुमति संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से प्राप्त किए जाने के उपरान्त ही आयोजन किया जावेगा। अनुमति प्राप्त नहीं होने पर किए जाने वाले आयोजनों को अवैधानिक घोषित करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जावेगी। आयोजनों में ऐसे नारे अथवा उत्तेजित शब्दों का प्रयोग नहीं किया जावेगा। जिससे किसी भी धर्म, वर्गों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचें। ऐसा पाए जाने की दशा में संबंधित त्रृटिकर्ता के साथ-साथ कार्यक्रम के आयोजनक, आयोजकों का भी उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाकर उनके विरूद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की जावेगी। कोई भी व्यक्ति, आयोजकगण किसी भी स्थल, जुलूस मार्ग इत्यादि पर फटाखा अथवा विस्फोटक सामग्री, ज्वलनशील पदार्थ, मसाल आदि का उपयोग, प्रदर्शन नहीं करेंगे। यह कि झाबुआ जिले की राजस्व सीमा क्षेत्र में चायना मेड नायलोन डोर जिसे परम्परागत काटने के लिए स्तेमाल किया जाता हो का क्रय-विक्रय एवं उपयोग प्रतिबंधित किया गया है।


रोजगार हेल्पडेस्क का निर्माण


झाबुआ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा जिलें में अधिक से अधिक शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार हेल्पडेस्क बनाया गया है। रोजगार चाहने वाले शिक्षित बेरोजगार व्हाटसअप नम्बर 9424838081 पर अपना बायोडाटा भेज कर या मोबाईल नंबर पर 9399447250 अपना पंजीयन करा सकते हैं। शिक्षित बेरोजगारों जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5 वीं उत्तीर्ण हो का 5 जनवरी को आजीविका भवन झाबुआ में बांसवाडा सिन्टेक्स कम्पनी के द्वारा चयन किया जाएगा। चयन किए गए शिक्षित बेरोजगारों को प्रतिमाह 6500 से 11000 तक का वेतन दिया जावेगा। श्री जैन ने शिक्षित बेरोजगारों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस सुविधा का लाभ उठाएं।


सब्जी मण्डी में सम्पन्न विक्रय संव्यवहारों में नियोक्ता व्यापारी से कमीशन की दर विक्रय मूल्य का 2 प्रतिशत निर्धारित


झाबुआ। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने अवगत कराया कि प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल द्वारा कृषि उपज मण्डी समितियों में अधिसूचित फल-सब्जीयों के विपणन के लिए उपविधि सन 2000 की कण्डीका 5 (4) को संशोधित करते हुए फल सब्जी में सम्पन्न विक्रय संव्यवहारों में नियोक्ता व्यापारी से कमीशन की दर विक्रय मूल्य का 2 प्रतिशत निर्धारित की गई है। मण्डी में फल-सब्जी के विक्रय पर केवल आढतियों के नियोक्ता क्रेता व्यापारियों, फुटकर क्रयकर्ताओं से निर्धारित दर 2 प्रतिशत की दर से कमीशन लिया जाए। विक्रेता कृषक से किसी भी प्रकार का कोई कमीशन या अन्य कटोतरा नहीं किया जाए। कृषकों के भुगतान में से किसी भी प्रकार के कमीशन या अन्य कटोतरा किए जाने के संबंध में यदि कोई भी शिकायत मण्डी समिति को प्राप्त होती है तो ऐसे आढतिया, व्यापारी के विरूद्ध मण्डी अधिनियम एवं उपविधि के प्रावधानों के अनुसार वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: