झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जनवरी

कलसिंह भाबर बने भाजपा अ.ज.जा. प्रदेशाध्यक्ष व संगीता सोनी प्रदेश मंत्री


jhabua news
थांदला । थांदला के पूर्व विधायक कलसिंह भाबर को भारतीय जनता पार्टी अनु. जनजातिऋमोर्चे का प्रदेशाध्यक्ष व श्रीमती संगीता विश्वास सोनी को भाजपा प्रदेश मंत्री बनाये जाने पर क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओ ने जमकर आतिशबाजी कर हर्ष व्यक्त किया साथ ही शीर्ष नेतृत्व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा,  राष्ट्रिय अध्यक्ष अ.ज.जा. लालसिंह आर्यजी,  प्रदेशाध्य्क्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, संगठन महामंत्री सुहास भगत, संभाग संगठन मंत्री जयपाल चावड़ा का आभार व्यक्त किया। दोनों पदधिकारोयों का भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर सहित थांदला भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला पहनाकर मिठाई खिलाई। अजजा प्रदेशाध्यक्ष व प्रदेश मंत्री की बडी जिम्मेदारी मिलने के बाद दोनों पदधिकारोयों ने सभी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोगी शुभ चिन्तकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर शीर्ष नेताओं का आभार माना।


किसान संघर्ष यात्रा झाबुआ जिले में


झाबुआ ।  जिले में दिनांक 15 जनवरी शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस सेवादल की भाजपा शासित केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा किसान विरोधी तीन बिल पारित किये जाने के खिलाफ देश भर में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में अखिल भारतीय राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई के आव्हान पर कांग्रेस सेवादल द्वारा पुरे प्रदेश के हर जिले में दिनांक  7 जनवरी से प्रारंभ किसान संर्धष  तिरंगा यात्रा दिनांक 15 जनवरी को झाबुआ जिले में प्रवेश करेगी। उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता सेवादल जिला अध्यक्ष रायसिंह गेहलोद एवं प्रवक्ता हर्ष भटट ने जानकारी देते हुए बगताया कि यह यात्रा झाबुआ जिले में यह यात्रा दिनांक 15.01.2021 को प्रातः 10 बजे पेटलावद ब्लाक के माही नदी रानीसिंग से प्रवेश करेगी यात्रा प्रारंभ होकर पेटलावद होती हुयी थांदला- मेघनगर रामा -रानापुर होती झाबुआ जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर शाम 4 बजे पहुंचेगी तथा यही पर इस यात्रा का समापन होगा । यात्रा में प्रदेश अरूण रोसवानी, रजनीकांत व्यास जिला प्रभारी एवं निहाल अहमद प्रभारी के साथ जिले के विधायकगण सर्व श्री कांतिलाल भूरिया झाबुआ, वीरसिंह भूरिया थांदला, वालसिंह मेडा पेटलावद कार्यक्रम प्रभारी रूपसिंह डामोर, हेमचन्द्र डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष शान्ति डामोर, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष नन्दलाल मैण सहित ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष  एवं कांग्रेस पदाधिकारी विशेष रूप  से उपस्थित रहेगें। जिला कांग्रेस ,सेवादल, युवक कांग्रेस महिला कांग्रेस किसान कांग्रेस एनएसयुआई सहित विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारीयों ने इस यात्रा को अपने अपने क्षेत्र मे ंपहुंचकर यात्रा को सफल बनाने की अपिल की है।


डॉ चंचल झाबुआ की पहचान है गर्व होता है, डॉ अंजना मुवेल


jhabua news
झाबुआ । प्रख्यात साहित्यकार डॉ रामशंकर चंचल की ताजा  कृतिया , मेरी प्रिय कहानियां और तमिल अनुवादित रचनायें(अनुवादक अनंतकृष्णन तमिल) का विमोचन  गोपाल कॉलोनी माँ सदन में 11 बजे मुख्य अतिथि डॉ अंजना मुवेल अतिथि डॉ पुलकिता आनंद और जिला स्काउट  सयुक्त सचिव प्रदीप कुमार पण्डिया और मंचीय   वरिष्ठ कवि भैरूसिंह  चैहान तरंग  , रूपी त्रिवेदी के कर कमलों से सम्पन हुआ। विमोचन करते डॉ अंजना मुवेल ने कहा कि डॉ चंचल झाबुआ के पहचान  है हमें गर्व होता है उनके राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय योगदान पर साहित्य की सभी विधाओं में उनका योगदान रहा है आज उनके ताजा कहानी संग्रह का विमोचन हुआ मैं उन्हें बधाई देती हूं।डॉ पुलकिता आनंद ने कहा कि मुझे आज पता चला कि झाबुआ में इतने चर्चित साहित्यकार है जिनकी तमिल भाषा मे इतनी रचनाओं का अनुवाद हुआ कि आज एक कृति बन गई मैं उन्हें दिल से बधाई देती हूं।इस अवसर पर प्रदीप  कुमार पण्डिया और भैरसिंह चैहान तरंग ने भी अपने विचार रखे और कविता पाठ किया।कार्यक्रम में श्री उषा राज  भावेश त्रिवेदी ऐश्वर्या  त्रिवेदी, शिवानी आदि उपस्तिथि थे अंत मे आभार व्यक्त किया ऐश्वर्या त्रिवेदी ने किया ।


धर्म रक्षक द्वारा होगा तीन दिवसीय खेल प्रतियोगीता का आयोजन, 16 जनवरी को होगा शुभारंभ


पारा । धर्म रक्षक सेवा समिति के तत्वाधान मे पारा नगर मे तीन दिवसीय खेल प्रतियोगीता का आयोजन नगर बालक हायर सेकैन्ड्री स्कुल मे किया जा रहा हे। जिसका शुभारंभ 16 जनवरी को होगा। उक्त जानकारी देते हुए धर्म रक्षक समिति के प्रमुख वालसिह मसानिया ने बताया कि धर्म रक्षक द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी तीन दिवसीय देशी खेल कबड्डी व तीरंदाजी प्रतिषेगीता का आयोजन बालक हायर सेकेन्ड्री स्कुल पारा मे किया जा रहा हे। 16 जनवरी से आरंभ होने वाली इस प्रतियोगीता का समापन 18 जनवरी को होगा।  समापन कार्यक्रम के मुख्यअतिथी सांसद गुमानसिह डामोर विशेष अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिह नायक युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भानु भुरिया होगें। वही अतिथि पटेलिया समाज के प्रदेश अध्यक्ष सोमसिह सौलकी पारा मण्डल अध्यक्ष सज्जनसिह अमलीयार होगे। कार्यक्रम कि अध्यक्षता सहारा समय के जिला ब्युरो कुॅवर नरेशप्रताप सिह राठोर व सकल व्यापारी संघ पारा के अध्यक्ष नितिन राठोड करेगे। दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगीता मे विजेता टीम करे प्रथम पुरस्कार 15001 व द्वितिय पुरस्कार 7001 तृतिय पुरस्कार 3001 व चतुर्थ पुरस्कार 1501 रुपए का नगद दिया जावेगा। वही तीरंदाजी प्रतियोगीता मे प्रथम पुरस्कार 1100 ,द्वितिय पुरस्कार 501 व तृतिय पुरस्कार 301 रुपए का नगद दिया जावेगा। साथ ही कबड्डी मे बेस्ट केचियर व बेस्ट रेडर का 500 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जावेगा।  कब्ड्डी प्रतियोगीता मे भाग लेने वाली टीम का प्रवेश शुल्क 501 रुपए हे वही तीरंदाजी प्रतियोगीता का शुल्क 50 रुपए रखा गया हे। 


अवैध नशा केंद्रों और मांस, मटन की की दुकानों पर कार्रवाई की मांग


पारा। मंगलवार को जनसुनवाई में पारा मुख्य बाजार के रहवासियों द्वारा नयापुरा से बोरी रोड को जोड़ने वाले बायपास पर अवैध रूप से लगने वाली नशे एवं मछली, मुर्गे, मांस तथा मटन की दुकानों पर कार्रवाई की मांग की गई। रहवासियों द्वारा जनसुनवाई में दिए ज्ञापन में बताया गया कि जिस जगह उपरोक्त अवैध रूप से लगने वाली दुकाने धड़ल्ले से संचालित की जा रही है वहां एक सार्वजनिक मार्ग हैं, इसी मार्ग पर सहकारी समिति का गोडाउन भी है जहाँ समिति द्वारा गेहूं खरीदा जाता है। इसी मार्ग से होते हुए सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, शासकीय बालक तथा कन्या स्कूल के लिए विद्यार्थी निकलते थे किंतु असीमित गन्दगी के चलते विद्यर्थियों को अधिक पैदल चल कर स्कूल पहुंचना पड़ता है।   ज्ञापन में यह भी कहा गया कि अवैध रूप से बिकने वाली शराब को रोकने वाला भी कोई नही है जिससे रात दिन हैं नशेड़ी बैठे दिखाई देते हैं। वहीं इस स्थान पर एक अवैध झोपड़ा भी जहां छुप कर पूर्व में चोर कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। रहवासियों ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि एक ओर जहां बर्ड फ्लू जैसी खतरनाक बीमारी फैल रही है वहीं इस बायपास मार्ग पर खुले आम अबोले पशुओं को काटा जाता है जिससे कई बीमारियों के फैलने की आशंका है। रहवासियों ने   बताया कि जनसुनवाई में आवेदन देने के बाद ज्ञापन कि एक प्रति स्थानीय पंचायत को भी दी गई है जहां से इस सम्बंध में कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।  


मकर संक्रांति पर दान दक्षिणा के साथ युवाओं ने की पतंगबाजी


jhabua news
थांदला। आसमान में चारों तरफ पतंगों के विविध रंग के साथ युवाओं ने प्रातः काल से ही पतंगबाजी आरम्भ कर दी जो देर होते होते विविध गुब्बारों में परिवर्तित हो गई। युवाओं ने डीजे लगाकर नाचते गाते पतंगबाजी का आनन्द उठाते हुए एक दूसरे की पतंगों से पेंच लड़ाया व पतंग काटते हुए जमकर काटा हो का जमकर हुल्लड़ भी मचाया इस बार अधिकतर युवा अपने घरों की छत पर परिवार के साथ ही पतंगबाजी का लुफ्त उठाते नजर आए। मकर संक्रांति के दिनों में तिल के लड्डू, तिल पपड़ी आदि अनेक प्रकार की तिल से बनी मिठाई एक दूसरे को खिलाई वही अनेक समाजसेवी संस्थाओं सदस्यों ने दान दक्षिणा के द्वारा इस पर्व की सार्थकता के साथ पुण्यार्जन किया। एमजी रोड़ पर समाजसेवी दिनेश कलाल, नीरज कलाल परिवार ने पोहा जलेबी का काउंटर लगाकर हर आने जाने वालों को निःशुल्क पोहा जलेबी खिलाई वही निचली बस्ती में जाकर खिचड़ी का वितरण किया। इसी तरह अटल बिहारी हिंदी विश्व विद्यालय के संचालक राहुल मूथा ने भी गरीबों को खिचड़ी व बच्चों को चॉकलेट खिलाकर पर्व मनाया।


“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत बालिका दस्तयाब”


झाबुआ । दिनांक 04.01.2021 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय, मध्यप्रदेश शासन की बैठक में दिये गये निर्देशो के पालन में गुम अवयस्क बालकध्बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु दिनांक 06.01.2021 से 31.01.2021 तक “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान चलाया जा रहा है।इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा गुम अवयस्क बालकध्बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु सभी थाना प्रभारियों को हर संभव प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया एवं पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा लगातार ऐसे प्रकरणों की मॉनिटरिंग की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 09.12.2020 को फरियादी की बालिका बामनिया हाट बाजार करने गई थी जो घर वापस नहीं आई। जिस पर थाना थांदला में अपराध क्रं. 19ध्2021 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना थांदला की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13.01.2021 को बालिका को दस्तयाब कर उसके परिजनों को सूपूर्द किया गया। बालिका के मिलने पर परिजनों द्वारा झाबुआ पुलिस का आभार व्यक्त किया है। इस प्रकार अपह्ता के माता-पिता को उनकी बालिका को सौपकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य झाबुआ पुलिस द्वारा किया गया।अपह्ता बालिका को उसके परिजनों को सौपने पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा थाना थांदला की पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की एवं पुलिस टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की। 


जिला स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता 23 जनवरी से


झाबुआ। खेल और युवा कल्याण विभाग एवं बैडमिन्टन मार्निंग क्लब के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 25 जनवरी 2021 के मध्य बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ में किया जा रहा हैं । जिला स्तरीय प्रतियोगिता महिला एवं पुरूष वर्ग के लिये आयोजित की जा रही हैं । जिले की महिला खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महिला खिलाडियों के लिये प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क रहेगी, एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कोई भी महिला भाग ले सकती हैं, आयु सीमा का कोई बंधन नहीं हैं। पुरूष वर्ग के लिये जिला स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के समस्त शासकीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं व्यापारी वर्ग भाग ले सकते हैं। भाग लेने के इच्छुक खिलाडी, जो झाबुआ शहरी के क्षेत्र के निवासी हो उनके लिये खेल परिसर में पंजीयन करवाना अनिवार्य हैं। खेल परिसर में पंजीयन की रसीद दिखाने पर ही प्रतियोगिता में प्रवेश दिया जावेगा । जिला स्तरीय बैडमिन्टन खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाडी कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 बजे से सायं 5.30 बजे के मध्य जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, कार्यालय झाबुआ में एवं बैडमिन्टन मार्निंग क्लब के श्री उमंग सक्सेना,  मो0 9425101373, श्री निखिलेश नामदेव, मो0 9425033007 पर सम्पर्क कर, पंजीयन करवा सकते हैं ।


जब जन-जन जुडेगा, जल बचेगा के उद्देश्य से कैच द रैन का शुभारंभ


jhabua news
झाबुआ। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र जिला झाबुआ द्वारा बारिश के पानी को सहेजने के उद्देश्य से ’’कैच द रैन’’ कार्यक्रम का शुभांरभ कलेक्टर श्री रोहित सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता के द्वारा कलेक्टर सभा कक्ष में समस्त जिला अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया । नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी सुश्री प्रिती ने बताया कि ’’कैच द रैन’’ कार्यक्रम अन्तर्गत जिले के समस्त नागरिकों को पानी बचाने एवं बारिश की हर बूंद को बचाने के लिये जागृत किया जावेगा। सुश्री प्रिती ने बताया कि बारिश के पानी को जमा करने से पानी की साल भर की जरूरतें पूरी होने में मदद मिलेगी, भूजल के स्तर में सुधार होगा एवं जल जमाव और शहरी बाढ को नियंत्रित करने में सहायता मिलेगी । उन्होने बताया कि बारिश के पानी को जमा करना आसान हैं उसके लिये छत पर एक साधारण सा सिस्टम लेगा, जिसमें जुडे पाइप से बारिश का पानी नीेचे रखी टंकी में जमा होता जाएगा ताकि भविष्य में उसका उपयोग किया जा सकें । जिला युवा अधिकारी ने बताया कि ’’कैच द रैन’’ कार्यक्रम अन्तर्गत जिला मुख्यालय एवं विकासखण्डों के युवाओं को बारिश की हर बूंद को बचाने के लिये जागृत किया जावेगा ।


मिशन चिरंजीवी के कारण झाबुआ जिला पहले नम्बर पर


झाबुआ,। ईसंजीवनी के माध्यम से मरीजों को सेवा देने में झाबुआ जिला मध्य प्रदेश में पहले नबंर पर स्थान बना लिया है।जिला प्रशासन की पहल पर कलेक्टर श्री रोहित सिंह के मार्गदर्शन में माह अकटुबर 2020 को मिशन चिरजीवी का आगाज किया गया था जिसमे स्वास्थ्य विभाग के पिछड़े स्वास्थ्य सूचकांको को शामिल किया गया था उसमें एक सूचकांक था जनसमुदाय को टेली कन्सलटेंसी के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा एवम परामर्श प्रदान करना। आज लगभग 10 हजार से भी अधिक लोगो को स्वास्थ्य लाभ दिला कर झाबुआ जिला मध्य प्रदेश में नम्बर 1 पर है और ये सब मिशन चिरजीवी के कारण कलेक्टर श्री रोहित सिंह के मार्गदर्शन में हुआ है। शासन की मंशा अनुसार आम जनता को जमीनी स्तर तक यानी ग्राम स्तर तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले इसके लिए शासन के द्वारा चयनित उप स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत चयनित कर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बनाया गया है जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद की स्थापना कर गंभीर बीमारियों जैसे डायबिटीज हाइपरटेंशन गर्भवती माताओं को एवं धात्री माताओं को सेवाएं देना बच्चों और बड़ों को सेवाएं दी जा रही है  हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के पॉइंट से  जिला चिकित्सालय में स्थित ई संजीविनी टेलीमेडिसिन कन्सटेंसी से  रोग विशेषज्ञों के द्वारा आवश्यक परामर्श एवम उपचार प्रदान की जा रही है था सेवाएं दी जा रही है झाबुआ जिले में 11 जनवरी तक 10000 से भी अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा दी गई है झाबुआ में 61 स्पोक यानी हेल्थ एबम वेलनेस सेंटर पर सीएचओ पदस्थ है शेष रिक्त पदों पर राज्य स्तर से नियुक्ति जारी है


कलेक्टर श्री सिंह द्वारा कोविड-19 के टीकाकरण के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा बुधवार को यहां जिला चिकित्सालय में स्थित फीवर क्लीनिक तथा जिला कोविड कमांड एवं नियंत्रण केन्द्र का जायजा लिया। आपने इस दौरान कोविड-19 के बचाव के लिए टीकाकरण के संबंध में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान टीकाकरण कक्ष शुष्क भण्डार कक्ष, शीत श्रृखंला कक्ष का अवलोकन किया। श्री सिंह ने इस दौरान कोविड-19 वैक्सीन के संधारण के लिए जिला वैक्सीन स्टोर का निरीक्षण किया और कोविड-19 वैक्सीन के संभागीय वैक्सीन स्टोर से जिला वैक्सीन स्टोर व जिला वैक्सीन स्टोर से फोकल पाइन्टो, सत्र स्थलों तक परिवहन व रख-रखाव तथा सुरक्षा व्यवस्था एवं वैक्सीनेशन के पूर्व तैयारियों के बारे में समीक्षा की और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, डाॅ0 सावन सिंह चैहान, डाॅ0 राहुल गणावा सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।


आदिवासी सम्मेलन के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष सर्तकता बरती जाए -श्री सिंह


jhabua news
झाबुआ। झाबुआ में 14 जनवरी को आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष सर्तकता व सावधानी रखी जावे। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रोहित सिंह ने बुधवार को यहां कलेक्टेªट सभा कक्ष में राजस्व अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक में दिए। श्री सिंह ने जिले में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले मेलों की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इन मेलों के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सजग व सर्तक रहे। किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना होने पर तत्काल सुचित करे। साथ ही अपने अधीनस्त मैदानी अमले को और अधिक सक्रीय करे। अपने क्षेत्र में अवैध शराब की रोकथाम के लिए विशेष पहल की जाए। अच्छा कार्य करने वाले को पुरस्कृत किया जावेगा। श्री सिंह ने अनुविभागीय दण्डाधिकारियों और अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में संयुक्त रूप से भ्रमण करें। किसी भी प्रकार की अपवाहों से सावधान रहने के लिए लोगों को प्रेरित करे। पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता ने इस बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी दिनों में राजस्व तथा पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष सावधानी बरते। 14 जनवरी को झाबुआ में आयोजित आदिवासी सम्मेलन के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही तथा उदासीनता न बरती जाए। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में शराब जैसे अवैध कारोबार संचालित न हो इस बात का विशेष ध्यान रखे। साथ ही अतिक्रमण तत्काल हटाए जाए और विभिन्न माफियाओं के खिलाफ कडी कार्यवाही करे। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनंदसिंह वास्कले संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनास, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एम.एल.मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री एल.एन.गर्ग, डिप्टी कलेक्टर डाॅक्टर अभय सिंह खराडी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परते, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जयपाल सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डाॅ0 बी.एस.बघेल, जिला आबकारी अधिकारी श्री शदाब सिद्दकी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का विदाई समारोह


झाबुआ,। जिले में विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का विदाई समारोह 11 जनवरी को सायं 5 बजे कलेक्टेªट सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जैन ने माह दिसंबर में विभिन्न विभागों के अधिकारी - कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर पुष्प माला, शाल व श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। साथ ही उनके स्वत्व से संबंधित आवश्यक दस्तावेज प्रदान किए। श्री जैन अपने उद्बोधन में कहा कि कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद कार्यालय के चक्कर न लगाना पड़े इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को इन कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण समय पर तैयार करने पर खुशी जाहिर की। श्री जैन ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों से कहा कि उन्होने पहली पारी में संपूर्ण ऊर्जा के साथ काम किया है। सेवानिवृत्ति के बाद दुगनी ऊर्जा के साथ कार्य कर समय व्यतीत करें। कोविड-19 से बचने के लिए आवश्यक सावधानी बरतें और परिवार के साथ स्वस्थ एवं सुखी रहे। श्री जैन ने इन कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेवाकाल की लंबी अवधि का अनुभव का उपयोग समाज के उत्थान के लिए करें और अपने परिवार में शिक्षक की भूमिका के रूप में निर्वाहन करेंगे। उन्होंने कहा कि कोई समस्या आने पर निसंकोच हमसे मिल सकते हैं। वैधानिक कार्य होंगे तो उसके निराकरण के लिए हर संभव कोशिश की जावेगी। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला पेंशन अधिकारी एवं कौशल अधिकारी श्रीमती ममता चरण ने स्वागत भाषण दिया। इस सम्मान विदाई समारोह में श्री प्रदीप कुमार पंड्या, श्री धन सिंह निनामा, श्री चित्रा अमलियार, विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामा श्री लाल सिंह सिंगर, श्री ईश्वर लाल रावत, श्रीमती मनोरमा राणा, श्री जूलियन भूरिया, श्रीमती गीता चैहान, श्री प्रेम नारायण श्रीवास्तव, समयपाल, श्री गुलाबचंद ,श्री रमेश चंद्र द्विवेदी, श्री अमर सिंह, श्री निखिल डामोर,  कार्यपालन यंत्री, श्रीमती भूरी बाई, सिविल सर्जन चिकित्सा अधीक्षक झाबुआ श्री विष्णु भूरिया सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री मनोहर दास चैहान श्री विकास बघेल सहायक पेंशन अधिकारी श्री दिनेश पारगी सहायक कोषालय अधिकारी श्री गोपाल शर्मा अध्यक्ष पेंशन महामोर्चा संघ झाबुआ श्री रतन राठौड़ जिला अध्यक्ष पेंशन समझावां सहित सर्वश्री जितेंद्र शाह रूप सिंह का पेड़ भैरू सिंह सोलंकी जयेंद्र बैरागी पर सदस्यों ने नवीन सदस्यों का फूल माला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया कार्यक्रम का संचालन सुश्री मोना गिद्वानी ने किया कार्यक्रम के अंत में जिला अधिकारी एवं कोषालय अधिकारी सिंह ने आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं: