झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 26 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 27 जनवरी 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 26 जनवरी

कलेक्टर श्री सिंह ने किया ध्वजारोहण


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर एवं मुख्य अतिथि श्री रोहित सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर यहां शासकीय चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। श्री सिंह ने इसके बाद परेड का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान आपके साथ पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता तथा रक्षित निरीक्षक श्री अजित कुमरे थे। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान का गणतंत्र दिवस का संदेश का वाचन किया। परेड द्वारा हर्ष फायर एवं जय घोष किया गया। श्री सिंह ने इसके बाद संयुक्त परेड की सलामी ली तथा परेड कमान्डरों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग की झांकी निकाली गई। मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर श्री सिंह ने इस अवसर पर विशेष शसस्त्रबल 15 वीं वाहिनी ई कम्पनी को प्रथम पुरस्कार, जिला पुलिस बल झाबुआ को द्वितीय पुरस्कार, होमगार्ड प्लाटून झाबुआ को तृतीय पुरस्कार तथा वन विभाग के प्लाटून को विशेष शांत्वना पुरस्कार प्रदान किया। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग की झांकी को प्रथम पुरस्कार, जिला पंचायत झाबुआ तथा आदिम जाति कल्याण विभाग की झांकी को द्वितीय पुरस्कार और महिला एवं बाल विकास विभाग तथा नगरपालिका परिषद की झांकी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.पी.एस.ठाकुर, सिविल सर्जन डाॅ. बी.एस. बघेल, डीपीएम डाॅ. राजाराम खन्ना, एपीडिओलाजिस्ट डाॅ. रिया शर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी पिटोल डाॅ. अंतिम बडौले को कोविड-19 तथा मिशन चिरंजीवी आयुष्मान भारत निरामय योजना में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। श्री सिंह ने होमगार्ड श्री जितेन्द्र व्यास डाॅ. अंकित अलावा, श्री हिम्मतसिंह राठौर, भारती राठौर, शारदा चैहान, आशा कार्यकर्ता सांरगी श्रीमती संगीता बैरागी, आशा कार्यकर्ता आशा सहयोगी पारा श्रीमती सीमा कुशवाह, स्टाॅप नर्स कुमारी साधना बघेल, एएनएम ज्योति बाला झनिया, श्री मती अनिता अजनार को कोविड-19 में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने तथा ग्राम पंचायत बरोड की श्रीमती उषा परमार को उचित मूल्य दुकान का संचालन करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। श्री सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों - कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। उन्होने ग्राम सांरगी के कृषक श्री बालाराम पाटीदार, ग्राम परवलिया के श्री ओम प्रकाश पुनमचन्द्र पाटीदार को उद्यानिकी क्षेत्र में ड्रीप पद्वति से जमरूद फल उत्पादन में बढ़ोत्तरी करने, ग्राम गढवाडा  के कृषक श्री नाथु रूपला, ग्राम गुजरपाडा के श्री अन्दरू वेस्ता को कृषि के क्षेत्र में रेज्ड बेड पद्धति से सोयाबिन उत्पादन में बढ़ोतरी करने, सिरवी मोहल्ला पेटलावद के श्री संजय हिरालाल भायल को कृषि के क्षेत्र में श्री पद्धति से गेंहू उत्पादन में बढोत्तरी करने, ग्राम नवापाडा धन्ना के कृषक श्री मती कांता अजय गमार तथा बिसौली की श्रीमती सुशिला उदयसिंह को पशुपालन के क्षेत्र में कृषि के साथ-साथ दुग्ध उत्पादन में बढ़ोत्तरी करने, ग्राम गोपालपुरा के बहादुर दलसिंह तथा ग्राम सागवा के गणेश धनराज पाटीदार को कृषि अभियांत्रिकी के क्षेत्र में कृषि मंे यंत्रीकरण का उपयोग कर उत्पादन में बढोत्तरी करने तथा ग्राम बिसौली के श्री मुन्ना रतन को मत्स्य पालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर आत्मा योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार प्रदान किया। उन्होने ग्राम सजेली मालजी साथ के दूर्गा आजिविका स्वयं सहायता समूह, ग्राम लिम्बखोदरा के अम्बेमाता समूह, ग्राम खुटाजा के बजरंग महिला बचत समूह, ग्राम बिसौली के सांई महिला समिति समूह और ग्राम नरसिंहपुरा के राधा महिला बचत समूह को आत्मा योजना अंतर्गत जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार प्रदान किया। इसी प्रकार सम्मान अभियान जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चित्रकला, निबंध तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, वन मण्डलाधिकारी श्री एम.एल.हरित, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनंदसिंह वास्कले, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनास, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एम.एल. मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री एल.एन.गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री इडला मौर्य, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परते सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रो.सुश्री गीता दुबे, श्री लोकेन्द्र सिंह ठाकुर तथा श्री हरिश कुण्डल द्वारा किया गया।


कलेक्टर श्री सिंह द्वारा कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहरण


jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय तथा निवास पर ध्वजारोहण किया। श्री सिंह ने अधिकारियों-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जे.एस. बघेल, सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनास, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एम.एल.मालवीय, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परते, अधीक्षक भू- अभिलेख श्री सुनिल राणा, सहायक आयुक्त जनजाति कार्यविभाग श्री प्रशांत आर्या, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मुकुल त्यागी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


नेचरल ग्रीन पार्क काॅलोनी मे भावसार ने तिरंगा फहराया


jhabua news
झाबुआ । 72 वे गणतंत्र दिवस के पुनीत अवसर पर प्रतिवर्षानुसार नेचरल ग्रीन पार्क कालोनी (गादिया कालोनी) मे ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार ने तिरंगा फहराकर सबको हार्दिक शुभकामना प्रेषित की इस अवसर पर सामुहिक रुप से राष्टगान भी गाया गया ध्वजारोहण कार्यक्रम मे कालोनी के अध्यक्ष भंवरसिंह गेहलोद हेमंत पाठक श्री पंथीजी  ब्रजेश तिवारी सांवलिया अतुल शर्मा जयेश त्रिवेदी प्रकाश धाकड अशोक यादव विक्रम यादव तीमु राठौड देवयानी नायक रुपाली शर्मा त्रिवेदी मेडम आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर भावसार नेे उपस्थित सभी कालोनीवासीयो को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्रता प्राप्त करने के लिये देश के कई  वीर जवानो ने अपने बलिदानो की आहुति प्रदान की है तब जाकर हम आज खुली हवा मे ये तिरंगा फहरा रहे है इस अवसर पर नेचरल ग्रीन पार्क कालोनी के समस्त रहवासीयो से उन्होने आव्हान करते हुए अपील की कि वे वसुदेव कुटुम्बकम के भाव से सोचकर कालोनी के समग्र विकास मे अपना सकारात्मक योगदान  प्रदान कर कालोनी  को विकसित करने मे मदद करे। विशेषकर उन लोगो से भी आव्हान किया है जो कालोनी के संचालन व्यवस्था के लिये बनी समिति को असहयोग प्रदान कर रहे है उन सभी सदस्यो से भी अपील की है कि वे सकारात्मक विचारो को अपने अंदर विकसित कर कालोनी की मूलभुत सुविधाओ को व्यवस्थित संचालन हेतु मदद के लिये आगे आए। अंत मे ध्वजारोहण समाप्ति के बाद समिति द्वारा समस्त उपस्थित कालोनीवासीयो को स्वलपाहार का कार्यक्रम कर स्वलपाहार कराया गया। सभी ने एक दुसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामना प्रेषित की।


जिला कांग्रेस कार्यालय मे हुआ झडां वंदन


jhabua news
झाबुआ। 72  वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं क्षेत्रिय विधायक कांतिलाल भूरिया ने स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी में कांग्रेस के पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर राष्ªटगान किया तथा जय घोष के नारे लगाये गये। राष्ट्रगान के पश्चात जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर सभी ने एक दुसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति डामोर पूर्व विधायक जेवियर मेडा, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचन्द्र डामोर, रूपसिंह डामोर महिला नेत्री श्रीमती कल्पना भूरिया, जिला कांग्रेस प्रवक्ता, साबिर फिटवेल एवं हर्ष भटट्, नगरपालिका अध्यक्ष मन्नु बेन डोडियार, उपाध्यक्ष रोशनी डोडियार,  वरिष्ठ कांग्रेस नेता मानसिंह मेड़ा, नाथु भाई ठेकेदार, जिला कांग्रेस महामंत्री ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष काना गुण्डिया, पाषर्दगण रसीद कुरैशी, धुमा डामोर कांग्रेस नेता गोपाल शर्मा, हर्ष जैन, जितेन्द्र शाह, अमरा भाई, राजेश डामोर, भारू मावी, राजेश डामोर, दिलीप भूरिया, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री दिलीप राठौर,अविनाश डोडियार,़ऋृर्षि डोडियार सहित कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं मिडिया एवं गणमान्य नागरीक उपस्थित थे। इस अवसर पर स्वल्पाहार का आयोजन तथा मिठाई वितरण भी किया गया ।


गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर वरदान चिकित्सालय  में भी किया गया झंडावंदन


झाबुआ। 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्थानीय रामकृष्ण नगर स्थित वरदान चिकित्सालय परिसर में कांतिलला भूरिया एवं कल्पाना भूरिया द्वारा धूम-धाम से झंडा वंदन कर राष्ट्रगान गान  कर था जय घोष के नारे लगाये गये। गान गया किया गया तथा मानव सेवा का संकल्प लिया गया। सर्वप्रथम गांधीजी के चित्र पर कांतिलाल भूरिया एवं श्रीमती कल्पना भूरिया द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया तथा देश के शहीदों को स्मरण कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर वरदान चिकित्सालय में मिठाई वितरण किया । इस अवसर पर श्री हर्ष भटट्, जितेन्द्र शाह,लव रांका दिनेश मेडा एवं चिकित्सालय का स्टाफ उपस्थित था ।

कोई टिप्पणी नहीं: