झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जनवरी

नवापडा के युवक उठाया समाज सेवा का बिडा, गांवो जाकर कर रहा बिमारो को जागरुक 4 लोगो को पहुचाया मोतियाबिंद आप्रेशन के लिए


jhabua news
पारा । समिपस्थ ग्राम नवापाड़ा के होनहार मेडिकल के छात्र दीपेन जमरा जो कि नेत्र सहायक चिकित्सक हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को अंधत्व निवारण के प्रति जागरुक कर मोतियाबिंद  अंधत्व को केसे दुर करे व मरीजों को आगे लाकर उनका ऑपरेशन फ्री में करवाने और लोगों को अंधत्व निवारण के प्रति जागरूक करने का भार उठाया है।  समाज सेवा के लिए तत्पर रहने वाले दिपेन ने प्रत्येक पारा क्षेत्र में सामाजिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं वह गरीब घर से होने के बावजूद भी पारा क्षेत्र में जितनी भी पंचायतें हैं उन क्षेत्रों में मोतियाबिंद के प्रति जागरूकता फैलाकर उनके निवारण का समाधान करने में लगे हैं जो की ,,,साइड सेवर प्रोजेक्ट रन बाय जीवन ज्योति हॉस्पिटल ,,,के माध्यम से मोतियाबिंद के मरीजों का निवारण करवा रहे हैं ।  जिसमें जीवन ज्योति हॉस्पिटल पूरा सहयोग कर रही है । दीपेन समाज सेवा कार्य के लिए बिना किसी कैंप के चार मरिज धन सिंह निगवाल ,अंतू चैहान,, पारली रावत,, लिंबाई डावर को मेमोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए रवाना किया। दीपेन जमरा ने बताया कि उनका लक्ष्य है प्रत्येक गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंच कर प्रतिवर्ष 200 लोगों का ऑपरेशन निशुल्क करवाना। दिपेन भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद  भोपाल से नेत्र सहायक चिकित्सक  का कोर्स किया है अवसर पर गांव के जुवान सिंह निगवाल बावड़ी के सरपंच वेस्ता जमरा धन सिंह डावर कमलेश डावर रतन सिंह डावर मुकेश चैहान राजेंद्र रावत वालसिंह मसानिया हिन्दु युवा जनजाती संगठन के जिला अध्यक्ष कमलेश मावी अर्जुन बबेरिया आदि उपस्थित थे ।


धुआं सहती, रातभर जागती, वो ही एक ममतामयी गृहिणी है -ः प्रदीपकुमार अरोरा, माहिष्मति कला मंच द्वारा अविरल काव्य धारा अंतर्गत 7वीं काव्य गोष्ठी का किया गया आयोजन


jhabua news
झाबुआ। माहिष्मति कला मंच द्वारा अविरल काव्य धारा अंतर्गत 7वीं गोष्ठी का आयोजन गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य मंे 27 जनवरी, बुधवार शाम स्थानीय रोटरी सदन के सभाकक्ष में किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में कला मंच के क्षेत्रीय प्रभारी यषवंत भंडारी ‘यस’, जिलाध्यक्ष एमएल फुलपगारे ‘गुलषन’, वरिष्ठ साहित्यकार पीडी रायपुरिया एवं परहित जन सेवा संस्था की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना राठौर उपस्थित थी। जानकारी देते हुए संस्था के जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि प्रारंभ मंे अतिथियांे एवं समस्त साहित्यकार और युवा कवियांे द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष मंे वीर सपूत शहीद चन्द्रषेखर आजाद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया गया। बाद सरस्वती वंदना ‘‘वरदे वीणा वादिनी वर दे‘‘ .... युवा कवि तुषार राठौर ने प्रस्तुत की। साथ ही गगनभेदी राष्ट्रीय धुन के साथ गोष्ठी का आगाज किया। मषहूर शायर एजाज नाजी धारवी ने ‘‘दो इलजाम ऐसे ना, कभी सह सकेंगे’’ अपने अंदाज में सुंदर शायरी प्रस्तुत की। डाॅ. अंजना मुवेल ने ‘‘ना देख यू दोबारा नजर उठाकर ए गुनहगहार’’ प्रस्तुत कर जो वर्तमान हालातांे में नन्हीं बच्चियों और किषोरियांे के साथ हो रहीं घटना पर तीखा प्रहर किया। कवि सुरेष पुरोहित ने ‘‘धारण कर धैर्य को, उससे ही आचरण झलकता है’’, रचनाकार एलएस चैहान ने ‘‘कभी जुगनुआंे से हाथ मिला कर तो देखों, कभी आंखांे से आंख मिलाकर तो देखो’’ रचना प्रस्तुत कर तालियां बटोरी।


नन्हीं सी तू जान है, सारे घर की शान है ....

प्रदीपकुमार अरोरा ने ‘‘वो धुआ सहती, जब दुनिया सोती, तब रातभर जागती, ऐसी वो ममतामयी मां है’’ मां के दिल की गहराइ्रयों को छूती उक्त पक्तियांे ने सभी को काफी भाव-विभोर किया। शासकीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय झाबुआ के प्राचार्य महेन्द्रकुमार खुराना ने ‘‘तू मेरी जन्नत है, मैं तेरी जरूरत हूॅ, ये दुनिया जहां तक बसी है, मैं तेरी विरासत हूॅ’’ रचना का प्रस्तुतिकरण किया। श्रीमती अर्चना राठौर ने बालिकाओं को समर्पित ‘नन्नी सी तू जान है, सारे घर की शान है’’ रचना प्रस्तुत कर सभी के दिल छू लिया। कु. गरिमा सोनी ने राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत गीत की प्रस्तुति दी।


मेरी सांस, मेरी जान तिरंगा है ....

माहिष्मति कला मंच के जिला महासचिव प्रवीणकुमार सोनी ‘पुष्प’ ने ‘‘मेरी सांस मेरी जान तिरंगा है, मेरे हर रग-रग में बसा वो मान तिरंग है’’ देषभक्ति रचना से सदन को राष्ट्रप्रेम की ओर मोड़ा। वरिष्ठ साहित्यकार पीडी रायपुरिया ने गीत ‘‘गणतंत्र दिवस हमकों प्राणांे से प्यारा है’’ प्रस्तुत किया। संस्था के क्षेत्रीय प्रभारी यषवंत भंडारी ‘यस’ ने ‘‘मां भारती की आन में, प्यारे भारत की शान में, जले इस धरती पर सदा दीप स्वाभिमान के साथ ‘‘किसी नेक काम करने का मत करो इंतजार, मौत किसी को भी एक पल की मौहलत नहीं देती’’ प्रस्तुत कर जमकर दाद बटोरी गई।


शहीदांे को दी गई भावांजलि

अंत मंे कला मंच के जिलाध्यक्ष एमएल फुलपगारे ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाष डालते हुए संस्था की ओर से सभी महापुरूषों, वीर सैनानियों, क्रांतिकारियों, शहीद सैनिकों की आत्म शांति के लिए प्रार्थना की। गोष्ठी का संचालन करते हुए प्रदीप ओएल जैन ने ‘‘टूटा बादल, आसमां से कह रहा’’ प्रस्तुत करने के साथ अपने शब्दों के माध्यम से गोष्ठी में पधारे सभीजनों का आत्मीय आभार व्यक्त किया गया।


सीडब्ल्यू सदस्य द्वारा धार में अभ्यर्पित षिषु का हालचाल जाना, उज्जैन के सेवा आश्रम में प्रवेषित दिव्यांगांे की स्थिति देखी


jhabua news
झाबुआ। बालकों के संरक्षण एवं देखरेख अधिनियम 2015-16 के प्रावधानांे के अंतर्गत दिए गए नियमों के परिपालन में जिला बाल कल्याण समिति झाबुआ के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी ने एक नवजात अभ्यर्पित षिषु जो धार जिले के राजा भोज चिकित्सालय में भर्ती था, उक्त षिषु की धार जाकर स्वास्थ्य संबध्ंाी पूरी जानकारी स्टाॅफ से प्राप्त की। इस दौरान बच्चें के स्वास्थ्य के सुधार के संबंध में समस्त उपचारार्थ दस्तावेजों का भी अवलोकन किया। इस संबंध में श्री भंडारी ने बताया कि 27 दिन पूर्व एक मंदबुद्धि दिव्यांग युवती ने इस षिषु को जन्म दिया था। युवती के परिवारजनों में उसकी माता को छोड़कर अन्य कोई अभिभावक नहीं होने के कारण उक्त बच्चें की नानी द्वारा सीडब्ल्यूसी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर अपने संरक्षण में लेने हेतु आग्रह किया। जिस पर कार्रवाई करते हुए बाल कल्याण समिति ने उक्त नवजात षिषु को आगामी आदेष तक उसे मातृ छाया षिषु गृह इंदौर भेजने का आदेष दिया गया।


बच्चंे के स्वास्थ्य संबंधी ली जानकारी

नवजात षिषु के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेने हेतु विगत 21 जनवरी को जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी एवं आईसीपीएस स्टाॅफ द्वारा धार स्थित भोज चिकित्सालय पहुंचकर नवजात षिषु के बारे मंे जानकारी प्राप्त की तथा बच्चें के स्वास्थ्य की रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद बच्चा पूर्णतः स्वस्थ होने के कारण उसे इंदौर भेजे जाने के आदेष दिए गए। सीडब्ल्यूसी के आदेष का पालन करते हुए चिकित्सालय प्रबंधन एवं चाईल्ड लाईन द्वारा मातृ छाया षिषु गृह इंदौर भेज दिया गया।


उज्जैन में दिव्यांग भर्ती बालकों का फाॅलोअप लिया

बालकांे के देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015-16 के अंतर्गत जिला बाल कल्याण समिति द्वारा षिषु गृह या बाल गृह मंे भेजे गए बालक का फालोअप लेना आवष्यक है। उक्त नियम के अंतर्गत सीडब्ल्यूसी के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी ने उज्जैन के निकट स्थित श्री सेवाधाम बाल गृह में झाबुआ तथा धार की सीडब्ल्यूसी के आदेष पर प्रवेषित दो दिव्यांग बच्चों का हालचाल जाना तथा बाल गृह में प्रवेषित होने के बाद उनके स्वास्थ्य तथा अन्य शारीरिक-मानसिक विकास के संबंध मंे जानकारी प्राप्त की। सेवाधाम आश्रम पहुंचने पर श्री भंडारी ने सर्वप्रथम वहां स्थित गुरूद्वारे में जाकर मत्था टेककर आश्रम में निवासरत सभी दिव्यांगजनों के अतिषीघ्र स्वस्थ हेतु कामना की।


झाबुआ से भेजे गए बालक के स्वास्थ्य मंे सुधार

सेवा धाम आश्रम के प्रबंधक श्री कुमावत ने बताया कि बाल कल्याण समिति झाबुआ द्वारा भेजे गए एक 9 वर्षीय बालक के शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार है, लेकिन उसका मानसिक विकास बहुत धीमी गति से हो रहा है। बालक का पूर्ण रूप से मानसिक स्तर पर ठीक होना बहुत मुष्किल है। वहीं सीडब्ल्यूसी धार द्वारा भेजे गए 15 वर्षीय बालक की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं आ रहा है, वह अत्यंत मंदुबुद्धि का होकर पूरी तरह आश्रम के कर्मचारियांे पर निर्भर है। श्री भंडारी दोनो बालकों से रूबरू मिले। अंत में आश्रम में दोनो को सराहनीय सेवाएं एवं अच्छी देखरेख के लिए सेवाधाम के प्रमुख सुधीर गौयल के साथ आश्रम के सेवाभावी कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।


दिल्ली मे किसान आंदोलन के दौरान हिंसा का विरोध  प्रकट किया - दौलत भावसार


झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार आदिवासी नेता गोरसिंह वसुनिया किसान नेता पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह मोटापाला ने संयुक्त रुप से बयान जारी कर बताया कि गणतंत्र दिवस के पुनित अवसर पर दिल्ली मे किसान आंदोलन की आड मे राष्टविरोधी तत्वो द्वारा जो हिंसा फैलाई गई है, तथा लाल किले पर तिरंगे का अपमान किया गया है, इसकी हम घोर निंदा करते है। केन्द्र सरकार से मांग करते है कि इन सभी राष्ट्रविरोधी तत्वो के खिलाफ भारत सरकार राष्ट्रद्रोह का मुकदमा लागू कर इनको अविलम्ब गिरपतार करे। भावसार ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर घटित घटना एक सुनियोजित षडयंत्र का ही प्रदर्शन लगता है। किसान संगठनो द्वारा पुलिस को शांति भंग न होने का आश्वासन देने के बाद उनके द्वारा हिंसा फैलाना निर्दोष पुलिसकर्मियो महिला पुलिसकर्मियो महीलाओ बच्चो पर बेरहमी से लठठो, तलवारो, से हमला करना कायरता का प्रतीक है। ओर शर्मनाक है लालकिले की प्राचीर पर तिरंगा हटाकर अपना झंडा फहराना किसान आंदोलन की आड मे कांग्रेस सहित लेप्ट पार्टीया खालीस्तानी समर्थक ओर दंगाई एकजुट होकर गणतंत्र दिवस को बदनाम करने का प्रयास देश के साथ साथ विदेशो मे भी किया है। जो क्षम्य अपराध नही है।उक्त जानकारी भाजपा जिला मिडिया प्रभारी ने दी।


नौगांवा की 7 वर्षीय बालिका के साथ गुजरात के मोरवी में हुआ दिल-दहलाने वाला घटनाक्रम, बच्ची का युवक ने बलात्कार कर निर्मम हत्या की, परिवारजनों से मिलने पहुंची युथ कांग्रेस और एनएसयूआई की टीम


jhabua news
झाबुआ। जिले के मेघनगर जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नौगांवा के खराड़ी फलिये की 7 वर्षीय बालिका के साथ गुजरात के मोरवी जिले के मकसर गांव में झारखंड के एक युवक द्वारा बलात्कार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। जिसके बाद परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। संपूर्ण जिले में इस घटना को लेकर तीव्र आक्रोष है तथा आरोपी युवक को गिरफतार कर उसे जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की जा रहीं है। इसी क्रम में युथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय भाबोर, जिला महासचिव डाॅ. नटवर डोडियार, मेघनगर विधानसभा के उपाध्यक्ष अरूण आहोरी, एनएसयूआई पदाधिकारी रोषन बारिया आदि सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा 28 जनवरी, गुरूवार को दोपहर नौगांवा पहुंचकर बालिका के परिवारजनों से चर्चा की तथा इस घटना पर अत्यधिक दुख व्यक्त किया। इस दौरान घटना की जानकारी देते हुए बालिका के पिता ललितभाई ने बताया कि वह एवं उसका परिवार गुजरात के मोरवी जिले के मकसर गांव में बड़ा सिरामिक कारखाने में मजदूरी के लिए गया था। तभी उनकी बालिका को अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले जाने की जानकारी प्राप्त हुई। जिसकी रिपोर्ट उनके द्वारा मोरबी पुलस थाने मंे दर्ज करवाई गई। बाद बालिका का शव पुलिस ने पांजरा पोल के पास बरामद किया। पुलिस द्वारा शव की षिनाख्त कर पीएम करवाने के बाद पता चला कि उसका बलात्कार कर हत्या की गई है।


सूने स्थान पर ले जाकर किया बलात्कार बाद हत्या

बाद पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच करने पता चला कि झारखंड का युवक दुर्गाचरण उर्फ टारजन, जो उक्त कारखाने में ही काम करता था, उसने बालिका का अपहरण कर उसे सूने स्थान पर जाकर पहले बलात्कार किया और बाद उसकी हत्या कर लाष को पांजरा पोल के पास फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है। घटना बताने के दौरान ललितभाई की आंखों से आंसू छलक आए। जिस पर युथ कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारियांे ने परिवारजनों को ढांढस बधाया।


फास्ट ट्रेक कोर्ट का गठन कर तत्काल दी जाए फांसी

इस निर्मम घटना पर अपना आक्रोष व्यक्त करते हुए युथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं रानापुर जनपद सदस्य विजय भाबोर ने मप्र और गुजरात के महामहिम राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि इस घटनाक्रम में तत्काल ही फास्ट ट्रेक कोर्ट का गठन कर आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। साथ ही इस केस को गुजरात पुलिस द्वारा फारवर्ड कर मप्र पुलिस को दिया जाए। जिसे पीड़िता के परिवारजनों को तत्काल ही न्याय मिल सके। श्री भाबोर ने बताया कि बड़ी विडंबना है कि जिले में एक मासूम बच्ची के साथ इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी जिला प्रषासन और पुलिस प्रषासन के साथ भाजपा के जनप्रतिनिधि भी पूरी तरह से मौन होकर परिवारजनांे से अब तक कोई भी मिलने नहीं पहुंचा है।


मप्र और कंेद्र सरकार की लापरवाही से हो रहा पलायन

युथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय भाबोर ने आरोप लगाते हुए कहा कि मप्र और केंद्र सरकार की लापरवाही के चलते आज भी इस आदिवासी बाहुल जिले से प्रतिवर्ष हजारांे की संख्या में ग्रामीणों का पलायन हो रहा है। जिसका कारण उन्हें अपने गांव और जिले मंे सरकारी योजनाओं के तहत काम नहीं मिलने और सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने के चलते पैसों की तंगी के अभाव में यहां के ग्रामीणांे को मजबूरन गुजरात, राजस्थान, उत्तरप्रदेष, महाराष्ट्र आदि राज्यों के शहरों मंे पलायन कर जाना पड़ता है।


अत्यधिक शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना झेलना पड़ती है

जिलाध्यक्ष श्री भाबोर ने आगे बताया कि ग्रामीण महिला-पुरूषों के साथ उनके बच्चें भी पलायन करने से वह षिक्षा से वंचित रहने के साथ वहां उन्हें बेहद शारीरिक-मानसिक प्रताड़ना झेलना पड़ती है। साथ ही ग्रामीणजन वहां सीमेंट, पत्थर फेक्ट्रीयों और केमिकल फेक्ट्रीयों में कार्य करने से कई तरह की बिमारियों से ग्रसित हो जाते है। असमय उनकी मौत हो जाती है। पूर्व में कंेंद्र मंे यूपीए सरकार के समय ग्रामीणों को मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत भरपूर रोजगार मिलता था और समय पर वेतन का भुगतान भी होता था, लेकिन वर्तमान में केंद्र और मप्र मंे भाजपा की सरकार में यह योजनाएं पूरी तरह से पंगु हो गई है। जिलाध्यक्ष श्री भाबोर ने चेतावनी स्वरूप कहा कि यदि सरकार की लापरवाही के कारण इसी तरह ग्रामीणों का भविष्य में भी पलायन जारी रहा, तो युथ कांग्रेस द्वारा इसको लेकर पूरे जिले में उग्र आंदोलन का रूख अख्तीयार किया जाएगा।


क्रिकेट खेलने से ना केवल शारीरिक क्षमता बढ़ती है, अपितु व्यापार-व्यवसाय के लिए भी दिमाग तेज चलता है -ः एसपी श्री गुप्ता, सकल व्यापारी संघ द्वारा उत्कृष्ट उमा विद्यालय मैदान पर बालाजी मोटर्स वीपीएल-2021 का किया आगाज


jhabua news
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा आयोजित किया जा रहा व्यापारी प्रीमियर लीग-2021, रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन अपने आप में एक अनूठा कार्यक्रम है, जिससे ना केवल शारीरिक क्षमता है बढ़ती है, अपितु व्यापार व्यवसाय करने के लिए दिमाग भी तेज गति से चलता है। इस आयोजन को देखकर मुझे मेरे बचपन के दिनों की याद आ गई। अभूतपूर्व आयोजन करने के लिए सकल व्यापारी संघ को बहुत-बहुत बधाई। उक्त विचार जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने शहर के उत्कृष्ट उमा विद्यालय मैदान पर 27 जनवरी, शाम 5 बजे से आरंभ हुए बालाजी मोटर्स वीपीएल-2021 के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। एसपी श्री गुप्ता ने आगे कहा कि सभी जिलों में ऐसे आयोजन होना चाहिए, जिससे लोगों में खेल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ सके। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर श्री गुप्ता ने बेट हाथ में पकड़ कर जर्बदस्त स्ट्रोक लगाते हुए वीपीएल का शुभारंभ किया।


ओपनिंग मैच झाबुआ की बालिकाओं के बीच खेला गया

पहला ओपनिंग मैच दो बालिकाओं की टीम के बीच रखा गया। जिसका उद्देष्य लड़कियों को खेल के प्रति आगे बढ़ाना है।ै तेजस्विनी फायटर और अहिल्या वारियर्स के बीच प्रथम शो मैच खेला गया। जिसे देखने के लिए झाबुआ के क्रिकेट प्रेमी और महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। दोनों बालिकाओं की टीम को जिला महिला क्रिकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष डाॅ. अर्चना राठौर ने काफी प्रेरित किया।


की गई है आकर्षक व्यवस्थाएं

सकल व्यापारी संघ झाबुआ के तत्वावधान में आयोजित वीपीएल को लेकर आकर्षक व्यवस्थाएं की गई। प्रबंधन समिति के अमित जैन एवं हरीश शाह लालाभाई ने बताया कि एक स्पेशल मंच अतिथियों के लिए बनाया गया है। साथी महिलाओं के बैठने के लिए अतिरिक्त प्लेटफार्म निर्मित किया है। जिसमें करीब 300 महिलाओं के बैठने की व्यवस्था रखी गई है। एक प्लेटफार्म खिलाड़ियों के बैठने के लिए भी बनाया गया है जिसमें इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीम बैठेगी। एक प्लेटफार्म पर आम लोगों के बैठने के साथ 400 कुर्सियां लगाई गई है। जिससे लोगों को मैच देखने में कोई परेशानी ना हो। फेसबुक पर लिंक के माध्यम से इसका प्रसारण किया जा रहा है जिससे व्यापारी परिवार के रिश्तेदार मित्रगण जो देश-विदेश में मैच के रोमांच को देखना चाहते है, वह आसानी से उसका सीधा प्रसारण देख सकेंगे। ग्राउंड में भी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से मैच का सीधा प्रसारण किया जा रहा ह।ै जिसे भरपूर सराहा जा रहा है।


दूधिया रोषनी में प्रथम दिन हुए 5 मैच

पूरे ग्राउंड में रंग-बिरंगे झंडों के माध्यम से और आयोजक बालाजी मोटर्स के होर्डिंग लगाकर अति आकर्षक बनाने का प्रयास किया गया है । रोजाना मैच 5ः00 बजे शुरू होकर अपने निर्धारित समय पर संपन्न हो रहे हैं। प्रथम झाबुआ शहर एवं आसपास के क्षेत्रों से ग्रामीणजन दूधिया रोशनी में क्रिकेट का आनंद उठाने के लिए बड़ी संख्या में उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पहुंचे। मैदान पर सुविधा घर की व्यवस्था नगर पालिका प्रशासन की ओर से की गई है। साथ ही पूरे मैदान पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रथम दिन ग्रुप ए और ग्रुप बी में टीमों के बीच कुल 5 मैच हुए। प्रतियोगिता में कुल 12 टीमांे के 123 खिलाड़ी भाग ले रहे है। यह आयोजन 2 फरवरी तक चलेगा।


यह रहे उपस्थित

प्रथम दिन आयोजन में मुख्य रूप से सकल ब्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव पंकज जैन ‘मोगरा’, वीपीएल प्रायोजक बालाजी मोटर्स के निलेश अशोक शर्मा, रोटरी के असिस्टेंट गवर्नर उमंग सक्सेना, अमित जैन, वरिष्ठ समाजसेवी अजय रामावत, हरीश शाह लालाभाई, हार्दिक अरोड़ा, राजेश शाह मनोज कटकानी, मनोज सोनी, कलेक्टर स्पोर्ट्स क्लब से लाला भाई, नरेश पुरोहित, नजरू मेडा और उनकी पूरी टीम सहित सकल व्यापारी संघ के नुरूद्दीनभाई बोहरा और सभी टीमों के कप्तान उपस्थित थे।


नाम संकीर्तन सप्ताह का हुआ समापन

   

jhabua news
थांदला। श्री सरस्वती नंदन स्वामी भजनाश्रम बैकुंठ धाम गुरुद्वारा थांदला में गुरुदेव के जन्मोत्सव पर आयोजित अखंड नाम संकीर्तन सप्ताह का समापन महा आरती के साथ भक्ति मय वातावरण में संपन्न हुआ। कोवीड19 के संकट के कारण नियमानुसार भक्तगण पधारे अखंड नाम संकीर्तन सप्ताह के साथ ही गुरुदेव की पादुका पूजन का कार्य भी सप्ताह भर सतत  चला और सभी शिष्यों और भक्तों को पूजन का अवसर प्राप्त हुआ। समापन के पश्चात गुजरात से आई भजन मंडलियों को स्वागत  करके भावभीनी विदाई दी गई । इस अवसर पर न्यास के अध्यक्ष राजेंद्र अग्निहोत्री, आश्रम प्रभारी भूदेव आचार्य, कोषाध्यक्ष भागवतप्रसाद शुक्ला, दीपक आचार्य , किशोर आचार्य, नामदेव आचार्य, रवींद्र सोनी, तुषार भट्ट, जगदीप आचार्य, ओम वैरागी, गणपति दास वैरागी, आशुतोष पाठक, सचिव डॉ जया पाठक सहित सभी पदाधिकारी न्यासी एवं भक्तगण उपस्थित रहे।


यह भी महाआरती में हुए शामिल लिया गुरुपूजा का लाभ

पूर्व विधायक कल सिंह भाबर, सीसीबी पूर्व अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, राजेन्द्र वैद्य, विश्वास सोनी, पवन नाहर, सहित नगर के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधियों ने भी दर्शन लाभ प्राप्त किया इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष बीएल गुप्ता, लायन बी आर अरोरा ने गुरुद्वारा को ष्ऑटोमेटिक सेनीटाइजर और मास्कष् उपलब्ध कराए। जन्मोत्सव के पश्चात महाआरतीऔर प्रसाद ग्रहण का कार्य भी सानंद संपन्न हुआ।


थांदला नगर परिषद के स्वच्छता में उठाये सराहनीय कदम


थांदला। स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाली थांदला नगर परिषद द्वारा नगर में स्वच्छता को लेकर कई कदम उठाए जा रहे है। इसी तारतम्य में विगत दिनों नगर परिषद द्वारा विशेष रात्रिकालीन सफाई अभियान चलाया जा रहा है। दुकानदारों के व्यवसाय व दिनभर की चहल कदमी के बाद आम नागरिकों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में यह सराहनीय पहल कही जा सकती है। परिषद द्वारा नगर में गंदगी न फैले इसके लिये सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालय का निर्माण भी कराया गया है, वही परिषद द्वारा मलेरिया व डेंगू जैसी बीमारियों को खत्म करने हेतु वार्ड वार कीटनाशक दवाई का छिड़काव करवाये जाने से कोरोना महामारी के साथ अन्य बीमारियों का प्रभाव भी कम हुआ है। नगर परिषद द्वारा घरों के सेफ्टी टैंक से निकले वाले मल को नाली में पहुँचाने, खुले में पेशाब व शौच करने, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने व कचरा आदि गंदगी करने पर जुर्माना राशि अध्यारोपित की गई है। उन्होंने सुनिश्चित किया है कि घर से निकलने वाला सेप्टिक टैंक का मल ट्रेंचिंग ग्राउंड पर स्थित सिकल एवं प्लॉट पर ही डाला जाए। नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, उपाध्यक्ष मनीष बघेल, वार्ड पार्षद, सीएमओ अशोक चैहान, स्वच्छता निरीक्षक गौरांकसिंह राठौर सहित तमाम नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक वार्ड की समस्याओं पर खास कर सफाई  पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।


7 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म - दोषियों को फांसी की मांग


jhabua news
थांदला। आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिलें के थांदला नगर के निकट ग्राम नौगांवा के खराड़ी फलिया की रहने वाली 7 वर्षीय मासूम नन्ही बालिका के साथ गुजरात के मोरवी जिले के एक गाँव में स्थित निजी कारखाने में काम कर रहे झारखंड के युवक द्वारा अपहरण कर उसके साथ बलात्कार कर निर्ममता से हत्या करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नौगावाँ गांव के खराड़ी फलिए के निवासी ग्रामीण अपनी 7 वर्षीय बालिका को लेकर मोरवी गुजरात के एक निजी कारखाने में मजदूरी के लिए गए थे जहां 18 जनवरी को शाम के समय से ही उनकी 7 वर्षीय बालिका लापता हो गई थी जिसकी सूचना उन्होंने निकट थाने में दी। पुलिस को 21 जनवरी शाम के समय उसी गाँव के निकट कुछ दूरी पर पांजरा पोल के पास से उक्त बच्ची की लाश मिली। पुलिस की तहकीकात एवं पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर उसके साथ बलात्कार के बाद निर्मम हत्या करने की पुष्टि हुई। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच करने पर पता चला कि उसी कारखाने में काम करने वाले अन्य राज्य झारखंड से आये मजदूर दुर्गाचरण उर्फ टार्जन द्वारा बालिका का अपहरण कर उसे सुनसान इलाके में ले जाकर उसके साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर उसे पंजारा पोल में पास फेंक कर फरार हो गया। पुलिस ने पूरे मामले में दुर्गाचरण के खिलाफ अपहरण बलात्कार के साथ हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। परिवारजनों ने ऐसा हैवानियत कर मानवता को शर्मसार करने वाले दरिंदे को फांसी देने की सजा की मांग की है।


सर्व ब्रहामण समाज की बैठक सम्पन्न

 

jhabua news
झाबुआ । सर्व ब्राहमण समाज झाबुआ की बैठक मंगलवार 26 जनववरी को स्थानीय जगदीश मंदिर में सम्पन्न हुई । इस बैठक में समाज को ओर अधिक मजबुत बनाने पर बल दिया गया एवं आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा बनायी गयी। समाज के पदाधिकारी अश्विन शर्मा ने उपस्थित सदस्यों से इस बैठक में समाज के आगामी कार्यक्रमों को लेकर सुझाव मांगे साथ ही समाज को ओर अधिक मजबुती प्रदान करने हेतु युवाओं की सहभागिता पर बल दिया । सभी ने एकमत से इसका समर्थन किया तथा युवाओं की नई कार्यकरणी गठन हेतु सहमती दी तत्पश्चात सर्वानुमती से युवा अध्यक्ष पद हेुत आशिष पाडें एवं सचिव पद हेतु गितंाशु भटट् के नाम का प्रस्ताव किया गय जिसे सर्व सम्मति से पारित किया गया । साथ ही मिडिया प्रभारी के लिए मंयक शर्मा को सर्व सम्मति से नियुक्त किया गया । अध्यक्ष एवं सचिव से अपेक्षा की गई कि जल्द ही अन्य सक्रिय युवाओं से संपर्क कर कार्यकरणी का गठन किया जावे जिससे की समाज के अन्य कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा मिल सके। इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि हर पूर्णिमा को सांय 7.30 बजे स्थानीय जगदीश मंदिर समाज की ओर से आरती की जायें जिसका सभी ने सहमति व्यक्त की तथा दिनांक 28 जनवरी से ही इस कार्यक्रम को शुरू करने की घोषणा की । बैठक में धर्मशाला के लिए जमीन उपलब्ध कराने हेतु शासन प्रशासन से मांग करने के हेतु बल दिया गया । इस अवसर पर समाज के सरंक्षक इतिहासविद् के.के.त्रिवेद्वी ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज में युवाओं का महत्व अधिक है इस सबंध में युवा ही समाज की रीढ की हड्डी है। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष हर्ष भटट, राजेन्द्र जोशी एवं महिला ईकाई की ओर से मंजुला देराश्री ने अपने विचार रखे । बैठक का संचालन सुनिल शर्मा ने किया एवं आभार गौतम त्रिवेद्वी ने माना कार्यक्रम के अन्त में कोराना काल में दिवगंत हुवे समाज के स्व. महेशजी पाण्डे, स्व.विजय पाण्डे, स्व. श्रीमति सोनपति मिश्रा, स्व. श्रीमति सुर्यकान्ता पडया, स्व. प्रेमलता पडंया, स्व. कमल वाजपेयी, स्व. जगदीश भट्ट, स्व. श्रीमति मनोरमा बैरागी, स्व. विठ्टल प्रसाद शर्मा, स्व. श्रीमति उमा योगन्द्र पंडया को दो मिनट का मोन रख कर भावभिन्नी श्रद्वांजली दी गयी । इस अवसर पर समाज के अमित शर्मा , जगदीश पण्डा, सुशील पण्डा, विजय जोशी श्रीमति श्रीमति रेखा शर्मा, अमित शर्मा,आशिष चतुर्वेदी,तनमय बैरागी,महेन्द्र बैरागी,आशिष पडंया ,रमाकान्त त्रिवेद्वी, सजंय पडंया, उमेश पाण्डे,श्यामसुन्दर शर्मा, आदि उपस्थित थे।  


भगवान भोलेनाथ की हुई प्राणप्रतिष्ठा हुआ सत्संग एवं भंडारा’


jhabua news
पिटोल ।  गांव के मंडली रोड पर पिटोल के आदिवासी समाज द्वारा एक मंदिर बनाया गया जिसमें पिटोल के रमेश गुडिया परिवार के द्वारा एवं पिटोल के आसपास के ग्रामीण एवं पिट्रोल नगर की जनता के जन सहयोग से भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया जिसमें भगवान भोलेनाथ के परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की गई सुबह से ही मंदिर में पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चार से धार्मिक पूजा अर्चना कर भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की गई सर्वप्रथम मंदिर प्रांगण में भव्य कलश यात्रा निकाली गई इस कलश यात्रा में आसपास के आदिवासी बंधुओं की बालिकाएं शामिल हुई एवं समस्त आदिवासी समाज एकत्रित हुआ प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात गुजरात के आदिवासी समाज के संत शिरोमणि श्री गंगाराम महाराज के श्री मुख से धर्म ज्ञान की गंगा के रूप में धार्मिक सत्संग हुआ जिसमें पारा रजला मंडली घाटिया   झाबुआ पारा रजला खयडु  पीथमपुर राजगढ़ बदनावर आदि गांव के भगत समाज के लोग भारी संख्या में एकत्रित हुए ओर सत्संग का लाभ लिया सत्संग के पश्चात पिटोल नगर के जन सहयोग से भव्य भंडारा किया गया भंडारा दोपहरतीन. बजे से रात्रि नो बजे तक चला जिसमें करीब दस हजार लोगों ने भोजन प्रसादी ली इस देव स्थापना से  आसपास के आदिवासी बंधुओं सहित नगर के सभी लोगों में खुशी का माहौल है ।


श्री वैभव लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित झाबुआ पर किया गया ध्वजारोहण ।


jhabua news
झाबुआ । 72 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर स्थानीय काॅलेज रोड स्थित श्री वैभव लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित झाबुआ के परिसर में बैंक अध्यक्ष श्रीमती कल्पना भूरिया द्वारा ध्वाजारोहण संपन्न किया गया । श्रीमती भूरिया ने इस अवसर पर सभी उपस्थिजनों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम सब मिलकर देश की उन्नति के लिए योगदान देवें तथा बैंक के माध्यम से जरूरत मंद लोगों को लोन सहायता प्रदान करें । कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वी.एस चैहान ने की । इस अवसर पर  संचालक मंडल सदस्य श्री सुभाष नागर, भावना वाणी, बेबी बाई बारीया, कुमारी नेहा वेरागी सहित बैंक स्टाफ मौजूद था।


संविधान की गरिमा बनाए रखने के साथ उसका आवष्यक रूप से पालन करे -ः यषवंत भंडारी, इंदौर पब्लिक स्कूल गडवाड़ा मंे मनाया गया गणतंत्र दिवस


jhabua news
झाबुआ। इंदौर पब्लिक स्कूल गडवाड़ा (झाबुआ) द्वारा 72वां गणतंत्र दिवस कोरोना की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए अतिथियों और समस्त विद्यालय स्टाॅफ की उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विद्यालय की कार्यकारिणी समिति के सदस्य मगनलाल गादिया, यशवंत भंडारी, दिनेश सक्सेना एवं प्रकाश राका तथा विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती दीप्ति सरन उपस्थित थी। इस अवसर पर यशवंत भंडारी ने अपने व्यक्तव्य में संबोधित करते हुए सभी को संविधान निर्माण की जानकारी देते हुए उसकी गरिमा बनाए रखने और संविधान का पालन करने की बात कहीं। प्रकाश रांका ने कोरोना काल में सभी भारतवासियों और शिक्षकों द्वारा किए गए अथक प्रयासों की प्रशंसा करते हुए यह उम्मीद व्यक्त की कि आने वाला समय अवश्य उज्जवल होगा और हमारे प्रयास सार्थक साबित होंगे। दिनेश सक्सेना ने संविधान के नियम कर्तव्य के साथ पालन करने की सीख दी और कहा कि संविधान हम सभी के लिए है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए देश के लिए अपने कर्तव्य का पालन कर हम अपने देश को उन्नति की ओर ले जा सकते हैं। मगनलाल गादिया ने कहा कि संविधान गणतंत्र है, हम इसे मन तंत्र ना बनाएं, अर्थात संविधान के नियमों का पालन करें। उसे अपने हिसाब से बदलने का प्रयास ना करे।


नाराषावादी व्यक्तित्व छोड़कर उन्नति की राह पर आगे बढ़े

विद्यालय की प्राचार्या दीप्ति सरन ने अकबर और बीरबल की कहानी का उदाहरण देते हुए यह समझाने का प्रयास किया कि जीवन में जो होता है अच्छा ही होता है। हमें कभी भी निराशा को गले नहीं  लगाना चाहिए, जब हम निराशावादी व्यक्तित्व छोड़ेंगे, तभी हम उन्नति की राह पर आगे बढ़ सकते हैं। मंच संचालन विद्यालय के शारीरिक शिक्षक मोनिश कुमार ने किया। समापन पर सभी गणमान्यजनों और विद्यालय के समस्त स्टाॅफ को मिठाई वितरण किया गया।


जिला पंचायत सीईओ के निवास पर चल रहा 7 दिवसीय योग प्रषिक्षण षिविर, सुश्री रूक्मणी द्वारा करवाया जा रहा प्रणायाम एवं आसन


jhabua news
झाबुआ। शहर के लोगों में योग के प्रति जागरूकता और रूचि बढ़ाने के उद्देष्य से 7 दिवसीय योग प्रषिक्षण षिविर का शुभारंभ जिला पंचायत सीईओ के निवास पर प्रातः 6 बजे से किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वतीजी की पूजन कर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सलोनी सिद्धार्थ जैन थी। आयोजन मंे सर्वप्रथम योग समिति की प्रमुख सुश्री रूक्मणी वर्मा ने प्रणायाम एवं आसन से क्या लाभ होते है, इसके बारे में बताया। उन्होंने जानकारी दी कि प्रतिदिन प्रणायाम करने से वात, कफ, पीत का शमन तथा मनोविकार काम, क्रोध, लोभ, मोह, ईष्या, राग, द्वेष आदि भी समाप्त होते है। साथ ही भृस्तिका, कपाल भांति, ब्राहय, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, गुंजन, उद्गीत, उज्जैयी प्रणायाम के लाभ बताते हुए यह प्रणायाम भी करवाएं।


सूक्ष्म व्यायाम एवं ताड़ासन करवाया

सुश्री रूक्मणी वर्मा ने षिवरार्थी महिलाओं को सूक्ष्म व्यायाम एवं ताड़ासन भी करवाया। शिविर में महिला पतंजलि योग समिति की श्रीमती भारती सोनी, जरीन अंसारी, भावना टेलर, रजनी पाटीदार, विनीता टेलर, नीता मेहता, टीना गोतम, नेहा मेहता द्वारा भी योगाभ्यास मंे सहयोग दिया जा रहा है।


राजस्व अधिकारी अपने न्यायालयों में दर्ज प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करें : श्री सिंह


jhabua news
झाबुआ। राजस्व अधिकारी अपने न्यायालय में दर्ज प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करें। इन प्रकरणों में कम समय की पेशी लगाई जाए ताकि प्रकरणों के निराकरण में अधिक समय न लगे। यह निर्देश कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने गुरूवार को यहां कलेक्टेªट सभा कक्ष में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। श्री सिंह ने जिले को लोक सेवाओं के प्रदाय में उत्कृष्ट कार्य करने पर राज्य स्तर पर मिले सम्मान पर जिले के अधिकारियों की सराहना की और भविष्य में भी इसी तरह पूरी ऊर्जा व उत्साह के साथ सेवाएं प्रदान करने की अपेक्षा की। श्री सिंह ने मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज 300 दिवस से अधिक की अवधि की शिकायतों की विभाग तथा शिकायतवार विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे लंबित शिकायतों का व्यक्तिगत रूची लेकर तत्काल संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही तथा उदासीनता नहीं बरते। कलेक्टर ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए हैं कि वे अपनी टीम को और अधिक सक्रिय कर लंबित प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें। साथ ही नगर में स्थापित एटीएम में पर्याप्त राशि रखी जाए और एटीएम अच्छी तरह से कार्य करें तथा एटीएम परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था एवं सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे को चालू रखा जावे। श्री सिंह ने अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र की शिकायतों के निराकरण के लिए मानिटरिंग करें और लंबित शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होने कल्याणी पेंशन योजना के संबंध में शिकायतों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा की और लंबित शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर  नाराजगी जाहिर की और पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग के स्थापना के लिपिक का प्रभार बदलने के निर्देश दिए। साथ ही प्रकरण की जांच के लिए जिला कोषालय अधिकारी को निर्देश दिए। श्री सिंह ने वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा की तथा इन प्रकरणों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। इस बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की प्रगति की समीक्षा की और मेघनगर, थांदला, पेटलावद के अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व को निर्देश दिए गए कि इस योजना में स्वीकृत आवासों का कार्य समय पर पूर्ण कराने के लिए सतत मानिटरिंग की जाए। बैठक में अपर कलेक्टर को निर्देश दिए गए की राजस्व अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा बैठक शीघ्र आयोजित की जाए। साथ ही नगरीय क्षेत्र में स्थापित अवैध कालोनियों की जानकारी, जिसमें अनुमति प्रदान करने वाले अधिकारियों की जानकारी शीघ्र प्रस्तुत की जावे। बैठक में बीमा कम्पनियों द्वारा पशुओं की बीमा राशि पशुपालकों को नहीं देने की शिकायतों के निराकरण के लिए उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाए को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस बैठक में खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम के लिए की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में मिलावट की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में नवीन गौण खनिज के नियमों के क्रियान्वयन एवं खनिज पट्टों की स्वीकृति कार्य की समीक्षा की गई। साथ ही अवैध शराब की बिक्री परिवहन की रोकथाम के लिए की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई और यह कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए गए। बैठक में स्कूलों में गणवेश की राशि के वितरण की शिकायत की जांच कार्य की समीक्षा की गई और संयुक्त कलेक्टर को निर्देश दिए कि जांच कर प्रतिवेदन शीघ्र प्रस्तुत करें। बैठक में राज्य के राजस्व में वृद्धि के उपायों पर चर्चा की गई और अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभाग के सुझाव तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत किए जावे। उन्होने नगरीय निकायों के निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक 30 जनवरी को आयोजित करने के निर्देश दिए है। उन्होने चीट फन्ड कम्पनियों के विरूद्ध की गई शिकायतों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। इस बैठक में पथकर विक्रेता योजना ग्रामीण की प्रगति की समीक्षा की गई और इस योजना में वितरण की स्थिति संतोषजनक नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, नवीन पात्रता पर्चीधारी हितग्राहियों को खाद्यन्न वितरण, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत आधार सिडिंग के कार्य, स्वच्छता सर्वेक्षण में लगे सफाई कर्मियों के भुगतान की स्थिति, रोजगार मेलों की प्रगति की स्थिति मिशन चिरंजीवी आयुष्मान भारत निरामय योजना, एक जिला एक उत्पाद योजना की प्रगति की समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस बैठक में उर्वरक अमानक पाए जाने वाले प्रकरणों में की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने अवगत कराया कि प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे और जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों की निराकरण की स्थिति की समीक्षा की जावेगी। इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनास, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एम.एल.मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री अनिल भाना, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री एल.एन.गर्ग, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परते, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: