झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 25 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 26 जनवरी 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 25 जनवरी

बिना लिए-दिए समय-सीमा में कार्य ह¨, यही सुशासन - मुख्यमंत्री श्री च©हान

  • मध्यप्रदेश से अन्य राज्य¨ं क¨ मिल रही प्रेरणा
  • सी.एम. सेवा 181 से फ¨न पर ही मिलेगी खसरे अ©र खत©नी की नकल
  • समयावधि में सेवा न मिलने पर स्वतरू जनित ह¨कर आवेदक क¨ मिलेगी सेवा
  • मिंट¨ हाॅल में उत्कृष्ट ल¨क सेवाएँ देने वाले कलेक्टर अ©र अधिकारी पुरस्कृत

jhabua news
 झाबुआ। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह च©हान ने कहा है कि नागरिक¨ं क¨ दफ्तर¨ं में बिना लिए-दिए अ©र बिना चक्कर लगाए निश्चित समय-सीमा में सेवा प्राप्त ह¨, यही सुशासन है। इसी उद्देश्य से दस वर्ष पूर्व मध्यप्रदेश में ल¨क सेवा प्रबंधन विभाग गठित कर नागरिक¨ं क¨ सेवाअ¨ं का प्रदाय शुरू किया गया। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि इससे नागरिक¨ं के समानता के अधिकार की भी रक्षा हुई है। उन्हें किसी कार्य के लिए परेशान नहीं ह¨ना पड़ता है। मध्यप्रदेश से अन्य राज्य भी प्रेरणा लेकर ऐसा कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि आज से प्रदेश में सी.एम. सेवा 181 के माध्यम से फ¨न द्वारा ही सेवाएँ प्रदाय की जा रही हैं। इसका विस्तार करते हुए अब तीन अ©र सर्वाधिक जन-उपय¨गी सेवाएँ खसरा, खत©नी एवं नक्शे की प्रतिलिपि सी.एम. जनसेवा (ठमजं टमतेपवद) के माध्यम से प्रदाय की जाएगी। इसके साथ प्रदेश में वाॅट्सएप चैटबाॅट सर्विस भी शुरू की जा रही है। गत 8-10 माह में भी अनेक नई सेवाएँ शुरू की गई हैं। इस व्यवस्था की जानकारी जन-प्रतिनिधिय¨ं द्वारा भी प्रचारित की जाए जिससे अधिक से अधिक ल¨ग सेवाअ¨ं का लाभ ले सकें। मुख्यमंत्री श्री च©हान मिंट¨ हाल में ष्ल¨क सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढ़ते कदमष् कार्यक्रम क¨ संब¨धित कर रहे थे। कार्यक्रम मध्यप्रदेश में ल¨क सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम के सफलतम 10 वर्ष पूरे ह¨ने पर आय¨जित किया गया। इस अवसर पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले कलेक्टर्स अ©र अन्य अधिकारी पुरस्कृत किए गए। सहकारिता एवं ल¨क सेवा प्रबंधन मंत्री श्री अरविन्द सिंह भद©रिया अ©र ल¨क निर्माण राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़ भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि ल¨कतंत्र में सबसे बड़ी जनता है। मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है अ©र यहाँ की जनता मेरे लिए भगवान है। इस मंदिर का पुजारी शिवराज सिंह च©हान है। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने श्रेष्ठ कार्य के लिए पुरस्कृत अधिकारिय¨ं क¨ बधाई देते हुए अधिकारी वर्ग से आव्हान किया कि वे उपलब्ध सेवाअ¨ं के संबंध में नागरिक¨ं क¨ अवगत करवायें। पूरी क्षमता के साथ टीम भावना से कार्य कर आमजन क¨ ईंधन, ऊर्जा, समय, राशि आदि के अपव्यय से बचाकर बिना परेशान हुए आवश्यक सेवाएँ प्रदान करवाई जाएं। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि कत्र्तव्यनिष्ठ अधिकारिय¨ं अ©र कर्मचारिय¨ं से व्यवस्था दुरुस्त ह¨ जाती है। जनता क¨ दिक्कत -परेशानी देने वाले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। इस उद्देश्य से ही पब्लिक सर्विस डिलेवरी गारंटी कानून बनाया गया है। यह भी व्यवस्था की गई कि तय वक्त में काम न करने वाले अधिकारिय¨ं पर जुर्माना किया जाए। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने अधिकारिय¨ं से कहा कि इस व्यवस्था की निरंतर माॅनिटरिंग करने से आम नागरिक¨ं क¨ बेहतर सुविधाएँ दी जा सकेंगी। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कहा कि ल¨कतंत्र में सेवा भाव सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। मध्यप्रदेश में जब ल¨क सेवाअ¨ं का प्रदाय प्रारंभ किया गया, तब कुछ ही सेवाएँ प्राप्त ह¨ पाती थी। आज इनकी संख्या बढ़कर करीब 500 ह¨ गई है। ल¨क सेवा गारंटी अधिनियम आमजन के लिए कारगर सिद्ध हुआ है। ल¨क सेवा केन्द्र समय-सीमा में कायर्¨ं का निपटारा कर रहे हैं। समाधान आॅनलाइन की व्यवस्था भी पुनरू प्रारंभ की गई है। इसके अंतर्गत चिन्हित समस्याअ¨ं का राज्य स्तर के अधिकारिय¨ं अ©र संबंधित जिले के अधिकारिय¨ं की उपस्थिति में वीडिय¨ काॅन्फ्रेंस के माध्यम से निराकरण किया जाता है। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने आव्हान किया कि कलेक्टर्स सुशासन के लिए इन सभी व्यवस्थाअ¨ं क¨ पुख्ता बनाए रखें। सी.एम. डैशब¨र्ड के माध्यम से अब एक नया माध्यम आमजन क¨ उपलब्ध ह¨गा। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने इंद©र नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा प्रसव के कुछ दिन पहले तक अ©र प्रसव के दस दिन बाद ही अपने दायित्व के निर्वहन के लिए सजग अ©र सक्रिय रहने की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक प्रेरक उदाहरण है। अन्य अधिकारी इसी तरह सेवाभाव से अपनी जिम्मेदारी क¨ निभाएं। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने मध्यप्रदेश में ल¨क सेवा प्रबंधन अ©र सुशासन क्षेत्र में हुई प्रगति के लिए मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्त¨गी, सेवानिवृत्त आईएएस श्री मन¨हर दुबे, पूर्व में मुख्यमंत्री के सचिव रहे अ©र भारत सरकार में पदस्थ श्री अनुराग जैन अ©र कार्यपालक निदेशक मध्यप्रदेश राज्य ल¨क सेवा अभिकरण श्री नंद कुमारम के प्रयास¨ं की प्रशंसा की। ल¨क सेवा प्रबंधन अ©र सहकारिता मंत्री श्री अरविन्द सिंह भद©रिया ने कहा कि देश के 24 राज्य¨ं ने मध्यप्रदेश क¨ आदर्श मानकर ल¨क प्रबंधन विभाग का गठन किया है। दस वर्ष पूर्व मध्यप्रदेश में ल¨क सेवा अ©र सुशासन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण पहल की गई। आज इस क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले राजधानी अ©र जिल¨ं में सम्मानित किए जा रहे हैं। करीब सात कर¨ड़ समस्याअ¨ं का समाधान किया जा चुका है। पंडित दीनदयाल जी के दर्शन के अनुरूप समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है।


नए नवाचार¨ं का शुभारंभ, नई डीम्ड सेवाएँ

मुख्यमंत्री श्री च©हान ने कार्यक्रम में ल¨क सेवा में नई सुविधाअ¨ं सी.एम. जनसेवा, सी.एम. डैशब¨र्ड प¨र्टल, वाट्सएप चैटबाॅट सुविधा अ©र ल¨क सेवा गारंटी अधिनियम में संश¨धन से मान्य अनुम¨दन श्रेणी क¨ ज¨ड़ने के नवाचार का बटन दबाकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सुशासन के क्षेत्र में मान्य अनुम¨दन श्रेणी की चार नई सेवाअ¨ं क¨ प्रारंभ करने की घ¨षणा की गई। इसमें एक सेवा विज्ञान प्र©द्य¨गिकी विभाग अ©र तीन सेवाएँ  उद्य¨ग नीति एवं निवेश प्र¨त्साहन विभाग से संबंधित हैं। इसके अंतर्गत यदि क¨ई सेवा नियत समय-सीमा में पदाभिहित अधिकारी द्वारा नहीं दी जाती है त¨ वे  प¨र्टल द्वारा स्वतरू जनित ह¨कर आवेदक क¨ प्राप्त ह¨ जाएंगी। विज्ञान एवं प्र©द्य¨गिकी विभाग वायर लाइन या वायरलेस आधारित वाॅइस या डाटा पहुँच सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए अध¨संरचना की स्थापना के लिए अनुमति प्रदान करेगा। उद्य¨ग नीति एवं निवेश प्र¨त्साहन विभाग आशय-पत्र जारी करने, आवंटन आदेश जारी करने अ©र आधिपत्य प्रदान करने की सेवाएँ देगा। सी.एम. जनसेवा 181 के तहत फ¨न पर ही तीन महत्वपूर्ण सेवाएँ उपलब्ध ह¨ंगी। अब आय प्रमाण-पत्र, मूल निवासी प्रमाण-पत्र के साथ ही खसरा-खत©नी की नकल म¨बाइल पर मिल सकेगी।


फिल्म प्रदर्शन के साथ ई-पत्रिका, पुस्तक का विम¨चन

कार्यक्रम में सुशासन अ©र ल¨क सेवा प्रबंधन के क्षेत्र में हुए कार्य के संबंध में फिल्म भी प्रदर्शित की गई। इसमें गत एक दशक में संपन्न कायर्¨ं की जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री श्री च©हान अ©र अन्य अतिथिय¨ं ने ल¨क सेवा प्रबंधन विभाग की तरफ से ल¨क सेवा अ©र सुशासन क्षेत्र में हुए नवाचार पर आधारित ई-पत्रिका का विम¨चन किया। मुख्यमंत्री श्री च©हान अ©र मंत्री श्री भद¨रिया ने डाॅ. आशीष अग्रवाल की पुस्तक ष्सुशासनष् का  विम¨चन भी किया।


उत्कृष्ट जिल¨ं क¨ पुरस्कार

ल¨क सेवाअ¨ं के प्रदाय में उत्कृष्ट कार्य के लिए तीन जिल¨ं का चयन हुआ है। इसके लिए कलेक्टर निवाड़ी श्री आशीष भार्गव, कलेक्टर ग्वालियर श्री क©शलेंद्र विक्रम सिंह अ©र कलेक्टर झाबुआ श्री र¨हित सिंह पुरस्कृत किए गए। इन्हें मुख्यमंत्री श्री च©हान ने प्रमाण-पत्र दिए। तीन पदाभिहित अधिकारी भी उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किए गए। इनमें श्री सतीश गंगराड़े इंद©र, श्रीमती श्यामली सेन गुप्ता सतना अ©र श्री शिवभूषण सिंह सतना शामिल हैं।


मुख्यमंत्री श्री च©हान ने हितग्राहिय¨ं से किया सीधा संवाद

मुख्यमंत्री श्री च©हान ने वीडिय¨ काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ह¨शंगाबाद जिले के श्री प्रकाश च©रे से संवाद कर ल¨कसेवा के माध्यम से मिली सुविधा एवं प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की। श्री च©रे ने बताया कि उन्ह¨ंने सीएम जनसुविधा के अन्तर्गत  सीएम 181 में काॅल कर स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन किया था। उन्हें एक ही दिन में घर बैठे म¨बाइल के व्हाट्सएप पर स्थानीय निवास प्रमाण-पत्र प्राप्त ह¨ गया। उन्ह¨ंने बताया कि ल¨कसेवा के अन्तर्गत इस नवाचार की जानकारी उन्हें बाबई में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उनके भाषण से मिली थी। श्री च©रे ने मुख्यमंत्री क¨ बताया कि वे दृष्टिबाधित हैं। इस नाते उनके लिए यह सुविधा बहुत ही लाभकारी सिद्ध हुई। अब आमजन आय, स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र प्राप्त करने की सुविधा घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए उन्ह¨ंने मुख्यमंत्री क¨ हृदय से धन्यवाद भी दिया। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने प्रकाश च©रे क¨ शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर विधायक श्री सीतासरन शर्मा उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री च©हान ने रायसेन अ©र झाबुआ जिल¨ं के लाभान्वित हितग्राहिय¨ं से भी संवाद किया। इनमें दीप सेन अ©र श्री कांतिलाल शामिल हैं। इन्हें 181 सेवा, समाधान एक दिन सेवा से लाभ मिला है। कार्यक्रम के प्रारंभ में कन्या पूजन के साथ मध्यप्रदेश गान भी हुआ। इस अवसर पर झाबुआ कलेक्टेªट में स्थित वीडियो कान्फ्रेंसिंग कक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, वन मण्डलाधिकारी श्री एम.एल. हरित, अपर कलेक्टर श्री जे.एस. बघेल, सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह नायक, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री कपील कुमावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एम.एल.मालवीय, जिला प्रबंधक मध्य प्रदेश लोक सेवा गारंटी प्रदान श्री संत कुमार चैबे सहित अन्य अधिकारी व हितग्राही उपस्थित थे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जैन ने बीआरसी झाबुआ श्री देवीसिंह जमुनिया, लोक सेवा केन्द्र थांदला तथा लोक सेवा केन्द्र झाबुआ को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।


जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय प्रांगण में होगा झण्डा वंदन ।


jhabua news
झाबुआ। 72 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय प्रांगण में दिनांक 26 जनवरी मंगलवार प्रातः साढे 8 बजे समारोह पूर्वक झण्डा वंदन किया जायेगा । जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचन्द डामोर एवं प्रवक्ता हर्ष भटट् ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण इस बार गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सिमित संख्या में मनाया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया जी के द्वारा झण्डा वंदन किया जावेगा। कार्यक्रम के अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता करेंगे। झण्डा वंदन के पश्चात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी के संदेश का वाचन किया जायेगा। इस अवसर पर इस कार्यक्रम में पेटलावद विधायक वालसिंह मेडा, थांदला वीरसिंह भूरिया, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति डामोर, नगरपालिका अध्यक्ष मन्नु बेन डोडियार, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष रूपसिंह डामोर, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष काना गुण्डिया सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण एवं कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।  जिला कांग्रेस ने जिले के समस्त ब्लाॅक अध्यक्षों को निर्देश दिये है कि वे अपने-अपने ब्लाॅक मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस के अवसर झण्डा वंदन करें।


प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्रों में नवाचारों का शुभारंभ, थांदला के जनपद पंचायत पर हुआ लाइव प्रसारण


jhabua news
थांदला। लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान द्वारा लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में नवाचारों का शुभारम्भ किया गया। मध्य प्रदेश शासन की इस जन हितैषी योजना से अब प्रदेश की जनता को सरल प्रक्रिया द्वारा आय प्रमाण पत्रए मूल निवासी प्रमाण.पत्रए खाता खसरा नकल आदि अनेक मोबाइल पर ही उपलब्ध हो जाएगी। शासन की जन हितेषी योजनाओं के क्रियान्वयन व जन जन तक पहुँचाने के उद्देश्य को लेकर मुख्यमंत्री के शुभारम्भ कार्यक्रम का ऑन लाइन प्रसारण थांदला नगर के जनपद पंचायत पर किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोरए वार्ड पार्षद समर्थ उपाध्यायए राकेश सोनीए नरसिंह भाभरए सुनील पाणदाए सुरेश राठौड़ए जनपद पंचायत सीओ आर सी हालूए नायब तहसीलदार ललिता गडरियाए बेईओ स्वरूप श्रीवास्तव सहित अनेक जनप्रतिनिधि कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।


अवैध शराब के विरूद्ध झाबुआ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 33,32,436ध्-रू. किमती अवैध शराब ट्रक सहित जप्त


jhabua news
झाबुआ । पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा समस्त थानाध्चैकी प्रभारियों को अवैध शराब के परिवहन को रोकने, मुखबीर मामुर करने एवं सख्त कार्यवाही करने के लगातार निर्देश दिये जा रहे थे।  इसी तारतम्य में दिनांक 25.01.2021 की रात्री 1रू30 बजे विश्वसनीय मुखबीर सूचना मिली कि खामडीपाडा-बदनावर पेटलावद मार्ग पर ट्रक क्रं त्श्र-14-ळब्-3115  में अवैध शराब परिवहन की जा रही है। थाना पेटलावद की पुलिस टीम द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए खामडीपाडा-बदनावर पेटलावद मार्ग पर नाकाबंदी कर बड़ी ही सूझबूझ से घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। ट्रक की तस्दीक करने पर शुरूआत में पानी की पेटिया मिली। फिर उसके बाद बारीकी से एक-एक कर सभी पानी की पेटियों को चेक करने पर आरोपी की काली करतुत सामने आ गई। पानी की पेटियों के नीचे छुपाकर रखी लाखो रूपये की अवैध शराब जिसमें ऐपीसोड व्हीस्की की 25 पेटी किमती 1,30,000ध्- रूपयें, केलेन्टर प्रिमीयम रम की 30 पेटी किमती 1,65,000ध्- रूपयें, ऐपीसोड गोल्ड व्हीस्की की 93 पेटी किमती 5,11,500ध्- रूपयें, मेक डावल नम्बर 01 की 21 पेटी किमती 1,55,400ध्- रूपयें, मेक डावल नम्बर 01 व्हीस्की की 84 पेटी किमती 5,88,000ध्- रूपयें, इंपिरियल ब्लू व्हीस्की की 60 पेटी किमती 4,32,000ध्- रूपयें, टूबर्ग बीयर की 35 पेटी किमती 91,000ध्- रूपयें कुल 348 पेटिया किमती 20,72,900ध्- रूपयें की जप्त की गई। उक्त अवैध शराब को परिवहन कर रहे आरोपियों का नाम, पता पुछने पर आरोपी गुरमीत पिता मक्कखनसिंह मजबी सिक्ख सरदार उम्र 40 वर्ष निवासी स्टेशन एरिया नीलोखेडी थाना बुटाना जिला करनाल हरियाणा तथा दिलबागसिंह पिता जीतसिंह मजबी सिक्ख सरदार उम्र 42 वर्ष निवासी स्टेशन एरिया नीलोखेडी थाना बुटाना जिला करनाल हरियाणा का होना बताया। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। जिस पर थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 70ध्2021 धारा 34(2),36 आबकारी एक्ट एवं 3ध्181,5ध्180 मोटरयान अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों से थाने लाकर पुछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अवैध शराब हरियाणा से लाना एवं बड़ौदा गुजरात में ले जाना बताया। प्रकरण में अवैध शराब के स्त्रोतो के संबंध में विवेचना जारी है। 

आरोपियों से जप्त सामग्री रू-

1. अवैध शराब किमती 20,72,900ध्-रू.

2. ट्रक क्रं त्श्र-14-ळब्-3115  किमती 12,00,000ध्-रू.

3. दो मोबाईल किमती 2,000ध्-रू.

4. स्पार्क कम्पनी की पानी की 1005 पेटी किमती 57,536ध्-रू.

कुल किमती 33,32,436ध्-रू.

पुर्ण सराहनीय कार्य में एसडीओपी पेटलावद सुश्री सोनु डावर के नैतृत्व में थाना प्रभारी पेटलावद निरी. संजय रावत, उप निरीक्षक अशोक बघेल, उप निरीक्षक लोकेन्द्रसिंह चैधरी, उप निरीक्षक रामेश्वर गामड, प्रधान आरक्षक 194 दिग्विजयसिंह, प्रधान आरक्षक 505 नीरज, प्रधान आरक्षक 327 जितेन्द्रसिंह, आरक्षक 666 कान्तिलाल, आरक्षक 667 महिपाल, आरक्षक 554 राकेश, आरक्षक 122 नुरसिंह, आरक्षक 393 दंगलसिंह की सराहनीय भूमिका रही।। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।


उर्वरक विक्रेता, उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठान पर क्यू.आर. कोड की सुविधा प्रदाय करें

उर्वरक विक्रेता द्वारा क्यू.आर. कोड की सुविधा उपलब्ध नहीं करवाने पर पंजीयन पत्र होगा निरस्त

झाबुआ। शासन के निर्देषानुसार उर्वरक विक्रेता को उर्वरक विक्रय शत प्रतिषत पी.ओ.एस. मषीन के माध्यम से होने के फलस्वरूप डी.बी.टी. योजनान्तर्गत जिले के सभी उर्वरक विक्रय केन्द्रों पर उर्वरकों का विक्रय डिजिटल/कैषलेष पेमेन्ट सिस्टम लागु होने से समस्त उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों को उनके बैंक खाते से सम्बन्ध यू.पी.आई., क्यू.आर. कोड वाले वैकल्पिक मोबाईल एप्लीकेषन जैसे पायथम, गुगल पे, फोन पे, भीम आदि के प्रयोग की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देष प्रदत्त है, ताकि किसान उर्वरक क्रय का भुगतान डिजिटल माध्यम से कर सके। उप संचालक कृषि श्री एन.एस.रावत द्वारा अवगत कराया गया है कि जिले के उर्वरक विक्रेता यथा मेसर्स कुन्दनपुर किसान प्रोड्यूसर कंपनी पिटोल, पिटोल ट्रायबल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी पिटोल, राठौर कृषि सेवा केन्द्र कल्याणपुरा, अनुष्का कृषि सेवा केन्द्र झाबुआ, कमलेष-भीमा कालीदेवी, माँ सबरस कृपा सप्लायर्स कुन्दनपुर, सैफुद्दीन अकबर अली कुन्दनपुर, जय रामापीर ट्रेडर्स रानापुर, रानापुर ट्रायबल फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी रानापुर, न्यू आदिवासी कृषि सेवा केन्द्र रानापुर, चारभुजा ट्रेडर्स रानापुर, साँवरिया सेठ कृषि फार्म धामनी नाना, एस्को कृषि निवेष केन्द्र रानापुर, आदर्ष कृषि सेवा केन्द्र थांदला, राकेष मुणिया कृषि सेवा केन्द्र चैनपुरी (थांदला), पाष्र्वनाथ ट्रेडर्स थांदला, गोपालपुरा किसान एग्रीटेक गोपालपुरा (पेटलावद), सपना एग्रो एजेन्सी रायपुरिया, नाकोड़ा ट्रेडर्स मेघनगर एवं श्री नाकोड़ा कृषि सेवा केन्द्र मेघनगर इत्यादि उर्वरक विक्रय फर्मों द्वारा क्यू.आर. कोड की सुविधा प्रदाय नहीं की गई है। उपरोक्तानुसार उर्वरक विक्रेता शीघ्र ही क्यू. आर. कोड की सुविधा उपलब्ध करवाये, अन्यथा स्थिति में उर्वरक विक्रय के लिए जारी किया गया पंजीयन पर स्वतः निलम्बन, निरस्त माना जावेगा।


सीएमएचओ एवं महिला बाल विकास अधिकारी के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम में सेनेटरी पैड वितरित कराये गये

 

jhabua news
झाबुआ। माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्री राजेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं अपर जिला न्यायाधीश/सचिव श्री राजेश देवलिया के निर्देशन में राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय किशनपुरी में सोमवार को महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जयपालसिंह ठाकुर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री अजय सिंह चैहान के द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य बनाये रखने के संबंध में जागरूक कर प्रेरित किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ की महिला पैरालीगल वालेंटियर्स श्रीमति ममता सिंगाड, श्रीमति लक्ष्मी डामोर एवं सुश्री ममता बागोरा ने उपस्थित सभी बालिकाओं तथा महिलाआंें को मासिक धर्म के दौरान आवश्यक स्वच्छता बनाये रखने एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की समझाईस दी गई तथा निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरित किये गये। कार्यक्रम में सीएमएचओ डाॅ. ठाकुर ने महिलाओं को उत्तम स्वास्थ्य बनाये रखने के संबंध में आवश्यक जानकारी दी तथा बच्चों को नियमित रूप से समय पर टीकाकरण कराने पर बल दिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास अधिकारी श्री चैहान द्वारा महिला अधिकार एवं शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे लाडली लक्ष्मी, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पैरालीगल वालंेटियर्स द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता एवं विभिन्न विधिक सेवाओं योजनाओं के पेम्पलेट वितरित कर महिलाओं को कानूनी सलाह और सहायता के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में संपर्क करने को कहा। इस अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से बालिकाओं एवं महिलाओं को कोरोना संक्रमण बचाव एवं रोकथाम के लिये बराबर मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी बनाये रखने तथा बार-बार साबुन एवं सेनेटाईजर से हाथ धोने एवं बाजार तथा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी गई।


कलेक्टर श्री सिंह झाबुआ में ध्वजारोहण करेंगे आज’


झाबुआ। कलेक्टर श्री रोहित सिंह 26 जनवरी को शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय महाविद्यालय झाबुआ में आयोजित मुख्य समारोह में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। इस अवसर पर परेड द्वारा हर्ष फायर एवं जयघोष किया जावेगा। श्री सिंह द्वारा मार्चफास्ट की सलामी ली जावेगी तथा परेड कमान्डरों से परिचय प्राप्त किया जावेगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया जावेगा और मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण किया जावेगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान का आयोजन किया जावेगा। कार्यक्रम में बच्चों को शामिल नहीं किया जावेगा। जिला पंचायत कार्यलय में प्रशासनिक समिति प्रधान द्वारा औेपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा राष्ट्रीगान होगा। जनपद पंचायत कार्यालय में प्रशासकिय समिति प्रधान द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीयगान गाया जाएगा। ग्राम पंचायत कार्यालय में प्रशासकिय समिति प्रधान द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा कार्यक्रम में राष्ट्रीय गान गाया जाएगा। ऐसे जिले पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत जहां प्रशासकिय समिति के प्रधान उपल्बध नहीं होने की दशा में कार्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किया जावेगा। नगरपालिका तथा नगरपरिषद कार्यालय में अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। शेष नगरीय निकायों में मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।


’ राष्‍ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन


झाबुआ। राष्‍ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन रविवार को बाल सम्‍प्रेक्षण गृह परिसर झाबुआ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, श्री अजय सिंह चैहान, के द्वारा माॅ सरस्‍वती पूजन के साथ पॉच बालिकाओं के कन्‍या पूजन कर किया गया। साथ ही वन स्‍टॉप सेन्‍टर के नवीन भवन का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में प्रोजेक्‍टर के माध्‍यम से मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिहं चैहान म.प्र शासन के लाईव वीडियों कॉन्‍फ्रेसिंग से सम्‍बोधन बालिकाओं को दिखाया गया। कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्‍याण विभाग की कुल 22 बालिकों को उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने के लिए सम्‍मानित किया गया। साथ ही चित्रकला व स्‍लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वित्‍तीय एवं तृतीय स्‍थान पाने वाली बालिकाओं को भी पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया। कार्यक्रम में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के तहत  एक पौधा बेटी के नाम कार्यक्रम वन स्‍टॉप सेन्‍टर के प्रागंण में 10 बालिकाओं के नाम पौधारोपण किया गया। उक्‍त कार्यक्रम में सहायक संचालक श्री राधुसिंह बघेल, श्री मती वर्षा चैहान, श्री बालुसिंह सस्तिया, परियोजना अधिकारी सुश्री मीरा गाडगें, वन स्‍टॉप सेन्‍टर प्रशासक श्रीमती लीला परमार एवं अन्‍य कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में सहायक श्रीमती वर्षा चैहान ने आभार व्यक्त किया।


दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आयोजित होने वाले शिविरों की तिथियां निर्धारित


झाबुआ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन ने  जिले में दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य परिक्षण के लिए आयोजित होने वाले शिविरों की तिथियां निर्धारित की है। 28 जनवरी को उत्कृष्ट विद्यालय परिसर पेटलावद में, 29 जनवरी को कृषि उपज मंड़ी परिसर थांदला तथा 30 जनवरी को जिला विक्लांग पुनर्वास केन्द्र झाबुआ में परीक्षण शिविर आयोजित किये जावेगें। यह शिविर प्रातः11 बजे से शाम को 5 बजे तक रहेंगे। प्रथम चरण में उपकरणों, सहायक उपकरणों के लिए पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हांकन किया जावेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: