झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 जनवरी 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 जनवरी

फुटबाल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन, शानदार प्रदर्षन करने वाले खिलाड़ियांे को अतिथियों ने किया पुरस्कृत


jhabua news
झाबुआ। जिले की मेघनगर तहसील में फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। टूर्नामेंट के अंत में महिला-पुरूषों का एक-एक मैच रखा गया। जानकारी देते हुए जिला बाॅक्सिंग संघ के सचिव एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी दिनेष खराड़ी ने बताया कि खेल एवं युवक कल्याण विभाग तथा फुटबाल क्लब मेघनगर के संयुक्त तत्वावधान में फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। जिसमें झाबुआ से जिला बाॅक्सिंग संघ के कोषाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय खिलाडी महेष भामदरे द्वारा सीनियर पुरूष एवं महिला खिलाड़ी के बीच बाॅक्सिंग मैच रखा गया। जिसमें झाबुआ से स्टेट चैंपियन विजेन्द्र अमलियार एवं आषीष भूरिया के बीच मैच हुआ। जिसमें विजेन्द्र अमलियार विजेता रहे। वहीं महिला बाॅक्सिंग मैच में राष्ट्रीय खिलाड़ी नंदिता कृष्णे एवं बड़वानी की रक्षा पाटीदार के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें झाबुआ की नंदिता कृष्णे विजेता रही। बाॅक्सिंग मैच के मुख्य रेफरी एएसआई महेष भामदरे थे। जिला कोच दिनेष खराड़ी रहे।


अतिथियों ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी सुरेषचन्द्र जैन (पप्पू सेठ), जिला खेल अधिकारी विजय सलाम, अधिवक्ता हेमेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री, प्रसिद्ध व्यवसायी मुकेष जैन ‘नाकोड़ा’, समाजवादी नेता राजेष बैरागी उपस्थित रहे। खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्षन पर अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को नगद राषि देकर भी सम्मानित किया गया। जिला बाॅक्सिंग संघ के अध्यक्ष प्रकाषसिंह चैहान, उपाध्यक्ष सुषील वाजपेयी, कोषाध्यक्ष महेष भामदरे, सचिव दिनेष खराड़ी, सह-सचिव नंदिता कृष्णे, सदस्य कोमल बारिया एवं यषपाल ठाकुर ने खिलाड़ियांे का शुभकामनाएं प्रेषित की।


गुलाबी ठंड के बावजूद वीपीएल पूरे शबाब पर, क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया ने की शिरकत, सैकड़ों की संख्या मंे दर्षक ले रहे आनंद


jhabua news
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे 7 दिवसीय बालाजी मोटर्स व्यापारी प्रीमियम लीग (रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता) अपने पूरे शबाब पर है। गुलाबी ठंड का अहसास होने के बावजूद सैकड़ों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर जुट रहे है। 28 जनवरी, गुरूवार को क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया एवं वरिष्ठ समाजसेवी प्रकाष रांका ने आयोजन में षिरकत की। संबोधित करते हुए झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि ऐसे आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए। खेल से आपसी सद्भावना और मेल मिलाप सुदृढ़ होता है 12 टीमों में सभी संप्रदाय के लोग है और यहीं व्यापारी संघ को सबसे अलग बनाता है। ऐसे आयोजन जिलेभर में होना चाहिए। श्री भूरिया ने कहा कि खेलों को आगे बढ़ाने के लिए सकल व्यापारी संघ के प्रयास काफी सराहनीय है। युवा व्यापारियों के जोशीले अंदाज ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है। विधायक श्री भूरिया ने इस दौरान सभी खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। इस अवसर पर विधायक श्री भूरिया का स्वागत सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव पंकज जैन मोगरा, सह-सचिव हरीश शाह लालाभाई, कोषाध्यक्ष राजेश शाह, अमित जैन मनोज कटकानी, कमलेश पटेल, हार्दिक अरोड़ा, मनोज सोनी एवं बालाजी मोटर्स के संचालक तथा स्पर्धा के प्रायोजक अशोक शर्मा और निलेश शर्मा आदि द्वारा किया गया।


दूसरे दिन भी हुए कुल 5 मैच

28 जनवरी को कुल 5 मैच खेले गए। जिसमें पहला मैच विमल केसरी एवं सोनी सुपर किंग के बीच खेला गया। जिसमें विमल केसरी विजेता रही। दूसरा मैच अक्शा रायडर एवं स्किल इंडिया के मध्य हुआ। जिसमें अक्षा रायडर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह मैच जीत लिया। मेडिपॉइंट फाइटर एवं राज राइडर्स के बीच तीसरा मैच हुआ। जिसमें राज रायडर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। रॉयल इंडिया एवं स्पोर्ट्स जोन के बीच हुआ मुकाबला एक तरफा रहा। जिसे स्पोर्ट्स जोन ने आसानी से मुकाबला जीत लिया। अंतिम मैच स्किल इंडिया और बालाजी बुल्स के बीच खेला गया। जिसमें बालाजी बुल्स ने विजय हासिल की।


यह रहे मुख्य रूप से उपस्थित

इस अवसर पर रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ के अध्यक्ष मनोज अरोरा, सचिव कार्तिक नीमा, स्वराज ट्रैक्टर के मालवा सर्विस हेड दानिश वाकचैरे, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर, रोटरी क्लब आजाद से डॉ वैभव सुराना, वरिष्ठ समाजसेवी विद्याराम शर्मा पत्रकार अहद खान, दौलत गोलानी, व्यवस्था में सहयोगी बहादुर भाटी सहित सकल व्यापारी संघ के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


संयुक्त षिक्षक मोर्चे ने विभिन्न मांगों को लेकर सहायक आयुक्त को सौंपा ज्ञापन, एसी द्वारा मांगांे के निराकरण हेतु किया आष्वास्त


jhabua news
झाबुआ। संयुक्त शिक्षक (अध्यापक) मोर्चा द्वारा विभिन्न माॅगों को लेकर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ प्रशांत आर्य को ज्ञापन सौंपा गया। जानकारी देते हुए मोर्चे के पदाधिकारी सौरभ पोरवाल ने बताया कि अध्यापक संवर्ग के छटवें वेतनमान के एरियर की तृतीय किश्त, 12 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश जारी करने, वरिष्ठता सूची का प्रकाशन एवं अनुकंपा नियुक्ति आदि मुद्दों को लेकर प्रतिनिधि मण्डल ने एसी श्री आर्य से विस्तृत चर्चा की। सहायक आयुक्त ने संयुक्त शिक्षक मोर्चे के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही शिक्षकों की सभी मांगों का उचित निराकरण किया जाएगा।


यह रहे उपस्थित

संयुक्त मोर्चे के प्रतिनिधि मंडल मंे गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत, कालूसिंह सोलंकी, प्रकाश पालिवाल, पप्पूसिंह हटिला, रणछोर राठौर, जयकरणसिंह बघेल, जान भाबोर, छतरसिंह अमलियार, दिलीपसिंह भूरिया, दरियावसिंह राठौर आदि सम्मिलित थे।


शारदा विद्या मंदिर बिलिडोज में मनाया गया शबरी उत्सव, जीवंत झांकी का किया प्रस्तुतिकरण, अतिथियों ने बताया बैर का औषधीय एवं पौराणिक महत्व


jhabua news
झाबुआ। त्रेता युग के फल बैर का औषधीय एवं पौराणिक महत्व विद्यार्थियों को बताने के उद्देष्य से शारदा विद्या मंदिर ग्राम बिलिडोज में ‘‘षबरी उत्सव’’ का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रजातियांे की प्रदर्षनी लगाई। जिस तरह शबरी के प्रेम और भक्ति की भावना से प्रेरित होकर भगवान श्री राम ने शबरी के झूठे बैर खाए थे। उस पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा एक जीवंत झांकी का प्रस्तुतिकरण किया गया। जिसका निर्देषन रीना शर्मा एवं दीपषिखा तिवारी ने किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक सीएस पाटीदार एवं युवा चिकित्सक डाॅ. दिपेष टेलर उपसिथत थे। अतिथियों ने सर्वप्रथम बैर की प्रदर्षनी एवं जीवंत झांकी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्हांेने बच्चों से बैर को लेकर प्रष्न भी किए।


बैर खाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है

सीएस पाटीदार ने बैर का पौराणिक महत्व बताते हुए बैर की खेती के बारे मंे महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि बैर का पौधा गर्म जलवायु एवं कम पानी में भी आसानी से बड़ा हो सकता है। इसकी खेती कर हम आत्मनिर्भर बन सकते है। बैर से बनने वाली वस्तु जैली और जेम का व्यवसायिक उपयोग किया जा सकता है। डाॅ. दिपेष टेलर ने बैर को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला फल बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि बैर त्वचा और बालों के लिए लाभप्रद है। डाॅ. दिपेष ने केंसर एवं ह्रदय संबंधी बिमारियों के निदान में बैर की महत्वपूर्ण भूमिका से अवगत करवाया।


सामूहिक गीत के साथ स्वागत किया

कार्यक्रम के प्रारंभ मंे यषपाल ठाकुर ने सामूहिक गीत प्रस्तुत किया। अतिथियों का स्वागत संस्था प्राचार्य डाॅ. कंचन चैहान, देवेन्द्र व्यास एवं मकरंद आचार्य ने किया। इस अवसर पर संस्था की संचालक श्रीमती किरण शर्मा, अथर्व शर्मा के साथ राजेष चैहान, रजत देवलिया, कृष्णा जायसवाल, संगीता बामनिया, रविन्द्र नायक, ममता भूरिया, निर्मला तोमर, पिंकी चैहान, अपसिंह भूरिया, साजिया कुरैषी एवं संस्था का स्टाॅफ उपस्थित था। संचालन सतीष लाखेरी ने किया।


अंबे माता मंदिर पर माताजी को लगाया गया छप्पन भोग, महाआरती कर प्रसादी का हुआ वितरण, सैकड़ों की संख्या मंे श्रद्धालुओं ने लिया लाभ


jhabua news
झाबुआ। पोष मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को शाकंभरी माता के जन्मोत्सव पर 28 जनवरी, गुरूवार शाम 7.30 बजे से स्थानीय काॅलेज मार्ग स्थित अम्बे माता पर माताजी का विषेष श्रृंगार कर छप्पन भोग लगाया गया। बाद महाआरती कर सभी भक्तों को प्रसाद वितरण हुआ। आयोजन त्रिवेणी परिवार की ओर से रखा गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या मंे श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर धर्म लाभ लिया। जानकारी देते हुए मंदिर के सेवक पं. विजय शर्मा ने बताया इस दिन मंदिर पर विषेष साज-सज्जा की गई। मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ पुष्पमालाओं से सजाया गया। मंदिर के प्रवेष द्वार पर सुंदर रांगोली का निर्माण संस्कार भारती झाबुआ की महामंत्री श्रीमती स्मृति भट्ट ने किया। रांगोली पर दीप सज्जा की गई। शाम ठीक 7.30 बजे शंखनाद, डमरू और ढोल के साथ मां शाकंभरी माता की महाआरती उतारी। जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूषों के साथ युवा, बच्चें एवं बुजुर्गों ने सम्मिलित होकर मां के प्रति अपनी आस्था एवं श्रद्धा को प्रकट किया।


यह हुए मुख्य रूप से शामिल

महाआरती में मंे मुख्य रूप से भाजपा मंडल झाबुआ के अध्यक्ष अंकुर पाठक, महामंत्री एवं वार्ड पार्षद पपीष पानेरी, महामंत्री जुवानसिंह गुं्रडिया, उदय बिलवाल, राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ से जिला संगठन मंत्री राकेष  शाह, जिलाध्यक्ष राजेष चैहान, अन्य जिला पदाधिकारियों मंे देवेन्द्र व्यास, सतीष लाखेरी, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, कृष्णा जायसवाल, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना से रविराजसिंह राठौर, सुनिल चैहान, त्रिवेणी परिवार से अष्विन शर्मा, महेन्द्रसिंह पंवार, जगदीष पंडा, सुषील पंडा, रमाकांत शर्मा, श्री चैरसिया, गजरासिंह चैहान ‘दादुभाई’, शंभुसिंह पुरोहित, धर्म रक्षा दल से विरेन्द्रसिंह चैहान, धर्मेन्द्रसिंह सोलंकी, सौरभसिंह कंजेटा, महिलाआंे मंे रेखा शर्मा, दिपाली पानेरी, रीना शर्मा आदि सहित सैकड़ों की श्रद्धालुजन उपस्थित थे।


भंडारे का भी हुआ आयोजन

महाआरती बाद सभी भक्तों को 56 छप्पन भोग का प्रसाद भी वितरित किया गया। यह छप्पन भोग त्रिवेणी परिवार के सदस्यों द्वारा अपने-अपने घरांे से तैयार कर लाया गया। प्रसादी बाद समीपस्थ आजाद वाटिका में भंडारे का भी आयोजन हुआ। भंडारा रात्रि 8.30 से 10.30 बजे तक चला। जिसका भी बड़ी संख्या में भक्तजनों ने लाभ लिया। पधारे सभी भक्तजनों के प्रति आभार त्रिवेणी परिवार की ओर से माना गया।


आदिवासी संस्कृति को जीवित रख रहे हैं झाबुआ के श्री सुभाष गिदवानी


झाबुआ।  जिला मुख्यालय पर निवास करने वाले 51 वर्षीय श्री सुभाष गिदवानी झाबुआ जिले की आदिवासी संस्कृति के अनुरूप कपडे़ की गुडिया का व्यवसाय पिछले 40 वर्ष से कर रहे हैं। उनके पिता श्री आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित टीसीपीसी में लेखापाल की सेवा दे रहे थे। इनसे प्रेरणा लेकर कपडे की गुडिया बनाने का काम हाथ में लिया। आरम्भिक दिनों में प्रचार-प्रसार कम होने के कारण इसकी बिक्री कम हो पाती थी। धीरे-धीरे इसका प्रचार-प्रसार हुआ। जैसे-जैसे इसका प्रचार-प्रसार हुआ वैसे-वैसे इस खिलौने की मांग बढ़ने लगी और आमदनी में भी इजाफा होने लगा। श्री सुभाष गिदवानी ने अवगत कराया कि इस व्यवसाय में परिवार के चार सदस्य लगे हैं और 10 अन्य कारिगरों को रोजगार प्रदान कर रहे हैं। मध्य प्रदेश हस्तशिल्प विकास निगम भोपाल द्वारा वर्ष 1989-90 में अवार्ड दिया गया। दिल्ली में प्रगति मैदान, जयपुर, खजुराहो, हैदराबाद, रोहतक रणउत्सव, सूरज कुण्ड, बैंग्लौर, कलकत्ता, रायपुर, चण्डीगढ, हरियाणा में फरिदाबाद, भोपाल हाॅट सहित सम्पूर्ण भारत में जाकर इस खिलौने की बिक्री की जा रही है। झाबुआ का यह प्रतिक चिन्ह बडे-बडे प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा मांग की जाती है। यह खिलोना 10 इंच से लेकर 12 फीट तक बनाया जाता है। इस व्यवसाय से प्रतिमाह लगभग 15 से 20 हजार रूपये की आय हो जाती है। मेलों में इन खिलोनों की बिक्री करने पर इसका प्रचार-प्रसार में इजाफा होना स्वभाविक है। यही वजह हैं कि इस खिलौने की मांग लगातार बढ़ रही है। शासकीय प्रदर्शनी के माध्यम से इसका प्रचार-प्रसार में निरंतर गति आ रही है। भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय में इसका पंजीयन है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र तथा मध्य प्रदेश हस्तशिल्प निगम भोपाल, आदिवासी लोक कला परिसद में भी इसका पंजीयन है। कपडे की इस गुड़िया के लिए बाहर से भी आर्डर प्राप्त होने पर भेजी जाती है। भगोरिया नृत्य विदेशी भी बहुत अधिक पंसद करते है। भगोरिया नृत्य में 8 महिला- पुरूष , एक बच्चा थाली बजाता है। इसमें ढोलक मांदल बजाते हुए एक के पास ढ़ोलक, एक के पास तीर कमान, लट्ठ, महिला के सिर पर टोकरी, हाथ में रूमाल होता है। आदिवासी शस्त्र बोर्ड में तीर कमान, गोफन, फालिया (धारिया) होता है और आदिवासी गुड़िया (महिला-पुरूष) आदिवासी जोड़ा 18 इंच का होता है। पुरूष धोती-बन्डी-साफा पहने हुए और तीर-कमान लिए हुए होते हैं। महिला गले में साकल, हाथ में चुड़ी, पैर में पायजब, चांदी की कड़ी, हाथ में बाजूबंद, कान में लोलिये और सिर पर टोकनी लिए हुए खड़ी है। झाबुआ में हाल ही में आयोजित 28 वें आदिवासी महासम्मेलन में लगभग 30 हजार से अधिक की आमदनी हुई। इसी प्रकार बड़वानी जिला पंचायत में लगे हस्तशिल्प मेले में 20 से 22 हजार की आमदनी हुई है। इस व्यवसाय से उनके परिवार का पालन-पोषण अच्छी तरह से हो रहा है। इस व्यवसाय से वे तथा उनका परिवार खुश है। इस गुड़िया को जीयोटैग भी शीघ्र मिलने की सम्भावना है। श्री सुभाष गुदवानी आदिवासी संस्कृति को जीवित रखने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इनके माध्यम से झाबुआ जिले की आदिवासी संस्कृति देश-विदेश में पहुंच रही है।


जिला स्वास्थ्य समिति की कार्यवारी समिति की बैठक आज


झाबुआ ।  जिला स्वास्थ्य समिति झाबुआ की कार्यकारी समिति की बैठक एवं जिला कार्यबल का आयोजन 30 जनवरी को सुबह 10ः30 बजे कलेक्टेªट सभा कक्ष में आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टर श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में मिशन चिरंजीवी समीक्षा, जिला कार्यबल बैठक (दस्तक अभियान) कोविड-19 समीक्षा सहित विभिन्न महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं तथा राष्ट्रीय कार्यक्रमों की उपलब्धी की समीक्षा की जावेगी।


बर्डफ्लू जिले में अब नहीं है पूर्व की भांति पूरी तरह से सामान्य स्थिति


झाबुआ । जिले में अब बर्डफ्लू की कोई शिकायत नहीं है। पूर्व की भांति सामान्य स्थिति है। मुर्गियों का मांस और अण्डे़ को पूर्व की तरह खाया जा सकता है। बर्डफ्लू वायरस का संक्रमण हमारे देश में मनुष्य में नहीं पाया गया है। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डाॅ. विलसन डावर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हाॅल ही में थांदला विकास खण्ड के ग्राम रूण्डीपाड़ा में केवल एक मात्र घटना जिसमें मुर्गियों में बर्डफ्लू की पुष्टि हुई थी। उसके बाद आज दिनांक तक उसके आस-पास के क्षेत्र एवं जिले में इस प्रकार की कोई घटना सामने नहीं आई है। वर्तमान में अभी ग्राम रूण्डीपाड़ा से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर बायपास फलिये में श्री मांगू पिता श्री जामसिंह के घर पर 150 नग कड़कनाथ मुर्गे-मुर्गियां जीवित हैं और पूरी तरह से स्वस्थ है। किसी प्रकार की कोई बीमारी नहीं है।


आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 6 फरवरी 2021


झाबुआ । जिला रोजगार अधिकारी श्री मोहन सिंह गरवाल ने अवगत कराया कि वर्तमान में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा पुलिस आरक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। इसमें रोजगार पंजीयन की अनिवार्यता के कारण, रोजगार पंजीयन कराने वाले आवेदकों की संख्या में बहुत अधिक वृद्धि हुई है। इसके मद्देनजर माय एमपी रोजगार पोर्टल के सर्वर पर एक समय में एक साथ 75 हजार से अधिक आवेदक हिट करने के कारण वेबसाइट की स्पीड बहुत धीमी होने से आवेदक का पंजीयन करने में समस्या उत्पन्न हो रही थी। पंजीयन के लिए सर्वर की गति बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्य पूर्ण हो चुका है। जिससे अब आवेदकों के पंजीयन में किसी प्रकार की समस्या नहीं होने से पोर्टल पर प्रतिदिन पंजीयन का कार्य निरंतर जारी है। पुलिस आरक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने की तिथि भी आगे बढ़ाकर 6 फरवरी 2021 कर दी गई है। रोजगार पोर्टल पर पंजीयन से सम्बन्धित सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों के निराकरण भी इसी आधार पर किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: