झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 31 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 31 दिसंबर

युटयुब पर लगातार आ रही डॉ रामशंकर चंचल की गजल , स्वर दिया ख्यातिप्राप्त गायिका सपना राज ने  ओ सलोने चाँद रे कोई बात कर ले को गाया है


jhabua news
झाबुआ। जिले के ख्यात साहित्यकार डॉ रामशंकर चंचल की ताजा कृति मेरे गीत गजल को आप यू टयूब पर सुन कर उसका आनंद ले सकते हैं । डॉ चंचल की गजलों को बिहार कि चर्चित गायिका सपना राज ने स्वर दिया । झाबुआ जिले के प्रख्यात साहित्यकार डॉ राम शंकर चंचल को देश विदेश कई  महत्वपूर्ण उपलब्धिया प्राप्त होने के बाद अब युटयुब पर भी लगातार उनकी गजले आ रही हें ।  श्री चंचल कि गजल को बिहार कि चर्चित गायिका सपना राज स्वार दे रही हे।  चर्चित गायिका सपना राज ने अपने यू ट्यूब चेनल सपना राज कला संगम में डॉ राम शंकर चंचल की गजल ओ सलोने चाँद रे कोई बात कर ले  ,,, नामक गजल को अपनी खूब सूरत प्रस्तुति दी हे। इस गौरवमय पल पर आनेका नेक मित्रों  व साहित्य प्रेमियों ने डॉ चंचल को बधाई दी ।


पुलिस ने किया दो सटोरीयो को गीरफतार


पारा। समिपस्थ ग्राम बलोला के इलाके जीवती खाली से पारा पुलिस ने मुखबिर कि सुचना पर सटटा पर्ची लिखते दो लोगो को गीरफतार किया। उक्त जानकारी देते पारा पुलिस चैकि प्रभारी श्याम कुमावत ने बताया कि आज बुधवार की दोपहर को मुखबिर कि सुचना पर ग्राम बलोला के जीवतीखाली क्षेत्र मे दो लोग सटटा पर्ची लिख रहे हे। मुखबिर कि निशान देही पर पारा पुलिस चैकी प्रभारी श्याम कुमावत ने तत्काल प्रधान आरक्षक प्रेमसिह परमार भैरवसिह, आरक्षक राजेन्द्र, सुरज बिशन आदी को लेकर जीवती खाली मे दबीश देकर  मुकेश मेडा व बाबु बामनिया मोबाईल व सटटा पर्ची सहीत 2200 रुपए का मुश्रका जब्ती मे लेकर कर धुत अधिनियम कि धारा 4 क मे प्रकरण दर्ज गीरफतार किया हे।

 

“नाबालिग बालिका को झाबुआ पुलिस ने किया दस्तयाब”


jhabua news
झाबुआ । पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा महिला संबंधी अपराधों को अधिक गंभीरता से लेते हुए त्वरित निराकरण करने के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश किया गया है।

1. इसी क्रम में दिनांक 29.08.2017 को फरियादी की लड़की कही चली जाने पर पर थाना पेटलावद के अपराध क्रं. 416ध्2017 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। बालिका को दिनांक 05.02.2018 को ही दस्तयाब किया जा चूका था। घटना दिनांक से आरोपी मन्नु पिता हुरसिंह निवासी करपटिया को दिनांक 30.12.2020 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

2. थाना कल्याणपुरा के अपराध क्रं. 378ध्2020 धारा 363 भादवि के अपराध में अपह्ता बालिका को दस्तयाब किया गया। इस प्रकार नाबालिग अपह्ता को परिजनों को सुपुर्द किया गया, बालिका के मिलने पर परिजनों द्वारा झाबुआ पुलिस का आभार व्यक्त किया है। इस प्रकार अपह्ता के माता-पिता को उनकी बालिका को सौपकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य झाबुआ पुलिस द्वारा किया गया।


1लाख 84 हजार कि अवेध शराब का फरार आरोपी गीरफतार


झाबुआ ।  दिनांक 31.10.2020 को आरोपी विनोद पिता गुला मेडा उम्र 24 वर्ष निवासी रेतालुंजा द्वारा कच्चे मकान के बीच गली में सफेद त्रिपाल से ढककर रखी गई 47 पेटी अंग्रेजी शराब कुल किमती 1,84,680ध्-रू. की शराब जप्त की गयी। जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रं 942ध्2020 धारा 34(2),36 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी विनोद घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था जिसे दिनांक 29.12.2020 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।


पीसी एंड पीएनडीटी की जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित हुई


jhabua news
झाबुआ। गर्भ धारण पुर्व और प्रसव पुर्व निदान तकनीक लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत गठित पीसी एंड पीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक गुरूवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कक्ष में आयोजित हुई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 जयपाल सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सर्व प्रथम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा समिति के सदस्यों से परिचय प्राप्त कर जिला सलाहकार समिति के सदस्यों को पीएनडीटी के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 ठाकुर ने लिंगानुपात एवं पीएनडीटी के कार्यो के बारे में चर्चा की। जिला सलाहकार समिति के अध्यक्ष डाॅ0 आई.एस.चैहान द्वारा प्रस्तावना का वाचन कर पीएनडीटी के उद्देश्य से अवगत कराया जाकर बेटी बचाव अभियान पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिला सलाहकार समिति द्वारा जिला चिकित्सालय झाबुआ की सोनोग्राफी मशिन के लिए आॅन लाईन आवेदन को स्वीकृत किए जाने का निर्णय लिया गया। जिले मेें संचालित समस्त सोनोग्राफी सेंटरों को सुचना पत्र जारी सोनोग्राफी मशिन चालु तथा बन्द स्थिति से समय सीमा में अवगत कराए जाने तथा समय सीमा से जानकारी उपलब्ध नहीं कराए जाने की स्थिति में कार्यवाही करने का निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया। साथ ही आस्था क्लीनिक राणापुर द्वारा नवीनीकरण के आवेदन का अवलोकन करने पर ज्ञात हुआ कि संबंधित द्वारा छः माह के प्रशिक्षण के आधार पर सोनोग्रामी मशिन का संचालन किया जा रहा है।  जिला सलाहकार समिति द्वारा संचनालय स्वास्थ्य सेवाएं के निर्देशों के परिपालन में आस्था क्लीनिक राणापुर के संचालक द्वारा शासन द्वारा निर्धारित परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर आवेदक के नवीनीकरण को रोके जाने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में सिविज सर्जन सह. मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ0 बी.एस.बघेल, अध्यक्ष एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ0 आर.एस.चैहान, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं सदस्य डाॅ0 सोनल रावत, रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री मनोज अरोरा, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री बी.एस.रावत, नोडल अधिकारी पीएनडीटी डाॅ0 एस.एस.गाडरिया, जिला अभियोजन अधिकारी श्री मुकेश कौशल, डीएलओ डाॅ0 ए.के.पठान उपस्थित थे। बैठक के अन्त में जिला सलाहकार समिति के सदस्य डाॅ0 एस.एस.गाडरिया ने आभार व्यक्त किया।


बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के तहत ब्लाक स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ


झाबुआ। बेटी बचाओं बेटी बढाओं के तहत बुधवार को यहां जनपद पंचायत सभा कक्ष में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। श्री सिंह ने इस अवसर पर मिशन चिरंजीवी आयुष्मान भारत योजना के कार्ड की जानकारी दी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एम.एल.मालवीय द्वारा तटवी, कोटवार, पटेल को योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा बच्चों को एनआरसी में भर्ती करने के लिए जानकारी दी गई। सहायक संचालक श्री राधुसिंह बघेल द्वारा बाल विवाह, दहेज दापा के विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला सहायक संचालक श्रीमती वर्षा चैहान द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना तथा परियोजना अधिकारी सुश्री मीरा गाडगे द्वारा मातृ वंदना योजना एवं यूनिसेफ के श्री जिमी निर्मल द्वारा योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में लगभग 200 जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।


कलेक्टर श्री सिंह के प्रयासों से बंधुआ श्रमिक मुक्त हुए


झाबुआ। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने महाराष्ट्र प्रदेश के बीड़ जिले में झाबुआ जिले के 12 बंधुआ श्रमिकों को मुक्त कराया। श्री सिंह के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल द्वारा महाराष्ट्र प्रदेश के बीड़ जिले के कलेक्टर को पत्र प्रस्तुत कर बंधक बनाए गए श्रमिकों को विमुक्त कराए जाने के लिए अनुरोध किया गया। कलेक्टर श्री सिंह को जिले के श्रमिकों को महाराष्ट्र जिला बीड़ में बंधक बनाए जाने के संबंध में 18 दिसम्बर को लिखित में शिकायत प्राप्त हुई थी। इस शिकायत के आधार पर जिले के 12 श्रमिकों को बंधन से मुक्त कराने के लिए कार्यवाही की गई। महाराष्ट्र प्रदेश के बीड़ जिले के मजल गांव के अनुविभागीय अधिकारी द्वारा 25 दिसम्बर 2020 को बंधककर्ता ख्वाजा ईब्राहिम पठान तथा मुशा ईब्राहिम पठान निवासी साकरूड़ तालुका, अंबाजोगाई जिला बीड़ महाराष्ट्र के कब्जे से मुक्त कराए जाकर मुक्ति प्रमाण पत्र सहित भेजे गए हैं। जिसमें झाबुआ जिले के थांदला तहसील के चापानेर के 9 श्रमिक जिसमें 7 पुरूष 2 महिलाएं शामिल है, पेटलावद तहसील के ग्रांम अजब बोराली की एक महिला श्रमिक तथा थांदला तहसील के ग्राम भूरी घाटी की 2 महिला श्रमिकों को मुक्त कराया गया। महाराष्ट्र प्रदेश के बीड़ जिले के मजल गांव के अनुविभागीय अधिकारी द्वारा इन नियोक्ताओं के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई। इन श्रमिकों को एनजीओ जनसाहस द्वारा 27 दिसम्बर 2020 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एम.एल.मालवीय के समक्ष उपस्थित कराया गया। सर्व प्रथम इन श्रमिकों को उनके ग्राम भेजने के पूर्व श्रम निरीक्षक श्री संजय सिंह कलेश तथा श्रम निरीक्षक श्री संजय बघेल द्वारा जिला चिकित्सालय झाबुआ में उनका स्वास्थ्य परिक्षण कराया गया। यह श्रमिक प्रसन्न होकर अपने गांव लोटे।


चयन समिति द्वारा आशाओं का चयन


झाबुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय झाबुआ में शहरी आशा का चयन किए जाने के लिए रिक्त क्षेत्र वार्ड क्रमांक 17,18,8,1 एवं 3 में आशा चयन किए जाने के लिए आवेदन प्राप्त हुए थे। जिला शहरी आशा चयन समिति की बैठक 30 दिसम्बर को आयोजित की गई थी। जिसमें प्राप्त आवेदन पत्रों के संबंध में दावा आपत्ति हो तो 15 दिवस तक आपत्ति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।


आर्थिक सहायता स्वीकृत


झाबुआ। मेघनगर तहसील के ग्राम जुनी बोरडी के सकरिया पिता रामा मुणिया की 18 अक्टुबर 2020 को नदी के पानी में डुबने से मृत्यु हो जाने पर 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री एल.एन.गर्ग ने यह आर्थिक सहायता राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत स्वीकृत की है। यह आर्थिक सहायता मृतक के वारिसान में उसकी पत्नी श्रीमती बदी को दी जावेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: