पटना : राजद परिवार इन दिनों अपने सप्रिमो लालू प्रसाद यादव को लेकर चिंतित हैं। दरसअल लालू यादव की तबीयत लगातर नासाज होती जा रही है। दो दिनों पहले लालू प्रसाद यादव को तबीयत बिगड़ने के कारण रांची रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं इसके बाद उनसे मिलने बिहार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, पत्नी राबड़ी देवी उनसे मिलने रांची पहुंची। वहीं लालू यादव की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए मेडिकल बोर्ड ने दिल्ली एम्स में इलाज कराना का फैसला लिया है। जिसकी अनुमति जेल प्रशासन ने भी दे दी है। जेल प्रशासन ने लालू प्रसाद यादव को दिल्ली एम्स में एक माह रहकर इलाज कराने की अनुमति दी है। वहीं लालू प्रसाद यादव को दिल्ली एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा जाएगा। फ़िलहाल उनके साथ रिम्स के एक डॉक्टर भी एम्स जाएंगे। हालांकि लालू को भर्ती कराने के बाद वह वापस रांची आ जाएंगे। मालूम हो कि लालू को दिल्ली भेजने के लिए रिम्स मेडिकल बोर्ड की बैठक हो रही थी। इस बैठक में रिम्स के आठ विभाग के डॉक्टर शामिल थे। इस बैठक के बाद लालू को दिल्ली भेजने का फैसला लिया गया।
शनिवार, 23 जनवरी 2021

बिहार : लालू की तबीयत बिगड़ी, एअर एंबुलेंस से जाएंगे दिल्ली
Tags
# झारखण्ड
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें