नेताजी भारत के पराक्रम और प्रेरणा के प्रतीक : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 जनवरी 2021

नेताजी भारत के पराक्रम और प्रेरणा के प्रतीक : मोदी

netaji-our-pride-modi
कोलकाता, 23 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के पराक्रम और प्रेरणा के प्रतीक हैं। श्री मोदी ने नेताजी की 125वीं जयंती के मौके पर यहां विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित ‘पराक्रम दिवस’ के मौके पर आयोजित उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए इस आशय की बात कही। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मां भारती के उस बहादुर बेटे का जन्मदिन है, जिसने स्वतंत्र भारत के सपने को नयी दिशा दी। आज उस महान शख्सियत का जन्म दिन है जिसने सबसे शक्तिशाली शक्ति को इस शब्द के साथ चुनौती दी, “ मैं आज़ादी नहीं मांगूंगा, मैं इसे लेकर रहूंगा।” श्री मोदी ने कहा कि देश ने नेताजी की जयंती के दिन 23 जनवरी को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है ताकि राष्ट्र को नेताजी की अदम्य साहस और निस्वार्थ सेवा का सम्मान करने और याद रखने का मौका मिल सके। प्रधानमंत्री ने इसे अपना सौभाग्य कहा कि वर्ष 2018 में सरकार ने अंडमान द्वीप का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप रखा।

कोई टिप्पणी नहीं: