बिहार : नीतीश त्रिमंडल विस्तार पर नामों की चर्चा तेज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 20 जनवरी 2021

बिहार : नीतीश त्रिमंडल विस्तार पर नामों की चर्चा तेज

nitish-cabinet-extension-prepration
पटना : बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर कुछ दिन पहले खबर आई थी कि मंगलवार यानी 19 जनवरी को मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। लेकिन, नीतीश कुमार खुद मीडिया से कहा कि बहुत जल्द कैबिनेट का विस्तार होगा। नीतीश द्वारा संकेत मिलने के बाद यह कहा जा रहा है कि अब कैबिनेट का विस्तार 26 जनवरी के बाद होगा। 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में नियम के मुताबिक 15 प्रतिशत विधायक मंत्री बन सकते हैं। यानी मुख्यमंत्री सहित 36 मंत्री हो सकते हैं। साफ है कि नीतीश कैबिनेट में फिलहाल 22 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं। वर्तमान में भाजपा के सात, जदयू के चार, हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी के एक-एक मंत्री हैं। फिलहाल चर्चा का विषय यह बना हुआ है कि मंत्रिमंडल विस्तार में कितने नए मंत्री बनेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा कोटे से 10, जदयू कोटे से 9 तथा हम कोटे से 1 लोगों को मंत्री बनाया जा सकता है। जदयू कोटे से जिन नामों की चर्चा हो रही है, उनमें से श्रवण कुमार, महेश्वर हजारी, मदन सहनी, नीरज कुमार, सुमित सिंह, गुप्तेश्वर पांडेय, सुनील कुमार, खालिद अनवर, लेसी सिंह, जयंत राज व सुघांशु शेखर मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। वहीं, भाजपा कोटे से शाहनवाज हुसैन, सम्राट चौधरी, नीरज कुमार बबलू व राणा रणधीर में से कोई एक, संजीव चौरसिया, नितिन नवीन व संजय मयूख में से कोई एक, संजय सिंह, भागीरथी देवी, संजय सरावगी, कृष्ण कुमार ऋषि तथा नीतीश मिश्रा का नाम प्रमुखता चल रहा है। इसके अलावा दोनों पार्टियों से कुछ चौंकाने वाले नाम हो सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: