पटना : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर अब नीतीश सरकार पर विपक्षी दलों के साथ-साथ सहयोगी दल भी सवाल उठाना शुरू कर दिया है। बिहार भाजपा के नेता ने राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर बिहार में योगी मॉडल की मांग करने लगे हैं। दरसअल गत रात राजधानी पटना में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन हेड रूपेश कुमार सिंह की हत्या गोली मारकर कर दि गई है। रूपेश कुमार के बारे में यह बताया जाता है कि उनका संपर्क राज्य के कई राजनेता समय पुलिस अधिकारियों से भी था। अब उनकी हत्या के बाद विपक्षी दल के नेता से लेकर सत्तारूढ़ दल के नेता भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में बिहार भाजपा के नेता ने अपराधियों का एनकाउंटर करने की मांग की है। भाजपा नेता और बिहार सरकार के मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा है कि किसी भी राज्य के लिए लॉ एंड ऑर्डर सरकार की प्राथमिकता होती है। उन्होनें साथ ही कहा कि नीतीश सरकार राज्य में अपराध की घटनाओं को रोकने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं। हालांकि इसके बाबजूद भी घटनाएं घट जा रही हैं। ऐसे में अपराध को रोकने के लिए विशेष व्यवस्था करनी होगी। उन्होंने इसके आगे कहा कि अपराधी अपराध कर कैसे भाग जाते हैं? इस पर विशेष ध्यान देना होगा दरसअल कुछ अधिकारियों की लापरवाही की वजह से घटना होती है। उन्होनें कहा कि बिहार में भी अब योगी मॉडल पर काम करना होगा। इसके साथ ही पटना बांकीपुर सीट से भाजपा विधायक नितिन नवीन भी रूपेश सिंह के परिजनों से मिलने उनके घर गए साथ ही बाहर आते समय उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर अपराधी अपराध करके भाग रहा है तो उसका एनकाउंटर कर देना चाहिए। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई भी अपराधी बेलगाम हो रहा हैं तो उसका एनकाउंटर करने में क्या हर्ज है।
बुधवार, 13 जनवरी 2021

बिहार : बेलगाम अपराध पर नीतीश के मंत्री ने अपनी ही सरकार को घेरा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें