सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 15 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 15 जनवरी

आवास के लिए भटक रहीं है ग्रामीण महिलाए, कलेक्ट्रेट पहुंचकर देंगी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन


sehore news
सीहोर। ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय योजनाओं का प्रचार प्रसार नहीं किया जा रहा है। सहीं जानकारी के अभाव में महिलाओं को अनेक शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना,शौचालय योजना,उज्जवला गैस चुल्हा योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ नहीं दिया जा रहा है। परेशान महिलाएं इंदिरा भील के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर आगामी मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। योजनाओं की पात्र हितग्राही महिलाओं से समाजसेवी श्रीमति भील के द्वारा शुक्रवार को ग्राम शाहपुरा कोडिय़ा, संग्रामपुर, महोडिय़ा की महिलाओं से चर्चा की गई। ग्रामीण भगवती बाई, कृष्णा  बाई,  बाबूलाल,  रानी बाई,  उषा बाई,  राधा  बाई, रावती बाई, फूलकुवंर बाई, प्रेमलता बाई आदि महिलाओं ने कहा की कई बार ग्राम पंचायत कार्यालयों में आवेदन दे दिया है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है वर्षो से कच्चे खपरेल तिरपाल वाली झोपडिय़ों में जीवन यापन कर रहे है इस बाद भी अपात्र घोषित कर दिया है। जबकी पक्के मकान और जमीन जायदाद वाले संपन्न लोगों को आवास स्वीकृत किए जा रहे है। जिस कारण पात्र नागरिकों को हक नहीं मिला पा रहा है। श्रीमति भील ने कहा  की मंगलवार को कलेक्टर को इस मामले में ज्ञापन दिया जाएगा। उक्त गांवों की बालमिकी बस्तियों में रहने वाले बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण भी किया गया। समाजसेवी इंदिरा भील ने बताया की शहरी क्षेत्रों के गरीब बच्चों को अकसर उपहार मिलते हीं रहते है लेकिन गांवों की गरीब बालमिकी बस्तियों तक समाजसेवी कम हीं पहुंचते है यहीं करण है की ग्रामीण बच्चे गमज़् कपडों के अभाव में ठंड सहते रहते है। एैसे में बच्चों को  गर्म कपड़ों उनी स्वटर जरकीन, मखलर, शॉल हाथ पेरों के मौजे, गर्म टोपे आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान आदि शामिल रहे।


कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देकर की कार्रवाहीं की मांग , सफाई कर्मचारियों के साथ किया गया था दुव्र्यवहार, भोपाल नाका क्षेत्र में हटाने गए थे अतिक्रमण


sehore news
सीहेार। अखिल भारतीय बालमिकी महासभा के कार्यक्रताओं के द्वारा शुक्रवार को जिलाध्यक्ष रितेश   चंदेल के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर प्रगति वर्मा को ज्ञापन दिया गया है। अखिल भारतीय बालमिकी महासभा ने भोपाल नाका क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गए सफाई कर्मचारियों के साथ  दुव्र्यवहार करने वाले आरोपियों पर सख्त कार्रवाहीं करने की मांग की गई है। बालमिकी महासभा के जिलाध्यक्ष रितेश चंदेल ने कहा की कर्मचारियों के द्वारा नगर पालिका सीएमओ  कें निर्देशों का पालन किया जा रहा था। सफाई कर्मचारियों के द्वारा नपा आदेश का पालन करना  कत्र्तव्य में शामिल है। सफाई कर्मचारियों के साथ इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त  नहीं किया जाएगा। नगर पालिका प्रशासन इस तरह की कार्रवाहीं के समय कर्मचारियों  को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराए  और संबंधित व्यक्ति पर सख्त कानूनी कार्यवाहीं कराई जाए। ज्ञापन देने वालों में चंदशेखर डागर, नरेंद्र खंगराले, अमन करोशिया, सौरभ भेरवे, अमन चौहान, रूपेश चौहान आदि बालमिकी समाजजन शामिल रहे।


गांव गांव तक जाना है किसानों को बचाना है देश की शान है किसान - राकेश  राय  
17 जनवरी को सीहोर  पहुंचेगी सेवादल कांग्रेस किसान संघर्ष यात्रा
sehore news
सीहोर।
मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवादल प्रदेश सचिव राकेश राय ने कहा की गांव गांव तक जाना है किसानों को बचाना है। देश की शान है किसान। किसानों के सम्मान में आंधी में तुफान में सेवादल कांग्रेस का कार्यकर्ता मैदान में लड़ाई लड़कर मोदी सरकार के द्वारा लागू किए गए तीन कृषि कानून बिलों का पुरजोर विरोध करेगा। सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले ने बताया की अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी कमेटी अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी,राहुल गांधी,राष्ट्रीय कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष लालजी देसाई, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह सेवादल प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह, प्रदेशा सेवादल प्रभारी चंद्रप्रकाश वाजपेय, राष्ट्रीय सचिव की मंशानुरूप केंद्र सरकार के तीन कृषि बिलों के विरोध में देश व्यापी किसान आंदोलन किया जा रहा है। सेवादल कांग्रेस किसान संघर्ष यात्रा 17 जनवरी रविवार को दोपहर 2 बजे तहसील चौराहा स्थित गांधी पार्क पहुंचेगी। सेवादल कांग्रेस किसान संघर्ष यात्रा का नेतृत्व में महिला कांग्रेस सेवादल की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमति राजकुमारी रघुवंशी और अशोक कां्रतिकारी ऑल इंडिया प्रशिक्षक सेवादल कांग्रेस सेवादल कांग्रेस जिला सीहेार के प्रभारी विजय जोहरी के द्वारा किया जा रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बलवीर सिंह तोमर, पूर्व विधायक  रमेश सक्सेना,  शेलेंद्र पटेल, पूर्व जिला कांग्रेस  अध्यक्ष  कैलाश  परमार, पूर्व जिला  पंचायत अध्यक्ष धमेंद्र चौहान,  पूर्व सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष दर्शन सिंह वर्मा के द्वारा सीहेार पहुंच रही सेवादल कांग्रेस किसान संघर्ष यात्रा को सफल बनाने की अपील कांग्रेस के समस्त मोर्चा संगठन और भावपूर्ण आस्थावान कांग्रेस  को मजबूती देने वाले सभी साथियों से की है। अपील करने वालों में प्रमुख रूप से मध्य  प्रदेश यूवक  कांग्रेस  प्रदेश सचिव राजीव गुजाराती, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष  राजकुमार यादव,महिला कांग्रेस जिलासध्यक्ष गुलाब बाई ठाकुर, सेवादल महिला कांग्रेस अध्यक्ष गायत्री वर्मा, सेवादल यूथ कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, ब्लाक सेवादल अध्यक्ष मांगीलाल टिमरई आदि शामिल है।    

कोविड-19 टीकाकरण के लिए की गई है व्यापक तैयारियां, टीकाकरण दलों का प्रशिक्षण पूर्ण, सभी टीकाकरण सत्रों पर पहूंची वैक्सीन

sehore news
प्रारंभ हो रहे प्रथम चरण के कोविड-19 टीकाकरण के लिए व्यापक तैयारियां की गई है। कोविशील्ड वैक्सीन के कुल 1780  डोज  टीकाकरण सत्रों के लिए  जिला वैक्सीन स्टोर से पहुंचा दिए गए है।  जिला चिकित्सालय के लिए 440 डोज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्यामपुर 440 डोज, सिविल अस्पताल आष्टा 440 डोज तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुदनी के लिए 460 डोज पहुंचा दिए गए है। जिला स्तर पर टीकाकरण दलों का प्रशिक्षण पूरा किया जा चुका है। जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कोविड-19 टीकाकरण नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। टीकाकरण प्रथम दिवस सुबह 10.30 बजे से तथा शेष दिवसों में प्रातः 9.00 बजे से प्रारंभ होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि टीकाकरण सत्र पर तैनात टीकाकरण दलों का प्रषिक्षण जिला स्तर से पूरा किया जा चुका है। टीकाकरण दलों को भारत सरकार की गाईड लाईन के अनुसार टीकाकरण किए जाने के लिए विस्तार से प्रषिक्षित किया गया है। जिला स्तर से 4 जोनल ऑफिसर की ड्यूटी लगाई गई है। शहरी क्षेत्र सीहोर के लिए जोनल अधिकारी सिविल सर्जन डॉ.आनंद शर्मा, बुदनी के लिए जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ.जे.डी.कोरी, एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री धीरेन्द्र आर्य तथा सामु.स्वा.केन्द्र श्यामपुर  के लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ..टी.आर.उईके तथा आष्टा के लिए जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे को जोनल अधिकारी बनाया गया है। जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है उनकी टीकाकरण सत्रों पर सूक्ष्म मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी होगी। 15 जनवरी को सभी जोनल अधिकारियों ने शनिवार से प्रारंभ होने वाले कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रभार वाले विकासखण्ड मे बैठक लेकर तैयारियों का जायजा लिया तथा सभी जरूरी दिषा निर्देश विभागीय अमले को दिए। जोनल अधिकारियों का कार्यदायित्व होगा कि सत्र स्थल पर दल निर्धारित समय पर पहुंचे यह सुनिश्चित करना तथा सत्र स्थल पर मास्क, नीला, पीला, लाल पॉली बैग सेनेटाईजर, इंफ्रारेड, थर्मामीटर, एवं एईएफआई किट की उपलब्धता सुनिष्चित करना। सत्र स्थल पर कम्युनिकेशन कार्ययोजना को मूर्तरूप् दिया जाना। 

रबि विपणन तैयारी के संबंध में बैठक सम्पन्न

sehore news
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की अध्यक्षता में रबि विपणन वर्ष 2021-22 की तैयारी के लिए विभागीय अधिकारियों, वेयरहाउस संचालकों एवं परिवहनकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित समस्त वेयरहाउस संचालकों को वेयरहाउस में विगत वर्षों का संग्रहित खाद्यान्न के निस्तारण हेतु एफसीआई से संपर्क कर रैंक प्वाईंट से उठाव कराने के निर्देश दिए गए। निर्माणाधीन नवीन वेयरहाउस संचालकों को 28 फरवरी 2021 तक निर्माण कार्य आवश्यक अनुज्ञप्तियां प्राप्त करने एवं सभी वेयरहाउसों में बेवरेज लगाने आवागमन हेतु शुगम रोड निर्माण तथा वेयरहाउस पर कम से कम 50-60 ट्रैक्टर ट्राली रखे जाने हेतु पर्याप्त स्थान, पेयजल, कृषको को बैठने हेतु छायादार स्थान एवं समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश दिए। परिवहनकर्ताओं को उपार्जन के दौरान उपार्जित स्कंध के तत्काल परिवहन किए जाने हेतु पर्याप्त ट्रक/ हम्मलों की व्यवस्था बनाए रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया।

दुकान आवंटन हेतु ऑनलाईन आवेदन 25 जनवरी तक

राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा विभाग की वेव साईट http//www.food.gov.in  पर दुकान आवंटन हेतु आनलाईन आवेदन करने के तिथि 25 जनवरी 2021 तक उचित मूल्य दुकान आवंटन हेतु आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। दुकानों हेतु मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 10 की उपधारा (01) के अन्तर्गत वर्गीकृत उपभोक्ता सोसायटी, विपणन सोसायटी, उत्पादक सोसायटी, संसाधन सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी, महिला स्व सहायता समूह, सयुक्त वन प्रबंधन समिति इन संस्थाओं से अनुविभाग सीहोर में लोधीपुरा, सुआचखेडी, अरनियासुल्तानपुरा, पीलूखेडी, बमूलिया दोराहा, दौलतपुरा, जमोनियाखुर्द, छापरी दोराहा, सरखेडा, कादमपुर, गुलखेडी, मगरखेडा, करंजखेडा, देवली, संग्रामपुर, सेमलीकला, लसूडियाधाकड, आमला, मुल्लानी, सेवनिया, बिजौरा, शेखपुरा, नोनीखेडी गोसाई, अल्हादाखेडी, टिटोरा, हीरापुर, खेडली, कुलांसखुर्द, खारी, मुंगावली दोराहा, छतरपुरा, बर्री, बनखेडा, सोनकच्छ, पानबिहार, कचनारिया, कपूरी, पचपीपलिया,  चितोडिया लाखा, गुडभेला, कराडियाभील, छापरीकला, रायुपरयाखेडा, लसुडिया परिहार, पडली एवं बडनगर के लिए पात्र संस्थाएं ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

कोविड-19 टीकाकरण के लिए की गई है व्यापक तैयारियां
  • टीकाकरण दलों का प्रशिक्षण पूर्ण, सभी टीकाकरण सत्रों पर पहूंची वैक्सीन
  • जिला स्तर पर बनाया कोविड-19 टीकाकरण नियंत्रण कक्ष, दूरभाष नंबर जारी
sehore news
16 जनवरी से प्रारंभ हो रहे प्रथम चरण के कोविड-19 टीकाकरण के लिए व्यापक तैयारियां की गई है। कोविशील्ड वैक्सीन के कुल 1780  डोज  टीकाकरण सत्रों के लिए  जिला वैक्सीन स्टोर से पहुंचा दिए गए है।  जिला चिकित्सालय के लिए 440 डोज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्यामपुर 440 डोज, सिविल अस्पताल आष्टा 440 डोज तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुदनी के लिए 460 डोज पहुंचा दिए गए है। जिला स्तर पर टीकाकरण दलों का प्रशिक्षण पूरा किया जा चुका है। जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में कोविड-19 टीकाकरण नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। टीकाकरण प्रथम दिवस सुबह 10.30 बजे से तथा शेष दिवसों में प्रातः 9.00 बजे से प्रारंभ होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि टीकाकरण सत्र पर तैनात टीकाकरण दलों का प्रषिक्षण जिला स्तर से पूरा किया जा चुका है। टीकाकरण दलों को भारत सरकार की गाईड लाईन के अनुसार टीकाकरण किए जाने के लिए विस्तार से प्रषिक्षित किया गया है। जिला स्तर से 4 जोनल ऑफिसर की ड्यूटी लगाई गई है। शहरी क्षेत्र सीहोर के लिए जोनल अधिकारी सिविल सर्जन डॉ.आनंद शर्मा, बुदनी के लिए जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ.जे.डी.कोरी, एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री धीरेन्द्र आर्य तथा सामु.स्वा.केन्द्र श्यामपुर  के लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ..टी.आर.उईके तथा आष्टा के लिए जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे को जोनल अधिकारी बनाया गया है। जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है उनकी टीकाकरण सत्रों पर सूक्ष्म मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी होगी। 15 जनवरी को सभी जोनल अधिकारियों ने शनिवार से प्रारंभ होने वाले कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रभार वाले विकासखण्ड मे बैठक लेकर तैयारियों का जायजा लिया तथा सभी जरूरी दिषा निर्देश विभागीय अमले को दिए। जोनल अधिकारियों का कार्यदायित्व होगा कि सत्र स्थल पर दल निर्धारित समय पर पहुंचे यह सुनिश्चित करना तथा सत्र स्थल पर मास्क, नीला, पीला, लाल पॉली बैग सेनेटाईजर, इंफ्रारेड, थर्मामीटर, एवं एईएफआई किट की उपलब्धता सुनिष्चित करना। सत्र स्थल पर कम्युनिकेशन कार्ययोजना को मूर्तरूप् दिया जाना। सत्र आयोजन के दौरान आवंटित संस्थाओं पर सत्र मॉनीटरिंग चेकलिस्ट अनुसार निरीक्षण करना, सत्र संचालन के दिन वैक्सीन कैरियर के टेम्प्रेचर की मॉनीटरिंग करना। समय-समय पर  जिला स्तरीय कोविड-19 नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 07562-227022 को जानकारियों से अवगत कराना तथा राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराया जाना। ए.ई.एफ.आई.होने की स्थिति में सत्र स्थल पर पहुंचकर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्दश भी जोनल अधिकारियों को दिए गए है। 

03 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 71 है

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 03 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर के शुगर फेक्ट्री चौराहा निवारी 01 व्यक्ति तथा इछावर अंतर्गत धामंदा एवं स्थानीय वर्मा चौक निवारी 1-1 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई हे । जिले में एक्टिव/संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 71 है। कुल 02 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है कुल रिकवर की संख्या 2642 है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 403 सैम्पल लिए गए है । सीहोर शहरी क्षेत्र से 25 सैम्पल लिए गए, नसरूल्लागंज 72, आष्टा से 68, इछावर से 62, श्यामपुर से 138,  बुदनी से 38 सैम्पल लिए गए है । आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2761 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2642 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 71 है। आज 403 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 62518 हैं जिनमें से 58587  सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 400 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1102 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु  www.esanjeevaniopd.in  पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्टेट कार्यालय में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति या उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है ।

रोजगार पखवाडे का आयोजन

आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र सीहोर में 13 जनवरी से 19 जनवरी 2021 तक रोजगार पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे बेरोजगार युवक युवतियों के इंटरव्यू के लिए लगभग 19 कंपनियों ने भाग लिया। आज दिनांक 15 जनवरी 2021 को 43 बेरोजगार युवकों ने भाग लिया जिसमे 12 बेरोजगारो का सेलेक्शन प्राथमिक रूप से Pattm Bhopal,  Magnum Group, Welspum Gujarat, ITF Karur, Fusion Microfinance, Sai Associate आदि कंपनियों में किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: