सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 31 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 31 जनवरी 2021

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 31 जनवरी

बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा वित्तीय साक्षरता एवं साख समावेश हेतु कैंप का आयोजन


sehore news
सीहोर, ग्राम मोगराराम तहसील सीहोर के शासकीय हायर सेकेंडरी विध्यालय प्रांगण में वित्तीय साक्षरता एवं साख समावेश हेतु कैंप का आयोजन किया गया। भारतीय रिज़र्व बैंक भोपाल के सहा. महा प्रबंधक श्रीमती माला शर्मा , बैंक ऑफ़ इंडिया , सीहोर जिले के लीड बैंक मैनेजर श्री एच आर झाँवरे  एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य के आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना से किया गया।  अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत के पश्चात् कार्यक्रम बैंक ऑफ़ इंडिया के वित्तीय साक्षरता एवं ऋण सलाहकार श्री आर. के. रामचंदानी द्वारा भारत में एक सदी पूर्व बैंक संरचना के प्रारम्भ से वर्तमान परिवेक्ष्य में आये अभूतपूर्व परिवर्तन तथा सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ के क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी दी गई ।  विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 100 छात्र एवं छात्राओ सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं स्टाफ को कोरोना काल मे सरकारी निर्देशानुसार मास्क प्रदान किये गए तथा सभी का   सैनीटाईजेशन किया गया।  नियमानुसार बैठक में दूरी रखी गयी।  तत्पश्चात  श्री एच आर झाँवरे द्वारा सीहोर जिले में चल रही विभिन्न कल्याणकारी एवं बैंकिंग कार्यकलापो व शासकीय योजनाओ तथा सहयोग की जानकारी दी गई।  श्रीमती माला शर्मा द्वारा पिछले दो दशक में भारत मे बैंकों के विस्तार, संरचना, जन उपयोगी योजनाएं, वित्तीय साक्षरता, समावेश, औद्योगिकीकरण, कृषि, हरित क्रांति, इंफ्रास्ट्रक्चर, बैंको में आयी टेक्नोलॉजी के बारे में विस्तार से बताया। तत्पश्चात उपस्थित विद्यार्थीयों से Quiz प्रतियोगिता का संचालन किया। पूर्व में जितनी जानकारी उपरोक्त वक्ताओं द्वारा दी गयी थी उन्ही प्रश्नों के उत्तर पूछे गये तथा पारितोष प्रदान किया गया।  बैंक ऑफ़ इंडिया RSETI सीहोर के प्रशिक्षक श्री विवेक दिलवारिया द्वारा जिले के निःशुल्क प्रशिक्षण तथा तकनीकी ज्ञान संस्था द्वारा प्रदाय करने बावत जानकारी दी।  अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा महत्वपूर्ण ज्ञान हेतु विद्यालय एवं ग्राम को चुना जाना जहाँ छात्र , छात्राएं जो देश के भविष्य की युवा पीड़ी तथा रीढ़ है। आगन्तुकों को धन्यवाद कर सभा का समाप्त किया गया। 

राष्ट्रीय  मानव अधिकार मंच के काजी अली प्रदेश सचिव नियुक्ति


सीहोर। राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच के प्रदेशाध्यक्ष नौशाद खान ने राष्ट्रीय संरक्षण दिलीप राजपाल राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल निहोरा के निर्देश पर डोडी घाटी आष्टा निवासी काजी जाहिद अली को मंच का प्रदेश  सचिव नियुक्त किया है। नियुक्ति पर कुतुबुद्दीन शेख, आमिल मौलाना खान, आफताब अली, शैली छाबड़  आदि ने मंच के प्रदेशाध्यक्ष श्री खान का आभार किया है।


नुक्कड़ सभाओं से किसानों को जागरूक कर रहा है अखिल भारतीय किसान सभा संगठन

किसानों के विरुद्ध फैसले लेने से बाज नहीं आ रहीं है केंंद सरकार, जुमले ओर झॉसों से नहीं चल सकती है देश में कोई सरकार -  बैरागी  

sehore news
सीहोर। किसानों की आय दोगुनी करने के मुद्दे पर बनी मोदी सरकार किसानों के विरुद्ध फैसले लेने से  बाज नहीं आ रही है। खाद की सब्सिडी खत्म करने की एक साजिश और केंद्र सरकार की रच रही है।  डायरेक्ट किसानों के खातों में सब्सिडी डालने की बात भी झूठ साविबत हो रहीं है। सरकार के द्वारा किसानों को गुमराह किया जा रहा है उक्त बात विभिन्न गांवों में जारी नुक्कड़ सभाओं के दौरान किसानों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के प्रांतीय महासचिव प्रहलाद दास बैरागी ने कहीं। उन्होने कहा की जिस तरह से गैस की सब्सिडी खत्म की गई है उसी तरह से खाद एवं बिजली की सब्सिडी खत्म करके पूरी कृषक एवं कृषि व्यवस्था को खत्म करने की तैयारी केंद्र सरकार के द्वारा कर ली गई है। कंपनी राज को बढ़ावा देने की दिशा में कदम बढ़ाया जा रहा  है। एक बात तो यहां सिद्ध हो गई कि यह सरकार किसानों की नहीं बड़े-बड़े उद्योगपति घरानों की सरकार है। किसान नेता बैरागी ने कहा की कृषि कानूनों के खिलाफ जो किसान संगठनों का धरना प्रदर्शन कर रहे है। साजिश के तहत उन्हे खत्म किया जा रहा है। सरकारी षड्यंत्र हाल ही में उजागर हुआ है। मोदी सरकार कारपोरेट के दबाव में काम कर रहीं है। अन्नदाता के खिलाफ सरकार फैसले ले रहीं है। एक और बिजली कानून सरकार लेकर आ रही है जिससे किसानों को एक कनेक्शन के लगभग 67000 रूपये देने होंगे बाद में कितनी सब्सिडी किसानों के खाते में आएगी वह गैस की सब्सिडी से समझ सकते हैं।

आंदोलन किसान एवं देश की दिशा बदलने का करेगा  काम : मेवाड़ा

अखिल भारतीय किसान सभा जिलाध्यक्ष भानू प्रताप मेवाड़ा ने कहा की किसानों को छोड़कर यदि कारपोरेट के हित में कानून संसद में बनते रहे तो यह जन आंदोलन आने वाले दिनों में किसान एवं देश की दिशा बदलने का काम करेगा। मध्य प्रदेश के किसानों की बात करें तो 2018 एवं 2019 का बीमा ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर दिया गया है। सीहोर जिले की बात करें तो सिर्फ नसरुल्लागंज एवं बुधनी तहसील में बीमाधन लाभ दिया गया है।ं  सोयाबीन में जो नुकसान हुआ उसके मुआवजे में तीन किस्त डालने की कह कर मात्र 1 किस्त किसानों के खाते में डाली गई है। बाकी पैसा देने की अभी कोई सरकारी मंशा दिखाई नहीं दे रही है।  जहां तक सरकार के सरकारी विभागों के किसानों से लेने वाले कर्जा की बात है या बिजली विभाग के बिजली बिलों  की बात है उन्हें सरकार ने फ्री हैंड दे दिया है वह किसानों पर कुर्की कार्रवाहीं कर रहे हैं। मेवाड़ा ने कहा की कृषि विरोधी एवं किसान विरोधी फैसले आने वाले दिनों में केंद्र एवं राज्य सरकारों की गले की फांस बन जाएंगे।


पल्स पोलियो अभियान की रजत जयंती अवसर पर कलेक्टर ने दो बूंद जिंदगी की पिलाकर की अभियान की शुरूआत

25 वर्ष पूर्व  पोलियो की पहली खुराक पीने वाले दो युवाओं को किया गया सम्मानित

sehore news
पल्स पोलियो अभियान के आज 25 वर्ष पूरे होने पर जिला चिकित्‍सालय स्थित मातृ शिशु स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में आयोजित रजत जयंती पल्स पोलियो कार्यक्रम के अवसर पर जिला कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने दो बूंद जिंदगी की पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत की। 25 वर्ष पूर्व पल्‍स पोलियों अभियान के प्रारंभ होने के समय  पोलियो की प्रथम खुराक पीने का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सीहोर मंडी निवासी श्री रूपेश कुमार पिता प्रहलाद सिंह एवं एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र की प्रशिक्षु छात्रा कुमारी निकिता नकवाल को पल्‍स पोलियो की रजत जयंती के अवसर पर कलेक्टर द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया, डीआईओ डॉ.एमके चंदेल, शहरी टीकाकरण अधिकारी डॉ.नीरा श्रीवास्तव, आरएमओ डॉ.सुधीर श्रीवास्तव, अस्पताल प्रंबधक श्रीमती संजूलता भार्गव सहित विभाग के अन्य आला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान अभियान के अंतर्गत 31 जनवरी को पोलियो बूथ पर तथा 1 एवं 2 फरवरी 2021  को पोलियो खुराक से छूटे बच्चों को घर-घर पहुंचकर दो बूंद जिंदगी की पिलाई जाएगी। शून्य से 5 वर्ष तक के करीब 2 लाख 958 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। डॉ. डेहरिया ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए कलेक्टर महोदय के दिशा निर्देशन में सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर  व्यापक तैयारियां की गई है। अभियान के लिए 1605 बूथ बनाए गए है जिसमें बी टाईप 1466 तथा सी टाईप बूथ 139 बनाए जा रहे है। 34 मोबाईल टीमें अभियान की सफलता के लिए लगाई गई है। 47 ट्राजिट दल बनाए गए है। 3154 वैक्सीनेटर तथा 191 सुपरवाईजर्स की ड्यूटी लगाई गई है। आष्टा ब्लॅाक मे 54 हजार 938 बच्चे, बुदनी में 22 हजार 497, इछावर में 22 हजार 968, नसरूल्लागंज में 31 हजार 602, श्यामपुर विकासखण्ड में 48 हजार 772 तथा सीहोर शहरी क्षेत्र में 20 हजार 181 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की ड्यूटी समस्त विकासखण्ड स्तर पर मॉनीटरिंग के लिए लगाई गई है। 

02 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 20 है


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 02 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर से 1 तथा बुदनी के शाहपुर से 1  व्‍यक्ति की  जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई हे । जिले में एक्टिव/संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 20 है। कुल रिकवर की संख्या 2725  है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 231 सैम्पल लिए गए है । सीहोर शहरी क्षेत्र से 8 सैम्पल लिए गए,  नसरूल्लागंज 50, आष्टा से 63, इछावर से 16 , श्यामपुर से 62,  बुदनी से 32 सैम्पल लिए गए है । आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2793 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2725 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 20 है। आज 231 सैंपल जांच हेतु लिए गए। आज 303 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। आज पॉजिटिव मिले नये कन्टेनमेंट झोन सहित समस्त कन्टेनमेंट एवं बफर जोन मे स्वास्थ्य दलों द्वारा स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है वहीं पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्ये कन्टेनमेंट जोन मे सर्वे के लिए जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-07562 226470 है एवं 1075 नंबर पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती हैं। जिला स्तर पर मोबाइल नंबर 9425400273, 9425400453, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होन कारोन्टाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हल्पलाईन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। होम कारान्टाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकॉलोजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है।  


दसवीं और बारहवीं के परीक्षा कार्यक्रम घोषित


माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने वर्ष 2021 के दसवीं, बारहवीं, शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा और डी.पी.एस.ई. की परीक्षा के कार्यक्रम घोषित किये हैं। दसवीं की परीक्षा 30 अप्रैल से 15 मई तक और बारहवीं की परीक्षा एक मई से 18 मई तक आयोजित की जाएगी। इसी तरह शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) और डी.पी.एस.ई. परीक्षा (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) 30 अप्रैल से 11 मई तक आयोजित की जाएगी। ये सभी परीक्षाएँ प्रातः 8 बजे से 11 बजे के बीच सम्पन्न होंगी।  परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों को प्रातः 7:30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में प्रातः 7:45 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट के पूर्व छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 5 मिनट पूर्व प्रश्न पत्र दिए जाएंगे। हायर सेकेंडरी परीक्षा में केवल वाणिज्य संकाय के विषयों तथा हाई स्कूल परीक्षा में प्रायोगिक विषयों को छोड़कर शेष विषयों में नियमित एवं स्वाध्याय छात्रों के लिए प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा, किंतु नियमित छात्रों को 100 अंक के प्राप्तांक का 80% अधिभार एवं स्वाध्यायी छात्रों को 100 अंकों के प्राप्तांक अंकसूची में प्रदर्शित किए जाएंगे। नियमित, स्वाध्यायी, दृष्टिहीन, मूक-बधिर दिव्यांग परीक्षार्थियों की परीक्षाएं सामान्य रूप से एक ही दिन एवं समय में संपन्न होंगी। परीक्षा काल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक या स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षाएं यथावत कार्यक्रम अनुसार ही संपन्न होंगी। परीक्षा का कार्यक्रम मण्डल की वेबसाईट www.mpbse.nic.in पर उपलब्ध है। 


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोविड वुमन वॉरियर नाजिरा खान को दी बधाई

राष्ट्रीय महिला आयोग 31 जनवरी को करेगा पुरस्कृत  , श्योपुर जिले में आँगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं नाजिरा खान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्योपुर जिले की आँगनवाड़ी कार्यकर्ता नाजिरा खान को राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा कोविड वुमन वॉरियर पुरस्कार के लिए नामित किए जाने पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के सभी लोगों के लिए नाजिरा खान एक मिसाल बनी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोविड काल में सेवा के लिए प्रदेश की 8 करोड़ जनता की तरफ से उन्हें धन्यवाद दिया है। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी 31 जनवरी को दिल्ली में राष्ट्रीय महिला आयोग के 29वें स्थापना दिवस पर नाजिरा खान को कोविड वुमन वॉरियर पुरस्कार से सम्मानित करेंगी। नाजिरा खान श्योपुर जिले के हीरा गाँव की आँगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं। नाजिरा ने कोरोना काल में ड्यूटी करने के लिए परिवार का विरोध झेला। लॉकडाउन की घोषणा के समय नाजिरा खान स्वयं डेंगू का इलाज करा रही थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के दौरान उन्होंने कई प्रवासी परिवारों को सरकार की गाईडलाइन के अनुसार क्वारेंटाइन करवाकर उचित इलाज और सहायता पहुँचाई।


पंजीकृत वास्तुविद 300 वर्ग मीटर तक के भू-खण्डों पर जारी कर सकेंगे भवन अनुज्ञा


राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश भूमि विकास नियम-2012 के नियम 6 के उप-नियम (3) में संशोधन किया गया है। अब पंजीकृत वास्तुविद/स्ट्रक्चरल इंजीनियर को संचालक नगर तथा ग्राम निवेश के अनुमोदन के बाद 300 वर्ग मीटर तक के क्षेत्रफल के भू-खण्डों पर भवन अनुज्ञा जारी करने के लिये प्राधिकृत किया जा सकेगा। ऐसे कॉलोनाइजर, जो भू-खण्ड/भवन विक्रय करते हैं, को ऐसी अनुज्ञा जारी नहीं की जा सकती। सक्षम प्राधिकारी भवन अनुज्ञा जारी करने की शक्ति किसी भी ऐसे वास्तुविद/स्ट्रक्चरल इंजीनियर को नहीं देगा, जो 10 वर्ष का अनुभव नहीं रखते हों तथा अन्य निर्धारित मापदण्डों का पालन नहीं करते हों। आयुक्त नगर नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज श्रीवास्तव द्वारा इस संबंध में यथोचित कार्यवाही के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये हैं।


वृद्धा की भूमि पर गांव के दबंग ने किया जबरन कब्जा, कलेक्ट्रेट पहुंचकर की शिकायत,प्रशासन से कार्रवाहीं की मांग


sehore news
सीहोर। इछावर तहसील के ग्राम बरखेड़ा कुर्मी में वृद्धा की भूमि पर गांव के दबंग के द्वारा जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया है। अतिक्रमणकर्ता ने वृद्धा की एकलौती बेटी के साथ भी दुव्र्यवहार किया है। जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचकर वृद्धा ने शिकायत कर जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। इछावर थाने में भी आवेदन दिया है लेकिन अबतक अतिक्रमणकर्ता पर कोई ठोस कार्रवाहीं नहीं की गई है। शिकायती पत्र में वृद्धा सोना बाई पत्नि स्वर्गीय आत्माराम मालवीय ने बताया की पुत्र नहीं है एकलोती बेटी है उसकी भी शादी हो चुकी है पति के नाम पर गांव में जमीन है इस जमीन पर जबरन गांव के दंबग गौरेलाल पुत्र रामनारायण राठौर ने कब्जा जमा लिया है। जमीन से सबंधित सभी सरकारी दस्तावेज वृद्धा के पास मौजूद है लेकिन गौरेलाल डरा धमका कर जमीन हड़पना चाहता है। बीेते दिनों ससूराल से बेटी पहुंची को गौरेलाल ने उसके साथ भी दुव्र्यवहार कर जान से मारने की धमकी दी। गांव के अनेक लोगों ने गौरेलाल को समझाया है पर वह किसी की भी सुनने को तैयार नहीं है। पुलिस भी उस  पर कोई कार्रवाहीं नहीं कर रहीं है। जिस से वह बैखौफ होकर मारपीट कर सकता है। इछावर तहसील में भी आवेदन दिया है इस के बाद भी गौरेलाल लगातार परेशान कर रहा है।

श्रीराम  मंदिर निर्माण के लिए सोनी परिवार ने दो लाख, पचपन हजार पांच सौ पचपन रूपए का किया समर्पण

sehore news
सीहोर। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए रविवार को प्रतिष्ठित सोने चांदी के व्यापारी समाजसेवी ब्रजमोहन देवीप्रसाद सरार्फ ा दीपक सोनी परिवार के द्वारा 255555,दो लाख पचपन हजार पांच सौ पचपन रूपए की निधि समर्पण की गई। समर्पण राशि का चैक मध्य भारत एवं छत्तीसगढ़ क्षेत्र संगठन मंत्री दिनेश उपाध्याय,प्रांत सह मंत्री गोपाल सोनी,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अजीत शुक्ला विभाग मंत्री कपिल शर्मा,विहिप जिला अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा को प्रदान किया। शुभावसर पर जिला उपाध्यक्ष जगदीश कुशवाह जिला मंत्री राकेश कुमार विश्वकर्मा जिला संयोजक विवेक राठौर जिला अभियान प्रमुख मोहित राम पाठक जिला सह मंत्री कमलेश कुंदा नगर अध्यक्ष आलेख राज राठौड़ नगर मंत्री यज्ञश सेव नगर संयोजक आशीष कुशवाह उपस्थित रहे।  

कोई टिप्पणी नहीं: