नववर्ष पर निफ्टी हुआ 14 हजारी, सेंसेक्स 48 हजार के करीब - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 1 जनवरी 2021

नववर्ष पर निफ्टी हुआ 14 हजारी, सेंसेक्स 48 हजार के करीब

sensex-cross-48-thousand
मुंबई 01 जनवरी, कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जारी प्रगति के बीच घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार आठवें दिन मजबूती रही और बीएसई के सेंसेक्स तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने नये शिखर पर पहुँचकर नववर्ष का स्वागत किया। सेंसेक्स में लगातार आठवें दिन तेजी रही और यह 117.65 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की छलाँग लगाकर 47,868.98 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 36.75 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,018.50 अंक के ऐतिहासिक स्तर पर पहुँच गया। निफ्टी पहली बार 14 हजार अंक के पार बंद हुआ है। गुरुवार की 0.20 अंक की मामूली गिरावट को छोड़कर पिछले आठ में से शेष सात कारोबारी दिवस यह भी हरे निशान में बंद हुआ है। मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने ज्यादा विश्वास दिखाया। बीएसई का मिडकैप 1.24 प्रतिशत चढ़कर 18,164.48 अंक पर और स्मॉलकैप 0.90 प्रतिशत की बढ़त में 18,261.03 अंक पर बंद हुआ। देश में कोविड-19 टीकाकरण का ड्राइ रन शुरू होने की घोषणा से निवेशक अर्थव्यवस्था के जल्द पटरी पर लौटने को लेकर आशांवित हैं। इससे बाजार में निवेश धारणा मजबूत बनी हुई है। सेंसेक्स की कंपनियों में आज आईटीसी और टीसीएस के शेयर दो फीसदी से अधिक चढ़े। महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल और बजाज ऑटो में एक से पौने दो प्रतिशत की तक की मजबूती देखी गई। आईसीआईसीआई बैंक में सवा फीसदी और एचडीएफसी बैंक पौने फीसदी की गिरावट रही। नये साल की छुट्टियों के कारण अधिकतर विदेशी शेयर बाजार बंद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: