पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 97 वीं जयंती राजकीय समारोह के तहत मनाई जा रही है। इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनको पुष्पांजलि अर्पित किया है। इस अवसर पर बिहार के तमाम राजनीतिक दलों द्वारा उनकी जयंती मनाई जा रही है। वहीं पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद बिहार की जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एक बार फिर सोशल मीडिया के उपयोग पर जमकर बरसा है। नीतीश कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर सबसे अधिक लोग एंटी सोशल काम कर रहे हैं। लोगों के बारे में गलत बात लिखी जा रही है। इससे समाज का माहौल खराब हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के उपरांत भी ज्यादातर पढ़ने लिखने वाले लड़के लड़कियां मोबाइल में लगे रहते हैं। ऐसे लोग बिहार के बारे में क्या कुछ जान पाएंगे। इससे पहले बिहार की क्या स्थिति थी उन्हें कहां से मालूम पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले बिहार में लोग शाम में घर से निकलने में डरते थे। मालूम हो कि इससे पहले नीतीश सरकार द्वारा सोशल मीडिया पर सरकारी पदाधिकारियों, मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और सरकार के किसी भी विभाग के प्रमुख के खिलाफ सोशल मीडिया और इंटरनेट पर आपत्तिजनक, मानहानि करने वाले या गलत और भ्रामक टिप्पणी करने वालों की पहचान करने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए अपराध शाखा को सूचित करने का अनुरोध किया है।फ़ाइल फोटो
रविवार, 24 जनवरी 2021

बिहार : सोशल मीडिया पर कर रहे लोग एंटी सोशल काम : नीतीश
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें