तेलुगु फिल्मनिर्माता दोरास्वामी राजू का निधन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 जनवरी 2021

तेलुगु फिल्मनिर्माता दोरास्वामी राजू का निधन

telgu-film-producer-doraswami-raju-died
हैदराबाद, 18 जनवरी, दिग्गज तेलुगु फिल्म निर्माता वी दोरास्वामी राजू का दिल का दौरा पड़ने से सोमवार को यहां एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में निधन हो गया। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि 74 वर्षीय राजू को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से 16 जनवरी को अस्पताल में भर्ती किया गया था और सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर उनका निधन हो गया। ‘अन्नामय्या’, ‘प्रेसिडेंट गारी पेल्लम’, ‘किरायी दादा’, ‘सीतारमैय्या गारी मनावारालू’ जैसी कई सफल फिल्मों का निर्माण करनेवाले राजू फिल्म वितरक भी थे। ‘अन्नामय्या’ फिल्म विख्यात संत और संगीतकार तल्लापका अन्नामाचार्य के जीवन पर है और इसे तेलुगु सिनेमा के यादगार फिल्मों में से एक माना जाता है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, दिग्गज निर्देशक के राघवेंद्र राव, अभिनेता जूनियर एनटीआर समेत अन्य ने राजू के निधन पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजू ने फिल्मनिर्माता और फिल्म वितरक के तौर पर फिल्म उद्योग के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: