किसानों का गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड का ऐलान गलत नहीं : राहुल गाँधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

किसानों का गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड का ऐलान गलत नहीं : राहुल गाँधी

tractor-parade-right-dissision-rahul-gandhi
नयी दिल्ली 15 जनवरी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि दिल्ली की सीमाओं पर कृषि विरोधी तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसान हक की लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन उनकी बात नहीं सुनी जा रही है इसलिए किसानों का 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालने का उनका ऐलान गलत नहीं है। श्री गांधी ने किसानों के समर्थन में कांग्रेस के ‘किसान अधिकार दिवस’ मनाने के कार्यक्रम के दौरान यहां जंतर मंतर पर आयोजित धरने में शामिल होने के बाद पत्रकारों के सवाल पर कहा की अगर किसान 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं तो इसमें कुछ भी अनुचित नहीं है। उन्होंने कहा कि आंदोलन कर रहे सौ से ज्यादा किसानों की अब तक मृत्यु हो चुकी है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको श्रद्धांजलि देते हुए एक ट्वीट तक नहीं किया। सरकार वार्ता के दौर आयोजित कर किसान को थकाने का प्रयास कर रही है और किसान समझ गए हैं कि सरकार उनकी समस्या को सुलझाना नहीं चाहती है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार ने तीनो कृषि कानूनों के जरिए अपने चंद उद्योगपति मित्रों का हित साधने का प्रयास किया है इसलिए इस कानून को संसद में पारित कराते समय कोई चर्चा नहीं करवाई गई और इन क़ानूनों को मनमाने तरीके से पारित करवा दिया गया। श्री गांधी ने कहा कि किसान पीछे हटने वाले नहीं है इसलिए श्री मोदी को और उनके मंत्रियों को किसान की ताकत को समझना होगा और इन तीनों कानूनों को वापस लेना होगा। ये तीनों कानून देश के किसानों पर आक्रमण है और इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: