नई दिल्ली ( अशोक कुमार निर्भय)। देश और दुनिया मे कोरोना ने बहुत कहर ढाया जिसके कारण कई लोगो को जान से हाथ धोना पड़ा तो कई लोग सड़क पर आ गये गरीबों की रोजी रोटी छीन गई ऐसे में कई समाजसेवी लोग ओर संस्थाओ ने उन्हें मदद पहुंचाई ऐसी ही एक प्रमुख समाजसेवी संस्था मीनाक्षी परिवार ट्रस्ट है जो वर्षो से गरीबो ,बच्चो,महिलाओं और असहाय लोगो व किन्नरों के उत्थान और विकास के लिये काम करती आ रही है। मीनाक्षी परिवार ट्रस्ट कोरोना काल में मार्च में लगे लॉकडाउन से लेकर अब अनलॉक होने मदद करने का हर संभव प्रयास कर रही है। मीनाक्षी परिवार ट्रस्ट (रजि.) की अध्यक्षा मीनाक्षी मल्होत्रा ने कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित किन्नरों को भी हर संभव मदद पहुंचाई खाने की सामग्री हो राशन हो अथवा आर्थिक मदद हो, वो सभी इनके बीच पहुँचकर इन्हें देती रही है। एन जी ओ संचालिका मीनाक्षी मल्होत्रा ने बताया कि कोरोना काल के दौरान किन्नरों के ऊपर किसी ने ध्यान नहीं दिया। जबकि सबसे ज्यादा उन्हें ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अन्य कई दूर दराज के राज्यों से किन्नर दिल्ली में रोजी रोटी मांगकर अपना पेट भरते है। जो समाज मे आज भी अलग धलग है। आम लोगो से बिल्कुल अलग ज़िन्दगी जीते है। समाज की हीन भावना तिरस्कार सहते रहते है। ऐसे में कोरोना ने इनकी ज़िन्दगी में काफी परेशानी पैदा कर दी है। इनकी परेशानियों को देखते हुए हम अपने ट्रस्ट के माध्यम से इनकी हर संभव कोशिश कर रहे है ताकि यह समाज की मुख्य धारा में जुड़ सके। हम लोग जो पड़े लिखे किन्नर है उन्हें कंपनियों में काम के लिये भी प्रेरित करते हैं। जो शिक्षित नही है उन्हें शिक्षित करने की कोशिश भी करते है। इस कार्य में सहयोग के लिए स्नेहा गांधी और उनके टीम के कई लोग व अन्य समाज सेवी भी आगे आ रहे है। अब नववर्ष 2021 के आगमन पर मीनाक्षी मल्होत्रा ने सुलतान पूरी एच - ब्लॉक स्थित किन्नरों को भी इस मुहिम के तहत मुलाकात कर अपने मीनाक्षी परिवार में आने के लिए उत्साहित किया और आर्थिक मदद भी पहुंचायी। जिससे उन्हें अहसास हो कि वह अकेले नही है। वह भी समाज मे अहम है ओर उनकी भी देश की प्रगति में भागीदारी है।
गुरुवार, 7 जनवरी 2021
नववर्ष में एनजीओ मीनाक्षी परिवार की एक शाम किन्नरों के नाम
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें